गूगल में जॉब-नौकरी कैसे पाए, Google Company में जॉब-नौकरी पाने के लिए क्या करे, Google कंपनी में जॉब-नौकरी कैसे मिलेगी, गूगल में Job-Naukari कैसे मिलती है, Google में जॉब-नौकरी पाने तरीका। Google Me Job kaise Paye in Hindi.

गूगल में जॉब-नौकरी कैसे पाए

गूगल में जॉब-नौकरी कैसे पाए, Google Company में जॉब-नौकरी पाने के लिए क्या करे ?

नमस्कार दोस्तों.. Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Education Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है “गूगल कंपनी में जॉब-नौकरी कैसे पाए, Google Company में जॉब-नौकरी पाने के लिए क्या करे” How to Get a Job in Google, Google Job Tips in Hindi.

क्या आप भी Google Company में जॉब प्राप्त करना चाहते है। क्या आपका भी सपना है की आप गूगल में जॉब पाए, क्या आप गूगल में नौकरी पाने तरीका ढूंढ रहे है, क्या आप Google Job Tips के बारे में जानना चाहते है.. अगर आपका इन सभी सवालो का जवाब हां है तो आगे बढे.. क्योंकि इस आर्टिकल में “Google में नौकरी कैसे प्राप्त करें” इस विषय पर सविस्तर जानकारी दी जायेगी।

 

गूगल के बारे में जानकारी (Info About Google)

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी Internet Companies में से एक है। Google की स्थापना 4 Sep 1998 में हुई थी। सुरुवात में गूगल को बहुत कम लोग जानते थे लेकिन आज Google इतना लोकप्रिय हो गया की इंटरनेट की पहचान भी Google से होती है। Google ने Internet Searching को आसान बना दिया है।

Gmail, Google map, Youtube, Blogger, Adword, AdSense, Chrome, Gtalk, Picasa, Google Translate, Webmaster tools, Google plus, Google does/Drive, Google play store Etc. यह सभी गूगल के ही पार्ट है। Google हर साल नए-नए कंपनिया खरीदता है। एक जानकारी के अनुसार पता चला है की Google ने पिछले 12 सालो में 127 कंपनियों को खरीद लिया है। अब आप अंदाज़ा लगा सकते है की गूगल किंतनी बड़ी कंपनी है।

वैसे तो गूगल का मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है लेकिन हमारे भारत के भी गूगल ने कई ऑफिसेस है, Mumbai, Gurgaon, Bangalore and Hyderabad में जिसकी अधिक जानकारी निचे दिए हुए लिंक से मिल जायेगी।

Google Offices in India

 

गूगल जॉब के दौरान मिलने वाली सुविधा (Facility available during the job)

  • गूगल में नौकरी करने वालों को टॉप लेवल की सुविधाएं प्राप्‍त होती हैं जिसके चलते हर कोई यहां काम करने का सपना देखता है। चलिए आगे जानते उन सुविधाओं के बारे में।
  • कंपनी में काम करते समय बेहतरीन माहौल मिलता है, महसूस ही नहीं होता की ऑफिस में-कंपनी में काम कर रहे है।
  • गूगल के ऑफिस में एम्प्लॉयी थकान महसूस करने पर रेस्ट कर सकते है, हर ऑफिस में थकान, ट्रेस दूर करने के लिए अलग अलग तरीके अपनाए जाते है। यहां देखे
  • नौकरी के दौरान आर्थिक सहायता-प्राप्त कर सकते है।
  • नौकरी के दौरान खाने पीने के चीजे फ्री में मिलते है, छोटे बच्चों की देखभाल के लिए विशेष सुविधाये।
  • गूगल का कोई भी कर्मचारी मर जाता है तो Google उसके परिवार को उसका आधा वेतन देता है। यदि उसे कोई छोटा लड़का है तो उसे $1000 प्रतिमाह 19 साल की उम्र तक दिया जाता है, गूगल में जॉब करनेवालों को कई तरह की सुविधाये मिलती है, उसमे से यह एक है।

गूगल एम्प्लाई को इनके अलावा कई तरह की सुविधाए दी जाती है, जिनके बारे में हम जितना लिखे उतना कम ही है। Google offers top-level services to its employees.

 

गूगल में नौकरी कैसे प्राप्त करें (How to Get a Job in Google)

गूगल में नौकरी प्राप्त करना आसान काम नहीं है, आपको बहुत से कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। परीक्षा का अर्थ कोई लिखित परीक्षा नहीं है, हम सिलेक्शन प्रोसेस की बात कर रहे है। एक जानकारी अनुसार पता चला है की हर साल करीबन 20 लाख लोग गूगल में जॉब के लिए आवेदन करते है उसमे से सिर्फ पांच हजार लोग जॉब प्राप्त करते है। अब आप अंदाजा लगा सकते है की Google में नौकरी प्राप्त करना कितना हार्ड वर्क है।

 

गूगल में जॉब-नौकरी पाने के लिए आवश्यक योग्यता (Ability to get a job in Google)

  • उम्मीदवार English Language में परिपूर्ण होना है।
  • उम्मीदवार Intelligent होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का काफी अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का IQ level सबसे अच्‍छा होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को गणित विषय का पूर्णतः अभ्यास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार मानसिक रूप से ठीक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की Reasoning Strong होनी चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता जॉब के अनुसार होगी।

 

गूगल में जॉब-नौकरी पाने के लिए कैसे आवेदन करे (How To Apply For Job In Google)
  • https://careers.google.com इस वेबसाइट पर जाकर विभिन्न पदों और अलग-अलग जगहों पर Job Requirements देख सकते है। जो भी जॉब आपकी कुशलता, शिक्षा और अनुभव से मेल खाती हो उसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरना है इसके अलावा Resume भी अपलोड करना है।
  • फॉर्म में भरी हुई जानकारी और आपका Resume ही तय करता है की आपको आगे अर्थात इंटरव्यू में बुलाया जाए या नहीं।

 

गूगल जॉब-नौकरी की इंटरव्यू कैसे होती है (How is Google Job Interview)
  • यह इंटरव्यू बहुत ही कठिन होती है, इस इंटरव्यू में आपको अजीबो-गरीब सवालों के जवाब देने होंगे। सवाल कैसे हो सकते है यह कोई नहीं बता सकता लेकिन आपको उन सभी सवालों के सही जवाब देने का प्रयास करना चाहिए।
  • इंटरव्यू के दौरान आपको Puzzle Questions भी पूछे जा सकते है। पहले पूछे गए सवाल को समझिये उसके बाद उन सवालों के सही जवाब देने का प्रयास करे।
  • इंटरव्यू के दौरान आपके टैलेंट को परखा जाएगा।
  • इंटरव्यू ही तय करेगी की आपको जॉब दिया जाए या नहीं। इसलिए सोच समजकर एवं आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू सामना करे।
  • इंटरव्यू ऑनलाइन ऑफलाइन एवं फ़ोन के माध्यम से होती है। इंटरव्यू की अधिक जानकारी निचे दिए हुए लिंक से प्राप्त कर सकते है।
  • https://careers.google.com/how-we-hire/interview

 

दोस्तों.. अगर Google Me Job kaise Paye यह जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
वन अधिकारी कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

74 thoughts on “गूगल में जॉब-नौकरी कैसे पाए, Google Company में जॉब-नौकरी पाने के लिए क्या करे”
  1. Pankaj gade says:

    Only google campani in joob dive

  2. आपका सवाल समज में नहीं आ रहा है.. कृपया स्पस्ट लिखिए..

  3. arbab ansari says:

    hi sir koi aisi job batayye jo minimum salary 1.5
    2 lakh de
    kisi bhi company me
    please please

  4. ok, आपका एजुकेशन बताइए, हम उसके अनुसार आपको जॉब बताते है.

  5. arbab ansari says:

    mera graduation to nhi hua hai
    but i am reading in 11th with commerce .
    please tell me , job
    thanks you

  6. ओके, आप कल शाम तक इन्तजार करे, हम स्पेसल आपके लिए इससे सबंधित आर्टिकल प्रकाशित करने वाले है.

  7. arbab ansari says:

    very very thanks sir

  8. Job

  9. प्रवीण जी अपना सवाल पूरा लिखे..

  10. Pankaj Sharma says:

    Ham ko bhi sir Bata dijiye
    Plz

  11. Pankaj जी आप क्या जानकारी चाहते है..

  12. Kush vishwakarma says:

    बहुत ज्यादा क्वालिफिकेशन मांग हो रहा है उतना नहीं है तो नहीं चलेगा काम ग्रेजुएशन कर रहा हूं अभी और कोई सर्टिफिकेट नहीं है chaprasi aur kyun kar jao bas mein nahi milega

  13. ग्रेजुशन वालों को भी जॉब मिलती है गूगल में.. आप भर्ती की आवश्यकताओं के अनुसार आवेदन कर सकते है.

  14. Shweta Singh says:

    Thanks @Tricks King!! Kafi helpful tips share karne ke liye .Google jaisi company me job pana har kisi ka dream hota hai but uske liye kafi hard work ki jarurat hoti hai and ek achhi guidence ki bhi.Apne kafi achhe se explain kiya hai isse kafi doubt clear ho gye But main kuch points or add krna chaungi agar aap intrested hai toh aap ye link check kar sakte hain.

  15. जी जरूर आपकी लिंक पढ़ी गई है, जल्द ही एडमिन को इसके बारे में सूचित किया जाएगा. यहां से आपकी लिंक जरुर हटा दी गई है, लेकिन वो अभी भी हमारे पास सेव है.. लिंक हटाने के लिए माफ़ी चाहते है..यहां लिंक अलाव नहीं है.

  16. ANIKET KUMAR says:

    GOOGLE KA KOI CHHOTA SA KAM
    JIS MEIN 40000 SALARY MILE

  17. ANIKET KUMAR..ji.. क्या आप घर बैठे जॉब की बात कर रहे है या गूगल के ऑफिस जॉब की बात कर रहे है..

  18. Girish Chandra says:

    Sir I camplate gradation please you told me apply Goole job

  19. इसके बारे में आर्टिकल में जानकारी दी गई है, कृपया उसे जरुर फॉलो करे.

  20. Ramjee Kumar says:

    B.a ke bad Google me kaun SA job mil Sakta hai plzz sir bataye

  21. आपको BA बेस पर कौनसी जॉब मिल सकती इसकी जानकारी vacancy की बेस पर ही मिलेगी इसलिए कृपया आप google के careers पेज से जानकारी प्राप्त करे.

  22. deepak kumar deepak says:

    bca kaha se better hoga sir plz tell me

  23. दीपक जी, कृपया अपना सवाल पूरा लिखे..

  24. Saurabh nama says:

    Nice I have a job

  25. Ajay Singh says:

    Sir mujhe BCA ke bad Google me job krni h kya krna pdega BCA ke bad Google me job pane ke liye plzzz sir ji. Btaiye abhi me BCA kr rha hu.

  26. आपको गूगल के करियर पेज में जाकर आवश्यकताओं के अनुसार अप्लाई करना चाहिए.

  27. Sir agr achi English language nhi ati to kuch ho skta h kya

  28. बहुत कुछ हो सकता है. फिर भी इस ज़माने में आपको इंग्लिश strong करने का प्रयास तो करना ही चाहिए.

  29. Bhai question to same hai but muja Khali companies ka bara ma Jana hai Jo 10pass ko job dati hai

  30. भारत में भी ऐसी बहुत सी कंपनिया है जो १०वी पास उम्मीदवारों को जॉब देती है. आप इसकी जानकारी गूगल सर्च में सर्च करके देख सकते है.

  31. Sir koi job ho to bataiyega
    Mera name Gaurav hai me high school aur inter Kiya hai please sir my WhatsApp no 8273515299 to

  32. जी जरुर.. कहा से हो गौरव आप ?

  33. जी जरुर.. आप लिखने के बाद, हमें बताये..

  34. Graduate hona jariri hai ya nahi google me kaam krne ke liye?
    Batana jarur sir..

  35. जरुरी है, क्योंकि अधिकांश Recruitments ग्रेजुएट के लिए ही आती है.

  36. Sir mai punjab se hun mai ek private school mai accounts ke baise pr job krti hun but mai kisi company mai job krna chahti hun meri qualification 10th hai kya mujhe job mill sakti hai.
    My no 991582XXXX

  37. कंपनियों में जॉब पाने के लिए अच्छे एजुकेशन एवं कुछ स्पेशल कोर्स की आवशयकता होती है. लेकिन कुछ कुछ कंपनियों में अनुभव के आधार भी नौकरी मिलती है. आप चाहे तो TRY करके देख सकते हो..

  38. Deepak kumar says:

    sir me construction ka kam karta hu to videsh job kese paye

  39. आपको भारत के किसी ऐसे कम्पनी से संपर्क करना होगा जो विदेशों में काम दिलाती है.

  40. Raj kumar says:

    Bhai me v Kam karene ke ley chahte hai

  41. हां इसी के बारे में ही तो जानकारी दी गई है.

  42. Rohini sarpate says:

    Sir me com student hu Kya karna hoga Google company me job pane ke liye konsa course karna he plz reply me

  43. आप ग्रजुशन के बाद अप्लाई कर सकते है, या फिर आप B.Com computer science या Bachelor of computer applications की पढाई करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

  44. Sangeeta chhedaiya says:

    My name is sangeeta chhedaiya my qualification b.com 2 year pass and s.s creations accounting job and telly , mscit teacher but muzhe company me koi job hona my place to nagpur

  45. आप ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई कर सकती है.

  46. Sangeeta chhedaiya says:

    Yes but actually muzhe abhi koi company me job hona graduation ke bad to karungi hi but abhi koi job company mein hogi to batao1 year time abhi to graduation complete hone Ko abhi koi job mil sakti hai please

  47. आप किसी कंपनी में, बैंक में, रेलवे में, डाक विभाग में, बिजली विभाग, सड़क परिवहन विभाग में, कॉल सेण्टर में, और भी कहीं जगह नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती है.

  48. Sunita rani says:

    Helllo sir my name sunita rani muje koi company me job chahiye salary 2/3 lakh se start ho mene 12 ki h present 91.8 h ba ke rhi hu subject economic or pol. Sci h please sir job dila dijiye m aage IAS ki tyari krna chhati hu

  49. सुनीता जी, Per Month इतनी सैलरी केवल गूगल, एपल, माइक्रोसॉफ्ट, सेल्सफोर्स, नेटफ्लिक्स, अमेज़न, फेसबुक, लिंक्डइन जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां ही दे सकती है. लेकिन 12वीं के बाद इन कंपनियों में नौकरी मिलना थोड़ा मुस्किल है. लोकल कंपनियों में इतनी अधिक सैलरी नहीं मिलेगी.

  50. Sunita rani says:

    Sir my name sunita mujhe please koi best company me job dila di jiye mene 12 ki h present 91.8 h m aage IAS ki tayari krna chahati hu ab m ba kr rhi hu sir salary 2/3 lakh tk ho

  51. Sorry मैम हम सिर्फ जानकारी ही दे सकते है.

  52. Sunita rani says:

    Sir bdi company me job kese mil skti h Or kese apply kr skte h enkita kya qualification chahiye hoti h ense kese content kr skte h Or sir jese khte h ki koi company 1/2 lakh ka pekage deti h jese koi company 1 lakh ka pakage deti h MTLv hr mhine ka kya company me job krna normal job ki trh hota h

  53. Sunita rani says:

    Or sir company education manti h ya talent ager or hr company english perfect kyo maangti h hmari rat bhasha hindi h to math to chl man liya pr english kyo

  54. Sunita rani says:

    Sir agr mere question puchhe se aapko irritation feel ho rha ho to reply me likh dena m questions nhi krugi

  55. कम से कम Graduation होना जरुरी है. सभी कंपनियों में अलग अलग टाइप के काम होते है, इसलिए उनके अनुसार Qualification जरुरी है. पैकेज का मतलब, सालाना पैकेज है.

  56. लगभग सभी बड़ी कंपनियां एजुकेशन के साथ टैलेंट के बेस पर ही आवेदकों का चयन करती है. बड़ी कंपनियां इंटरनेशनल लेवल और इंग्लिश लेवल पर काम करती है, इसलिए इंग्लिश जरुरी है.

  57. ऐसा कुछ नहीं, मैम, हमें आपके सवालों के जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं है. हमारी वजह से यदि किसी को थोड़ी सी भी हेल्प मिलती है तो हमें अच्छा लगता है.

  58. Nitesh Maurya says:

    Sir Google job ke liye kaun si padhaii karni padti hai

  59. Harshit Kumar says:

    If there is a job for me then let me know please

  60. Hello sir mujhe C.I.D me job krni h Desh ki seva karani h aap mujhe 11th se age ki full prosess btaye mujhe firearms or guns or science or Uther bahut nolege h ya koi mere layak or job bataye mera math thoda veek h baki sab upper nolege vishvas bhi h to baat kar ligiaga koi achhi job jisme Desh ki seva kar sku or Hindustan Ko or uncha utha Shu javab digia si वंदे मातरम्

  61. आप कौनसी फैकल्टी से पढाई कर रहे है? art, commerce या science से..

  62. Arts

  63. Sri aap ki company ka name kya hai

  64. अनुप पुजारी says:

    सर मुझे लीगल एडवाइजर की नौकरी चाहीये मै BA LLB हु ओर 8 सालो से पैक्टीसं कर रहा हू।

  65. अनूप जी हर साल Legal Advisor Jobs के लिए भर्तियाँ होती है. तब आपको आवेदन करना चाहिए. आपको 8 साल का अनुभव भी है, आप आवेदन जरुर करे.

  66. Vikas Kumar says:

    Hacker ka interview kaise hota hai
    Aur Hacker ko job salary kya hogi

  67. शायद सभी के लिए सेम प्रोसेस होती होगी, लेकिन हमें लगता है कि Hacker को कुछ एक्स्ट्रा टेस्ट से गुजरना पड़ता होगा. हालाँकि इसकी सही जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है.

  68. Satish Sharma says:

    Sir mai eletrical engineering se diploma hu sir mujhe koi achha job chaiye pls help me

  69. आप Electrical में JE की Vacancy आने पर अप्लाई कर सकते है.

  70. Rajan kumar yadav says:

    हाईस्कूल और इंटर और आई टी आई किया हूं ट्रेड फिटर है मुझे कोई जॉब मिल सकता है सर बताओ

  71. Vishal Gaure says:

    हाँ आपको देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियों में नौकरी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *