आर्किटेक्चर कैसे बने, आर्किटेक्ट इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (How to become an Architecture – architect engineer in Hindi)
क्या आप भी आर्किटेक्चर बनना चाहते है, क्या आप का भी सपना है की आप आर्किटेक्ट इंजिनियर बने, क्या आप आर्किटेक्चर कैसे बनते है इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है, अगर आप आर्किटेक्चर कैसे बने, आर्किटेक्ट इंजिनियर बनने के लिए क्या करे, इसके बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह पर आये है। इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी जायेगी।
These topics will be discussed
- आर्किटेक्चर अर्थात आर्किटेक्ट इंजिनियर के बारे में
- आर्किटेक्चर फिल्ड में करियर
- आर्किटेक्चर फिल्ड में नौकरी के अवसर
- आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने एवं उनकी योग्यता
- आर्किटेक्ट बनने के लिए, आर्किटेक्चर के लिए कोर्सेस
.
कौन होता है आर्किटेक्चर अर्थात आर्किटेक्ट इंजिनियर (Architecture details in Hindi)
आर्किटेक्चर अर्थात आर्किटेक्ट इंजिनियर एक डिजाइनर होता है, जैसे आप कोई बढ़ी इमारत बनाना चाहते है और उसके लिए जो डिजाइन बनाई जाती है वो डिजाइन एक आर्किटेक्चर के हाथो से ही बनाई जाती है। आर्किटेक्चर उस डिजाइन के मार्फ़त आपको बताता है की वो इमारत कैसे दिखेगी। इमारत बनने से पहले इमारत का पूरा नक्शा आपको दिखाया जाता है कहने का मतलब किसी भी इमारत की योजना, डिजाइन निर्माण करने वाले को आर्किटेक्चर कहते हैं।
अब आप जान चुके होंगे की आर्किटेक्चर कौन होता है और आर्किटेक्चर का क्या काम होता है। आम तौर सभी सरकारी इमारते बनाने से पहले आर्किटेक्चर के हाथो से इमारत की योजना, डिजाइन निर्माण की जाती है। चलिए अब आगे बढ़ते है क्योंकि इस बारे में तो आप समज ही चुके होंगे।
आर्किटेक्चर (Architect) फिल्ड में करियर (Career in Architecture Field)
अगर आप इस फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपमें कुछ गुण होने आवश्यक है। जैसे कुछ नया बनाने की सोच या खुद की नई तकनीक प्रयोग करना। किसी Building को देखकर उसकी डिजाइन बनाना यह कुछ नया नहीं है। कुछ ऐसे नए डिजाइन बनाने है जो आपको एवं सभी पसंद आये। इसके लिए आपको अपने दिमाग का उपयोग करना है, नई नई तकनीक उपयोग करना है।
किसी भी फिल्ड में अपना बेहतर करियर बनाने के आपको उस फिल्ड में निपुण होना अनिवार्य है। इसके लिए आपको अतिरिक्त मेहनत और लगन से काम करना होता है, तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते है। इस फिल्ड में बहुत ही Bright career है। सिविल इंजीनियर की तरह हे आर्किटेक्चर इंजीनियर की बहुत ज्यादा मांग है। इसके अलावा वो घर बैठे इमारतों की डिजाइन बनाकर लाखो रुपये कमा सकते है।
आर्किटेक्चर फिल्ड में नौकरी के अवसर (Job opportunities in architecture field)
आजकल इस क्षेत्र जॉब के काफी अच्छे स्कोप है, आप रोजगार समाचार में पढ़ते ही होंगे हर साल हजारो आर्किटेक्टो की आवश्यकता होतो है। इस नौकरी के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद है जिसकी लिस्ट निचे दी हुई है।
आर्किटेक्चर कैसे बने, आर्किटेक्ट इंजिनियर कैसे बने एवं इसकी योग्यता (How to become an Architect Engineer and His Ability)
- बारावी में आपको Physics, Chemistry, Mathematics में पास होना है।
- उसके बाद आपको आर्किटेक्चर कोर्स करना अनिवार्य है।
- हमारे भारत में आर्किटेक्चर के लिए कई Courses उपलब्ध है जिनकी जानकारी आपको निचे दी गई है।
आर्किटेक्ट बनने के लिए, आर्किटेक्चर के लिए कोर्सेस (Courses for Architecture)
इनमे से कोई भी कोर्स आप अपने मुताबिक़ कर आप आर्किटेक्चर इंजिनियर बन सकते है। यह सभी ग्रज्युशन कोर्सेस है। आप अपने मुताबिक़ कोई भी कोर्स सिलेक्ट कर अपने किसी भी नजदीकी संस्थान से कर सकते है।
Author : Varsha S
इस जानकारी के अलावा अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आपको जल्द आपके सवालों के जवाब दिए जायेगे।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
आर्किटेक्चर कैसे बने, आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने.. यह जानकारी अगर पसंद आये या इससे जुडा आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है एवं इस आर्टिकल को शोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले ताकि यह आर्टिकल अधिक से अधिक स्टूडेंट पढ़ सके !
Architecture architect engineer kaise bante hai is baare me kafi useful information share ki hai aapne. thanks.
Keep Visiting Aruna ji
agr hmne physicas,chemistry and mathematics nhi rakhi to..kya hm corse nhi kr skte..kya ye sub zroori hain to become a architect.i
जरुरी नहीं है.
Par kaam kaise milega.mujhe chahiye kaam hai to batao
आप आर्किटेक्चर हो क्या ?
Which course is best for Architecture
All courses are good.. You can do according to your education.
Thanks. BA mein koun Sa subject chose kare Jo architecture course ke liye help ho . pls reply me soon.
आप ये लिंक चेक करे, https://goo.gl/zZo8XG
iskeliye JEE (B-Arch) or NATA exam dena pdta hai kya
आपको कौनसा कोर्स करना चाहते है, उसपे निर्भर है. हां अधिकतर कोर्स के लिए देना पड़ता है..
Sar main 10th class se diploma civil engineering se polytechnic kar raha hu final year main hoon main architecture karna chahta hun iske liye mujhe kya kya yogyata honi chahie diploma ke bad architecture degree kitne sal ki hogi
Bachelor of Architecture Course Duration: After 10+2: 5 Years.
Eligibility: 10+2 with 50% marks, with minimum 50% marks mathematics pass.
Admission Process: Through entrance test.
After diploma: 2-3 Year
Sir mai architect se diploma kiye h to mera job overbrige pr work mil skta h ,kish field mai
हां मिल सकता है.. आप अपनी फिल्ड की कंपनियों अप्लाई करके देखे.
But 12 ke baad karna kay hai meri to is saal 12 ho jayegi
आपको कोई भी एक Architecture course करना होगा.
Sir Kitne Years ka corse hota hai
Around 5 years.
सिविल इंजीनियरिंग कर चुका हूँ Diploma Architecture course करना चाहता हूँ। नोयडा में कौन सा बढ़िया institute है और कितने दिनों का कोर्स है। बताने की कृपा करेंगे।
COURSE DURATION. 3 YEARS. कई सारे अच्छे अच्छे INSTITUTE है. आप किसी भी INSTITUTE से कर सकते है, हां आप चाहे तो वहां लोकल में इन्क्वायरी कर सकते है.
Sir,i am arjun kumar in trade (ITI)DRAUGHTMAN CIVIL course.Hame architecher engineer banane ke liye kya kare.
आर्टिकल में इसकी जानकारी दी गई है.
Sir ITI civil ke bad diploma architecture me directly 3 sem me admition mil Sakta he kya ?
Shayad nahi. ITI ke bad direct diploma 2nd year me admission pa sakte hai.