Bsc Jobs in Hindi, बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां, Bsc Pass Government Jobs, बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरी और भर्तियाँ, बीएससी ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Bsc jobs – बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां
अगर आप Bsc pass है, और आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, या आप एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में है, या फिर आप नहीं जानते है कि Bsc pass उम्मीदवार कौन कौन सी Government jobs के लिए Apply कर सकते है, तो चिंता न करे, इस लेख में आपको इससे संबंधित सभी जरुरी जानकारी मिल जायेगी.
आज हम इस लेख में Bsc क्या है और Bsc कैसे करे? Bsc के बाद क्या करे, कौन सा कोर्स करे, कौन सी पढाई करे? Bsc pass उम्मीदवार कौन कौन सी Government jobs के लिए Apply कर सकते है, इसके बारे में जानने वाले है.
दोस्तों, यकीनन, यह लेख उन सभी छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो Science में Career बनाना चाहते है, या जो Bsc की पढाई कर रहे है, या जो Bsc pass कर चुके है. तो आइये अब बिना समय गवाए आगे बढ़ते है, और सबसे पहले Bsc क्या है और Bsc कैसे करे? इसके बारे में जानते है.
बीएससी क्या है और बीएससी कैसे करे?
आपको पता होगा कि BSC को Science क्षेत्र की Degree के रूप में जाना जाता है. अधिकतर 12th science से Pass होने वाले Students यह Degree course यानी BSC degree course करते है.
BSC का Full form- Bachelor of Science है, इस Course को करने के लिए Students को 11th class में ही Science faculty का चयन करना होता है. उसके बाद Science faculty से 11th 12th class pass करके BSC course को चुनकर करना होता है.
12th class pass करने के बाद BSC degree course करने के लिए, या BSC में Admission लेने के लिए अधिकांश संस्थानो में Students को किसी भी प्रकार की Entrance examinations नहीं देना होता है.
केवल कुछ ही, यानी बहुत ही कम संस्थानो (Institutions or Colleges) में Bachelor of Science यानी BSC course में Admission लेने के लिए Students को Entrance examinations देना जरुरी होता है.
BSC एक Undergraduate degree course है, जो पुरे 3 साल का होता है, जिसमे Physics, Mathematics, Chemistry, Biology, Zoology, Electronics, Agriculture, Statistics and Home science etc के बारे में सीखने को मिलता है.
इसके अलावा इसमें Animation, Aquaculture, Biochemistry, Bioinformatics, Genetics, Computer Science, Fashion Technology, Multimedia, Physiotherapy, Psychology etc के बारे में भी सीखने को मिलता है.
बीएससी यह एक Bachelor Degree Course है, जिसे विशेष रूप से Science क्षेत्र में Career बनाने वाले Students के लिए बनाया गया है, इस Degree course को करने के बाद Students कई Government & Private job के लिए Apply कर सकते है.
Bsc के बाद क्या करे, कौन सा कोर्स करे, कौन सी पढाई करे?
–> MSC – Master of Science
–> B.Ed – Bachelor of Education
–> MBA – Master of Business Administration
–> PGDM – Post Graduate Diploma in Management
–> LLB – Bachelor of Laws
–> MCA – Master of Computer Application
–> Master of Science in Journalism
–> MSC IT – Master of science in information technology
–> PGDCA – Post Graduate Diploma in Computer Applications
–> B.Tech – Bachelor of Technology
–> CA – Chartered Accountant
–> DCA – Diploma in Computer Applications
–> ADCA – Advanced Diploma in Computer Applications
–> DPED – Diploma in Physical Education
–> Hotel Management Course
–> Tourism Management Course
–> Animation course
–> Film making course
–> Fashion designer course
–> BTC – Basic Training Certificate course
इन सभी कोर्स की पढाई आप Bsc के बाद कर सकते है. बस आपको पहले यह तय करना होगा कि आप क्या बनना चाहते है, उसी के अनुसार ही आपको उपरोक्त कोर्स की पढाई करनी चाहिए.
जैसे- यदी आप Lawyer बनना चाहते है, तो आप LLB course कर सकते है, या यदि आप Teacher बनना चाहते है, तो आप B.Ed course कर सकते है, या यदि आप Computer field में जाना चाहते है, तो Msc IT, DCA या MCA course कर सकते है.
इस प्रकार आप अपने पसंद के Field में जाने के लिए उपरोक्त Courses का चयन कर सकते है, और उसकी पढाई कर सकते है. आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है- Bsc pass उम्मीदवार कौन कौन सी Government jobs के लिए Apply कर सकते है, इसके बारे में..
Bsc Jobs – बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां
सभी को लगता है कि Bsc pass करने के बाद सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि Bsc pass उम्मीदवार देश के लगभग सभी सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, और नौकरी पा सकते है.
अगर आप Bsc कर रहे है, या आप Bsc pass कर चुके है, तो आपको बता दूँ कि आप भारत सरकार के कई सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते है. तो आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है कि आप भारत सरकार के कौन कौन से सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते है, इसके बारे में..
बैंक में नौकरी – Bsc Jobs
अगर आप Bsc pass कर चुके है, तो आप सभी सरकारी और निजी बैंकों में Clerk, PO, Data entry operator, Assistant इत्यादि पदों के लिए आवेदन कर सकते है, और बैंक में नौकरी पा सकते है. हालाँकि Bank में नौकरी पाने के लिए आपको Computer की Basic information होनी बहुत जरुरी है.
दोस्तों, अगर आप Bank में Clerk की नौकरी कैसे पाए या Bank में PO कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप निम्नलिखित लिंक पर जाए.
रेलवे में नौकरी – Bsc Jobs
अगर आप Bsc pass कर चुके है, तो आप Indian Railways में दर्जनों पदों के लिए आवेदन कर सकते है. जिसमे Railway Clerk / TC / Ticket Collector, Station master, Station supervisor, Traffic Apprentice, Stenographer जैसे कई पद शामिल है.
अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है, तो यहां क्लिक करे. इसमें आपको- रेलवे में कौन कौन से पद है, और उनके लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगी.
पुलिस में नौकरी – Bsc Jobs
अगर आप Bsc pass कर चुके है, तो आप Police में Constable, Sub inspector, Inspector या IPS बनने के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन पुलिस में नौकरी पाने के लिए आप पुलिस नौकरी के लिए Eligible होना जरुरी है.
अगर आप Police में Constable कैसे बने , Sub inspector कैसे बने, Inspector कैसे बने या IPS officer कैसे बने, या इससे संबंधित जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
एयरपोर्ट पर नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप हवाईअड्डे पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप हवाईअड्डे पर नौकरी कैसे पाए या इससे जुडी जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
- एयरपोर्ट पर नौकरी कैसे पाए
- एयर होस्टेस कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- हवाईअड्डे पर केबिन क्रु की नौकरी कैसे पाए
भारतीय सेना में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप Indian army में Soldier पदों के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन Indian army में नौकरी पाने के लिए आप Indian army के लिए Eligible होना जरुरी है. आर्मी भर्ती Height, Chest and Weight की जानकारी यहां से प्राप्त करे.
अगर आप Indian army यानी भारतीय सेना में नौकरी कैसे पाए, या Indian army में Soldier कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
नौसेना में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप Indian navy में कई पदों के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप नेवी में नौकरी कैसे पाए या नौसेना अधिकारी कैसे बने, इसके बारे में जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
- नेवी में नौकरी कैसे पाए
- नौसेना में अधिकारी कैसे बने
- नेवी में सेलर कैसे बने
- नेवी में SSR पदों पर नौकरी कैसे पाए
वायुसेना में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप Indian air force में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन Indian air force में नौकरी पाने के लिए आप Indian air force के लिए Eligible होना जरुरी है.
अगर आप Indian air force यानी भारतीय वायुसेना में नौकरी कैसे पाए, या Indian air force में Airman कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
आयकर विभाग में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप आयकर विभाग में Tax Assistant / Stenographer, Senior Tax Assistant, Income Tax Inspector, Income Tax Officer इत्यादि पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आप आयकर विभाग में नौकरी कैसे पाए, Income Tax Inspector कैसे बने या Income Tax Officer बने, इसके बारे में जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
अर्धसैनिक बलो में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप देश के लगभग सभी अर्धसैनिक बलों (Paramilitary force) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप CRPF, BSF, SSB, ITBP, CISF, Indian Coast Guard, SSF, Assam Rifles इन अर्धसैनिक बलो में नौकरी पाना चाहते है, या इससे जुडी जानकारी चाहते है, तो यहां क्लिक करे.
वन विभाग में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप वन विभाग ने वन रक्षक (Forest guard) और अधिकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप वन विभाग में नौकरी कैसे पाए, या वन रक्षक या अधिकारी कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
सड़क-परिवहन विभाग में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप सड़क-परिवहन विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप सड़क-परिवहन विभाग में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
डाक विभाग में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप डाक विभाग (Postal Department) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और नौकरी पा सकते है. अगर आप डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
कृषि विभाग में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप कृषि विभाग (Agriculture Department) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और नौकरी पा सकते है. अगर आप कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
राजस्व विभाग में नौकरी
यदि आप Bsc pass कर चुके है, तो आप राजस्व विभाग में Assistant, Data Entry Operator, Clerk, Patwari आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते है. इस ब्लॉग पर पटवारी कैसे बने, राजस्व अधिकारी कैसे बने, यह लेख पहले से ही लिखे हुए है, जिन्हें आप निम्नलिखित लिंक से पढ़ सकते है.
आईएएस अधिकारी बन सकते है-
अगर आप Bsc pass कर चुके है, तो आप UPSC civil service examination paas करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बन सकते है. अगर आप IAS Officer कैसे बने, या UPSC civil service examination के बारे जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
एसडीओ अधिकारी बन सकते है-
अगर आप Bsc pass कर चुके है, तो आप SDO अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते है. इस पद का चयन State Public Service Commission परीक्षा के तहत किया जाता है. अगर आप SDO officer कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
बीडीओ अधिकारी बन सकते है-
अगर आप Bsc pass कर चुके है, तो आप BDO अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते है. इस पद का चयन State Public Service Commission परीक्षा के तहत किया जाता है. अगर आप BDO officer कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
ग्राम विकास अधिकारी बन सकते है-
यदि आप B com pass कर चुके है, तो आप ग्रामसेवक या ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बनने के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप ग्रामसेवक कैसे बने, या ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने, इससे संबंधित जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
इसके अलावा और भी- BSC Jobs
इसके अलावा पचायत कार्यलयों, तहसील कार्यलयों, जिला कार्यलयों, कोर्ट-कचेरियों, जलसिंचन विभाग, खाद्य विभाग, केन्द्रीय सविचालय, अनुसंधान विभाग, शिक्षा विभाग, रक्षा सेना, आदि कई सरकारी विभागों में Bsc pass कर चुके उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, और नौकरी पा सकते है.
अंतिम शब्द – Bsc Jobs
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Bsc Jobs – बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आईएएस से डीएम बनने में कितने साल लगते है
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- 10वीं के बाद क्या करे, करियर विकल्प
- बैंक से पैसे काटने पर शिकायत कैसे करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- आर्मी में कमांडो कैसे बने, जाने यहां
- क्या मै 12 वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ
- क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है
Bsc Jobs in Hindi, बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां, Bsc Pass Government Jobs, बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरी और भर्तियाँ, बीएससी ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
Bsc Jobs in Hindi, बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां, Bsc Pass Government Jobs, बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरी और भर्तियाँ, बीएससी ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी
bsc pass job ki jankari post karne ke liye thanks. mai bsc kar rahi hi, mere liye yah jankari bahot kam ki hai.
Thanks for comment..
Thank you sir
Jobs se related information dene ke