फायर इंजीनियर कैसे कैसे बने (Fire Engineer Kaise Bane) फायर प्रोटेक्शन इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (How to Become a Fire Engineer) फायर इंजीनियरिंग में बनाएं अपना करियर।
फायर इंजीनियर कैसे कैसे बने (How to Become a Fire Engineer info in Hindi)
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है (Fire Engineer Kaise Bane) फायर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (Make your career in fire engineering) फायर इंजीनियर बनने की जानकारी।
दोस्तों यदि आप “फायर इंजीनियर कैसे बने” इस बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही जगह पर आये है। इस आर्टिकल में.. फायर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, उम्मीदवार में एक फायर इंजीनियर बनने के लिए कौन कौनसी योग्यताये होनी चाहिये (Eligibility to become a Fire Engineer) इस बारे में सभी जानकारी विस्तार दी गई है।
कई स्टूडेंट्स फायर इंजीनियर कैसे कैसे बने (Fire Engineer Kaise Bane) इस बारे में इन्टरनेट पर जानकारी खोजते रहते है, इसी नतीजे को देखते हुए एवं उन स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए यह आर्टिकल लिखा गया है, उम्मीद करते है यह आर्टिकल कई स्टूडेट्स के लिए उपयोगी साबित होगा। चलिए अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है की.. फायर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, उम्मीदवार में एक फायर इंजीनियर बनने के लिए कौन कौनसी योग्यताये होनी चाहिये, इस बारे में।
- Read : सीबीआई ज्वाइन कैसे करे
- Read : 12वीं पास के लिए नौकरियां
- Read : आईबी ऑफिसर कैसे बने
- Read : डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
- Read : सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
फायर इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक योग्यताये (Eligibility to become a Fire Engineer)
- एक फायर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार में अच्छे बुरे की समज होनी चाहिए।
- उम्मीदवार साहसी और धैर्यवान होना चाहिए।
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
- उम्मीदवार एक्टिव प्रवृती का होना चाहिए।
- उम्मीदवार समाज के हित में सोचने वाला होना चाहिए।
- उम्मीदवार में किसी आपात स्थिति में तेजी से सही फैसला लेने की क्षमता होनी चाहिए।
फायर इंजीनियर बनने के लिए शारीरिक योग्यताये (Physical eligibility to become a fire engineer)
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
- पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर, वजन कम से कम 50 कि.ग्रा.
- महिलाएं के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर, वजन कम से कम 46 कि.ग्रा.
- सीना सामान्य रूप से 81 सेमी और फुलाने के बाद 5 सेमी अधिक होना चाहिए।
- नजर पुरुष और महिलाओं के लिए 6/6 होनी चाहिए।
फायर इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education for becoming a Fire Engineer)
फायर इंजीनियर (Fire Engineer) बनने के लिए उम्मीदवार कैमिस्ट्री, फिजिक्स या गणित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। फायर इंजीनियरिंग के अधिकतर कोर्स ग्रेजुएट स्तर पर उपलब्ध है। वैसे इसमें हर अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है। चलिए आगे जानते है फायर इंजीनियरिंग पदों के बारे में।
फायर इंजीनियरिंग जॉब पोस्ट्स (Fire Engineering Job Post)
- असिस्टेंट
- सेफ्टी इंस्पेक्टर
- सेफ्टी इंजीनियर
- सेफ्टी ऑफिसर
- सेफ्टी सुपरवाइजर
- फायर प्रोटेक्शन टेक्नीशियन
- सेफ्टी ऑडिटर
- फायर सुपरवाइजर
- हेल्थ असिस्टेंट
- एनवायरनमेंट ऑफिसर
- फायर ऑफिसर
फायर इंजीनियरिंग कोर्सेस (Fire Engineering Courses)
- BE Fire Engineering
- B.tech Fire and Safety Engineering
- Certificate Course in Fire and Safety Engineering (CFSE)
- Diploma in Fire and Industrial Safety Engineering
- Diploma in Fire and Safety Engineering Management (DFSM)
- Diploma in Fire and Safety Engineering 8 Diploma in Fire Engineering
- Diploma in Industrial Safety Engineering.
- Post Graduate Diploma in Fire and Safety Engineering
फायर इंजीनियरिंग क्षेत्र में जॉब की अपार संभावनाए होती है, हर क्षेत्रो में कहने का मतलब सरकारी क्षेत्रो में प्राइवेट क्षेत्रो में फायर फाइटर्स के लिए कई भर्तिया निकलती है, आप न्यूजपेपर, रोजगार समाचार में देखते भी होंगे। फायर इंजीनियरिंग कोर्सेस की न्यूतमम अवधि 6 माह और अधिकतम अवधि 3 वर्ष है। यह कोर्सेस करने बाद आपको कहीं ना कही जॉब मिल ही जाती है। Fire engineering course duration, Fire engineer job |
दोस्तों.. फायर फाइटर्स, फायर इंजिनियर का काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है, बेहद ही सूझ-बूझ, सक्रियता और साहस के साथ इस जॉब तैनात होना पड़ता है। उपरोक्त कोर्सेस के दौरान प्रशिक्षकों प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षण में आग बुझाने के एवं सेफ्टी के नए नए टेकनिक सिखाये जाते है ताकि जॉब के दौरान किसी भी स्थिति में किसी भी जगह पर आग लगने पर आग को बुझा पाए और सुरक्षा कायम करे।
- Read : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- Read : कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- Read : सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट कैसे बने..जाने यहां
- Read : मकैनिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
फायर इंजिनियर की वेतन (Fire engineer salary in india)
फायर इंजिनियर, फायर फाइटर्स को सैलरी उनके पदों के अनुसार दी जाती है, जूनियर इंजिनियर, फाइटर्स को सुरुवात में 10 – 15000 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है, जैसे जैसे इनका अनुभव और सर्विस बढ़ते जाती वैसे वैसे इनकी सैलरी भी बढ़ते जाती है। एक सीनियर फायर इंजिनियर को प्रतिमाह सैलरी 30 – 35000 रुपये से अधिक दी जाती है।
Related keyword : फायर इंजीनियर कैसे कैसे बने (Fire Engineer Kaise Bane) फायर प्रोटेक्शन इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (How to Become a Fire Engineer) फायर इंजीनियरिंग में बनाएं अपना करियर।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Ajinkya Rawat says
Very helpful information.
Tricks King says
Keep visiting
Dharampal solanki says
Sir chief fire officer ki eligibility batao.
Tricks King says
Passed the Divisional Officer’s Course from the National Fire Service College or from CISF Fire Training Centre.
Yatendra Sharma says
Fireman ki tayari ke liye kon se subject read
Karen honge
Tricks King says
आप किस विभाग में फायरमैन बनना चाहते है, उस विभाग के अनुसार आपको तैयारी करना चाहिए.
Ajay kumar yadav says
Sir isme arts se bhi form apply kar sakte h
Tricks King says
हां कुछ जगह पर सेफ्टी सुपरवाईजर के लिए उपलब्ध है.