रेलवे इंजीनियर कैसे बनते है (Railway engineer kaise bane) कैसे बनते है, बनने के लिए क्या करे (How to become railway engineer in hindi) रेलवे अभियंता कैसे बने, पूरी जानकारी हिंदी में।
रेलवे में इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become railway engineer in hindi)
वर्तमान समय में सबसे अधिक नौकरी देने वाला क्षेत्र याने की रेलवे क्षेत्र (Railway department) ही है। हर साल कई हजारो बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दी जाती है। अलग अलग शैक्षणिक योग्यता (Educational eligibility) के आधार पर अलग अलग पदों पर नौकरी दी जाती है। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही एक रेलवे नौकरी (Railway job) के बारे में बात करने वाले है, जिसमें आपको अच्छी सैलरी इसके अलावा कई सुविधाए और मान सन्मान भी मिल सकता है।
दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे.. रेलवे इंजीनियर कैसे बने (Railway engineer kaise bane) कैसे बन सकते है, बनने के लिए क्या करे, रेलवे इंजीनियर/रेलवे अभियंता (Railway engineer) बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं इससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी, हिंदी में, इस बारे में। चलिए आगे, इसके बारे में विस्तार से जानते है।
भारतीय रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway recruitment board) के जरिये की जाती है। इस समय पूरे भारत में कुल 21 रेलवे भर्ती बोर्ड क्रियाशील हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड हर साल रेलवे इंजीनियर (Railway engineer) पदों के लिए भी भर्ती कराता है, जिसमे कई हजारो उम्मीदवार जॉब के लिए आवेदन करते है और उसमे से कुछ उम्मीदवार नौकरी भी प्राप्त कर लेते है।
दोस्तों, रेलवे इंजीनियर (Railway engineer) बनना इतना आसान नहीं है, यदि आपके पास इस नौकरी के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता या डिग्री है तो भी आप रेलवे में आसानी से इंजीनियर की नौकरी नहीं प्राप्त सकते, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। चलिए सबसे पहले जानते है, एक उम्मीदवार में रेलवे इंजीनियर (Railway engineer) बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इस बारे में।
यह भी जरुर पढ़े
- Read : 12वीं पास के लिए नौकरियां
- Read : आईबी ऑफिसर कैसे बने
- Read : डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
- Read : एयरफोर्स ऑफिसर कैसे बने
रेलवे इंजीनियर शैक्षणिक योग्यता (Railway engineer educational eligibility)
हर साल रेलवे विभाग (Railway department) जरुरत के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती कराता है। उस जानकारी के अनुसार रेलवे में इंजीनियर बनने के लिए अर्थात रेलवे अभियंता बनने के लिए उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिग्री (Engineering degree) किया हुवा होना चाहिए, जैसे बीई, बीटेक (BE, B.tech) आदि। यदि आप जूनियर इंजीनियर (Junior engineer) कैसे बने इस बारे में जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे। बीई, बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद आप रेलवे इंजीनियर भर्ती (Railway engineer recruitment) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
यह भी जरुर पढ़े
- Read : 12वीं के बाद सीबीआई में नौकरी कैसे पाए
- Read : CBI Join कैसे करे, जाने यहां
- Read : एयर होस्टेस कैसे बने
- Read : एयरफोर्स में नौकरी कैसे पाए
रेलवे इंजीनियर आयु सीमा योग्यता (Railway engineer age limit qualification)
रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर भर्ती में नौकरी के लिए जैसे शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है उसी तरह आयु सीमा योग्यता की भी आवश्यकता होती है। कुछ रेलवे भर्तियो के अनुसार रेलवे में इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए। इसमें आरक्षित जाती के उम्मीदवार को भारत सरकार के नियमो के अनुसार कुछ वर्षो की छुट दी गई है।
ध्यान रहे : कुछ कुछ भर्तियो में आयु सीमा कम ज्यादा हो सकती है, इसलिए उम्मीदवार को विज्ञापन में प्रदर्शित रेलवे इंजीनियर भर्ती अधिसूचना (Railway Engineer Recruitment Notification) की जानकारी के अनुसार ही आवेदन करना चाहिए।
यह भी जरुर पढ़े
- Read : सीआईडी ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- Read : आईएएस ऑफिसर कैसे बने
- Read : आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने
- Read : आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
रेलवे इंजीनियर भर्ती के लिए तैयारी कैसे करें (How to preparation for railway engineer recruitment)
दोस्तों, आप जानते ही होंगे, आज के समय में कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त करना आसान काम नहीं है, क्योंकि यह प्रतियोगिता का समय है। जितनी जरुरी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा योग्यता है उतनी ही जरुरी परीक्षा की पूर्व तैयारी करना है। कई स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल होने के लिए रेलवे भर्ती परीक्षा कोचिंग क्लासेस (Railway recruitment exam coaching classes) का सहारा लेते है, इसमें आपको आपके ग्रुप के अनुसार जानकारी दी जाती है, पढाया जाता है एवं रेलवे भर्ती परीक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
इसके अलावा आप इस परीक्षा की घर पर भी तैयारी कर सकते है, लेकिन यह काम इतना आसान नहीं होगा। इस परीक्षा तैयारी करने के लिए आपको पहले इस परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) को समजना होगा तभी आप रेलवे इंजीनियर परीक्षा (Railway engineer examination) की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे। इसके लिये आप पुराने रेलवे इंजीनियर भर्ती के प्रश्नपत्र (Question paper) देख सकते है और उनके अनुसार स्टडी प्लान कर सकते है।
रेलवे भर्ती में अधिकतर प्रश्न भारतीय रेलवे, रेलवे भर्ती जॉब (आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करते है उस जॉब से सबंधित) और जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स से सबंधित आते है। इसलिए आपको इस पॉइंट को ध्यान में रखकर पढाई करनी चाहिए। रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करे, जाने यहां
यह भी जरुर पढ़े
- Read : ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- Read : बीडीवो कैसे बने
- Read : पटवारी कैसे बने
- Read : तहसीलदार कैसे बने
रेलवे इंजीनियर वेतन (Railway engineer salary)
रेलवे विभाग अर्थात रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जिसे आर आर बी कहते है, यह रेलवे में अलग अलग इंजीनियर पदों के लिए भर्ती कराता है। जैसे.. सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, मेंटेनेंस इंजीनियर, रेलवे में RRB के जरिये आदि कई पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है और उन्हें अलग अलग सैलरी प्रदान की जाती है।
जानकारी के अनुसार एक रेलवे इंजीनियर प्रतिमाह 40,000 या उससे अधिक भी सैलरी प्राप्त कर सकता है। अनुभव और इंजीनियर जॉब (Engineer job) अवधि के अनुसार इनकी सैलरी बढ़ते जाती है। सैलरी के अलावा इन्हें अन्य सुविधाएं (Other facilities) भी अलग से दी जाती है।
Related keyword : रेलवे इंजीनियर कैसे बनते है (Railway engineer kaise bane) कैसे बनते है, बनने के लिए क्या करे (How to become railway engineer in hindi) रेलवे अभियंता कैसे बने, पूरी जानकारी हिंदी में।
किसी भी विषय में करे सवाल जवाब
दोस्तों यदि “रेलवे इंजीनियर कैसे बनते है“ इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Sir electrical engineer hu. mai Railway engineer ke liye apply kar sakta hu kya ?
हां जब रेलवे में electrical engineer ही भर्ती होगी तब अप्लाई कर सकते हो.
Nice post sir thank you
Keep visiting..arif ji..
Engineering me diploma ya B tech karne ke Baad railway me kaise apply kare
जब vacancy आएगी तब ही आप अप्लाई कर सकते है.
sir kya Polytechnic civil walo ko railway main naukari mil sakta hai ,Polytechnic karne ke baad railway engineer ban sakta hai ki nahin! sir hamare gimal per bhej dena
हां Polytechnic civil वालों को भी रेलवे में नौकरी मिलती है.
Bro b.tech civil engineer ko railway main konsa job miltahai
सिविल इंजीनियर की नौकरी मिल सकती है.
Trackman civil engineering me aata h kya
जी नहीं..
Sir railway enjineer ke liye abedan kab kar sakte hai
जब railway engineer के लिए वैकेंसी निकलेगी तब.