नमस्कार दोस्तों.. मेरा नाम है वर्षा ! मै Abletricks.Com के लिए एक लेखिका के तौर पर काम करती हु। इस वेबसाइट पर मैं Educational and Government job सबंधित लेख शेयर करती हु। 1 साल पहले से मै इस वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख रही हु। वेबसाइट के ओनर ने बताया की आपके द्वारे लिखे हुए आर्टिकल पाठकों को के लिए बेहद उपयोगी होते है।
आज का यह आर्टिकल भी किसी पाठक के कहने पर ही लिखा जा रहा है ! इस आर्टिकल का टॉपिक है.. District Magistrate Kaise Bane, District Magistrate बनने के लिए क्या करे ! चलिए इस टॉपिक के बारे में आगे इस आर्टिकल में सविस्तर से जानते है।
जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने, जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए क्या करे, इस पोस्ट हेतु कितनी पढाई की आवश्यकता होती है, कितनी आयुसीमा आवश्यक है, परीक्षा पैटर्न क्या है, सेलिबस कौनसा होता है एवं इसकी तैयारी कैसे करे इसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।
.
District Magistrate : जिला मजिस्ट्रेट
डीएम या याने District Magistrate हिंदी में जिला मजिस्ट्रेट ! इसका अर्थ आज हम इस आर्टिकल में डीस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट कैसे बने, जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए क्या करे इस टॉपिक पर बात करते वाले है। तो चलिए आगे बढते है और जानते इसके बारे में।
.
.
जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate)
जिला मजिस्ट्रेट जिले का मुख्य कार्यकारी, प्रशासनिक और राजस्व अधिकारी होता है। चलिए आगे जानते इसके कार्य एवं कर्तव्य के बारे में।
.
जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for becoming District Magistrate)
.
.
जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए आयुसीमा (Age limit for becoming District Magistrate)
डीएम बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष जनरल वर्ग के लिए, OBC उम्मीदवार के लिए 3 साल की छुट और 5 साल की छूट SC/ST के उम्मीदवार को मिलती है।
.
.
जिला मजिस्ट्रेट परीक्षा पैटर्न (District Magistrate Exam Pattern)
जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए उम्मीदवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन अर्थात UPSC के तहत होने वाली CSE Exam अर्थात सिविल सर्विस एग्जाम पास करना होता है। यह परीक्षा पास करने के बाद आप IAS अधिकारी बन जाएंगे। उसके कुछ दिन बाद एक या दो पदोन्नति के बाद आईएएस अधिकारी ही जिले के जिला मजिस्ट्रेट (DM) बन जाते हैं।
जिला मजिस्ट्रेट से सबंधित कुछ सवाल जवाब
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
sir mai 12th pass kr chuka hu ab kya kro
अब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लीजिये
Sir mera man judge banne ka.. Meri LLB complicated hone wali h.. Plzz mujhe kya course krna chahiye.. Plzz btana sir
इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़े : जज कैसे बने, जाने यहां
main Akash aristole hutchison
बहुत सारे सवाल करना है आपसे
प्रश्न 1. जिला मजिस्ट्रेट के रिक्तियां कब आती है कैसे पता करें
प्रश्न 2. जिला मजिस्ट्रेट पदों के लिए कोई परसेंटेज की मांग हो
प्रश्न 3. जिला मजिस्ट्रेट पद के लिए कितनी बार ट्राई कर सकते हैं SC कास्ट के लोग
प्रश्न 4. जिला मजिस्ट्रेट पदों के लिए कोई व्यक्तिगत न्यायालय के पास मुकदमा चल रहा हो तो क्या वह व्यक्ति जेल जाकर वापस आ जाए तो क्या वह जिला मजिस्ट्रेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं
प्रश्न 5. जिला मजिस्ट्रेट पदों के लिए फैकल्टी का छूट हो
प्रश्न 6. जिला मजिस्ट्रेट पदों के लिए मेडिकल स्टूडेंट की कोई छूट दी हो
प्रश्न 7. जिला मजिस्ट्रेट की तैयारी करने के बहुत ज्यादा हेल्पफुल बुक रहा हो
प्रश्न 8. सरकार निर्देश अनुसार जिला मजिस्ट्रेट के पद के लिए फिटनेस की कोई मांग की हो
मेरा ईमेल ID है Akasharistolehutchison@gmail.com
धन्यवाद
एक आईएएस अधिकारी ही DM पोस्ट प्राप्त करता है.
UPSC के जरिये आईएएस ऑफिसर नियुक्त किये जाते है.
परसेंटेज की कोई शर्त नहीं है.
आप.. आईएएस कैसे बने : यह आर्टिकल पढ़े आपके सभी सवालो जवाब मिल जायेंगे.
न्यायालय मे बाबू कैसे बनते है. ओर क्या पढना पडेगा
इसके लिए आवेदक किसी भी स्ट्रीम से कम से कम ग्रेजुशन पास होना चाहिए. आयु 18-40. जब Vacancy आती है, तब अप्लाई करना है.
Sir ,kya ssc chsl me job milne ke bad ,chsl se one year ki chutti lekar upsc ki taiyari kar sakte hai kya chsl me medical lagakar chutti li ja sakti hai ,sir pls btaey
आप मेडिकल के नाम पर छुट्टी ले सकते है. लेकिन छुट्टी लेकर UPSC की तैयारी करेंगे और सबंधित कार्यालय में पता चला तो आपकी जॉब भी जा सकती है. खैर ये मेरी सोच है. आप अपने कार्यालय में इसकी पुछताछ करे या किसी बड़े अधिकारी से सपर्क करें.
Might judge Banna hai
आप अभी कौनसी कक्षा में पढ़ रहे है?
sir me 10th class me hu muje social science me intrest h to muje 11th me konsi stream lu
ओके, लेकिन आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार क्या बनना चाहते है, यह बताये, फिर हम आपको कौनसी स्टडी करनी चाहिए यह बताएँगे..
Sir main ba maths economics English ist year mein hu mujhe dm banana hai mujhe btaiye ki mujhe kon kon se subjects padhe honge
विषय की ऐसी कोई विशेष शर्त नहीं है, आप अच्छे अंको के साथ ग्रेजुएशन पास करे उसके बाद UPSC की तैयारी करे.
सर नमस्कार
मेरी बेटी तान्या काण्डपाल 6th क्लास में पढ़ती है उसे एयरोस्पेस इंजीनियर या IAS बनने का शौक है यू ट्यूब पर सर्च करके जानकारी लेती रहती है उसे कैसे तैयारी करानी है अभी से उचित है या 12वीं के बाद से , कैसे तैयारी करनी होगी कृपया उचित मार्गदर्शन करें
परम जी इस वेबसाइट पर एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने या आईएएस कैसे बने यह दोनों ही लेख प्रकाशित किये गए है. आप इन्हें पढ़े, यह लेख पढ़कर यकीनन आपको ज्ञात हो जाएगा कि तैयारी कैसे करना है.