Forest Officer Kaise Bane? How to become a forest officer? in Hindi, Forest Officer job details in Hindi. आइये आगे जानते है इससे जुडी जानकारी.


 Forest Officer कैसे बने

फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने, Forest Officer बनने के लिए क्या करे (How to become a forest officer in Hindi)

आज हम इस आर्टिकल में Forest Officer कैसे बने, फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए क्या करे? इसके बारे में जानने वाले है। कई स्टूडेंट्स इस जॉब के बारे में जानना चाहते है, जैसे- यह नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते है, यह नौकरी पाने के लिए क्या करे, इस जॉब के लिए कितनी आयुसीमा होनी चाहिए और कितनी पढाई करनी पड़ती है? आदि सभी जानकारी।

हाल ही में हमारे वेबसाइट पे एक कमेंट आया है, वो कमेंट किसी अनुज मिश्रा के नाम से आया है। उसका सवाल यह है की.. हेल्लो सर मै Forest Officer बनना चाहता हु लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, प्लीज आप मेरे लिए और मेरे जैसे कई सारे स्टूडेंट्स है उनके लिए Forest Officer कैसे बने,  Forest Officer बनने के लिए क्या करे यह आर्टिकल लिखने का कष्ट करे, प्लीज सर मेरी इस बारे में थोड़ी मदद करे।

Anuj Mishra Comment

अनुज मिश्रा जैसे कई स्टूडेंट्स होते है जिन्हें ऐसे जॉब के बारे में जानकारी की आवश्यकता होती है। लेकिन उन्हें सही जानकारी ना मिलने के वजह से वो पीछे रह जाते है। लेकिन अब किसी भी स्टूडेंट्स को इस बारे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, AbleTricks.Com अपने पाठको के मुताबिक़ ही आर्टिकल पोस्ट करेगी। उन्हें जो भी जानकारी चाहिए उन्हें आर्टिकल की माध्यम से दी जायेगी।

 

फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने, Forest Officer बनने के लिए क्या करे (How to become a forest officer in Hindi)

‘फॉरेस्ट ऑफिसर’ यह एक बहुत ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट है, जंगल में अवैध कटाई, अवैध शिकार एवं फॉरेस्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी फॉरेस्ट ऑफिसर की होती है।

इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को मेंटली और फिजिकली फिट रहना बेहद आवश्यक है, साथ ही इस पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार काफी सक्रीय प्रवृति का होना चाहिए।

क्योंकि आईएएस, आईपीएस ऑफिसर की तरह फ़ॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए भी कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जो देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है।

यह जॉब पाना आसान काम तो नहीं है, पर नामुमकिन भी नहीं है, क्योंकि हर साल कई उम्मीदवार “फ़ॉरेस्ट ऑफिसर परीक्षा” पास करते है, और इस पद के लिए नियुक्त होते है।

 

यह जॉब पाने के लिए सबसे जरुरी बात

इस जॉब के बारे हमें जानकारी होना चाहिए, जैसे कितनी पढाई की आवश्यकता है, आयुसीमा कितनी होनी चाहिए, परीक्षा कैसे होती है, परीक्षा पैटर्न और परीक्षा सेलिबस आदि। चलिए अब आगे बढ़ते है और इस नौकरी के बारे में जानते है।

 

यूपीएससी आईएफएस परीक्षा (UPSC IFS Exams)

फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत होनेवाली भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS exam) पास करना होता है।

Full Form IFS exam: Indian Forest Service Exam

इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए तथा फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास निचे दिए हुए कुछ आवश्यक योग्यताये होने अनिवार्य है।

 

फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational qualification for becoming a forest officer)

आईएफएस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन, इंजीनियरिंग इनमें से किसी भी एक विषय में स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है।

 

फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for becoming a forest officer)

आईएफएस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भारत सरकार के लिए नियमानुसार छूट है।

 

यूपीएससी आईएफएस परीक्षा पैटर्न (UPSC IFS Exam Pattern)

आईएफएस परीक्षा अर्थात भारतीय वन सेवा परीक्षा यह भारत के सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। यह परीक्षा पास करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। यह परीक्षा 3 भागो में विभाजित की गई है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू

जो उम्मीदवार प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास कर लेता है वह मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो जाता है। उम्मीदवार मुख्य लिखित परीक्षा पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू में बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार की नियुक्ती होती है। उसके बाद नियुक्त उम्मीदवार की कुछ दिनों की ट्रेनिंग होती है और उसके बाद जॉब।

 

परीक्षा सिलेबस (Examination syllabus)
  • कृषि विज्ञान
  • पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • गणित और सांख्यिकी
  • असैनिक अभियंत्रण
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • भारतीय इतिहास
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • भौतिक विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • सार्वजनिक प्रशासन
  • प्राणि विज्ञान

प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय पर होंगे और मुख्य परीक्षा में उपरोक्त सिलेबस पर प्रश्न आ सकते है। अब आप समझ चुके होंगे की भारतीय वन सेवा परीक्षा कितनी कठिन हो सकती है इसलिए आज से तैयारी शुरू करे।

 

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

नायब तहसीलदार कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने 
पटवारी कैसे बने एअर होस्टेस कैसे बने
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने SDO कैसे बने
कलेक्टर बनने के लिए क्या करे BDO कैसे बने
कैसे बने Software Engineer IB ऑफिसर कैसे बने
आईएएस ऑफिसर कैसे बने बैंक मेनेजर कैसे बने 
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने CA कैसे बने 
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने RAS ऑफिसर कैसे बने
रेलवे में जॉब कैसे पाए CBI ऑफिसर कैसे बने 
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

54 thoughts on “फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने? | Forest Officer बनने के लिए क्या करे?”
  1. Anuj Mishra says:

    फ़ॉरेस्ट अधिकारी कैसे बने यह आर्टिकल काफी motivational and helpful है. Thanks 4 sharing this article.

  2. Ajay Pancholi says:

    Nice and very good

  3. Harshsda patel says:

    Harshsda patel , mai forest officer banana chahti hoo Esske liye Kya education Honda chahiye
    Please Mike guide Kate..

  4. सर, एजुकेशन के बारे में आर्टिकल में जानकारी दी हुई है. कृपया पढने का कष्ट करे.

  5. Brajmukhi says:

    सर जी मेरा 12 मे 41% हैं कया मै फारेस्ट गाड मे form डाल सकता हूँ

  6. हां डाल सकते हो. इसके लिए कैंडीडेट 10वी 12वी पास होना चाहिए, लेकिन आपको विज्ञापन में दी गई जानकारी के अनुसार ही आवेदन करना चाहिये.

  7. Sir BA bale bhi bhar sakte h kya

  8. Hansika eng says:

    Candidate should hold a Bachelor’s degree with at least one of the subjects namely, Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology or a Bachelor’s degree in Agriculture or Forestry or Engineering of a recognised university or equivalent.

  9. Subhash birla says:

    Sir muze forest ranger bnna he or eske bare me meko janna he ki medical examination kese hoti he or usme kya kya hota he uske bare me janna he me bs.c agriculture student hu or meko forest ranger bnne ke leye aage kya kya kerna pdega kon si books padna he plz sir eske bare me btane ki krapa kre plz…

  10. जैसी पुलिस आर्मी विभागों में मेडिकल होती है, वैसे यहां पर भी मेडिकल होती है.. इसके लिए upsc ifs परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.. अमेज़न पर इसके बुक्स मिल जायेंगे.

  11. Dilkhush Saini says:

    Sir 12th art se74%
    B.A2nd year or fitter se iti kiya huu
    Kya mr apply kr sakta hu

  12. नहीं इसके लिए कुछ विषयों में स्तानक होना जरुरी है. आर्टिकल में इसकी जानकारी दी गई है.

  13. Sanju sam says:

    Sir cg forest offiser ka bhi Bata do..please

  14. सभी राज्यों के लिए लगभग सेम Requirement होती है.

  15. Sumant nishad says:

    Sir kya bina ग्रेजुएट के job aply nhi kr sakte h
    Sir reply jarur karna
    आपका ये सुझाव मुझे पसंद है वैसे तो मैं agriculture subjects लिया हूं

  16. फारेस्ट ऑफिसर के लिए ग्रेजुशन जरुरी है.

  17. Rohit mewada says:

    Salma 10th pass out hoon kya main forest officer ke liye apply kar sakta hoon

  18. नहीं रोहित जी, इसके लिए ग्रेजुएशन आवश्यक है.

  19. Shubham pandey says:

    Mai shubham Pandey U P se hu jila bahdina acchhpura dada blak muskara

  20. Shubham जी, आप अपना सवाल यहां पूछ सकते है.

  21. Mukeshkumar says:

    Exam hindi bhasa me hota he sir

  22. प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होता है.

  23. Sir rajasthan main acf ki vacancy nikli h
    Acf ki training kitne time ki or kha hoti h

  24. Rinku sikarwar says:

    हेलो सर फोरेस्ट officer का फोर्म B.com डिग्री वाले डाल सकते हैं

  25. जी नहीं, B.com वाले अप्लाई नहीं कर सकते है.

  26. शेरसिंह गुर्जर says:

    हैल्लो सर जी मेरा भाई का लड़का है जिसे मैं आईएएस बनाना चाहता हूँ अभी वो 10 में तो मैं क्या करूँ इसके बारे में plz बताये

  27. Pandit pritesh says:

    Maine bsc kiya hai sir bhar sakta hu

  28. Ankush Kumar Thakur says:

    10 दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट होना चाहिए फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए

  29. आपने किन विषयों में BSC किया है?

  30. 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होना चाहिए उसके बाद बीएससी फॉरेस्ट्री करना चाहिए. यह कोर्स सबसे बेस्ट है.

  31. Sir ji ma 12 th kaa baad kya karoo forest officer kaa liya

  32. Forest officer kaa liya direct post hooti haa yaah osshsa phala koi or post hooti haa

  33. आईएफएस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन, इंजीनियरिंग इनमें से किसी भी एक विषय में स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है।

  34. प्रशिक्षण के बाद नौकरी..

  35. Tina parihar says:

    Sir BSC forestry krne ke bad kya krna chahiye

  36. आपको UPSC IFS परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. उसके बाद आपको Vacancy आने पर नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहिए. फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.

  37. Yogendra singh thakur says:

    Hello sir mera graduation next year complit hua h m n BCA SE ISSE KIYA KYA M BHI FOREST OFFICER RANK KI TAYARI KRR SAKTA HUN

  38. Jamsheed khan says:

    Sir मैंने Bsc (ZBC) से कि है मै फॉरेस्ट रेंजर में भर सकता हूं मुझे फॉरेस्ट में जाने का बहुत इंटरेस्ट है sir आप मुझे बता दे आप ने मझे बहुत मोटिवेट किया है thanks sir

  39. हां आप B.Sc (Zoology, Botany and Chemistry) के बाद फ़ॉरेस्ट रेंजर के लिए आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

  40. Sir 12 mana arts sa ki haa tooh kya ma forest officer banna ki category maa hoo

  41. Par mana 12 ma arts ma math lii thi par math additional thii marii

  42. नहीं आप इसके लिए पात्र नहीं है.

  43. Arts wala forest officer nahi ban sakta haa

  44. आर्ट वाले IAS, IPS बन सकते है. IFS नहीं बन सकते है..

  45. Naresh verma says:

    Sir m forest officer banana h to kya11th class foundation s Karin padegi

  46. jaruri nahi

  47. Sir maine arts ( geography) mai B.A ki hai kya mai range forest officer ke lie apply kar sakti hu..

  48. Nahi, BA Wale range forest officer ke lie apply nahi kar sakte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *