वायु सेना में एयरमैन कैसे बने? एयरमैन की नौकरी कैसे पाए? (Air force airman Job Details) वायुसेना एयरमैन भर्ती योग्यता. आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Air force airman Job Details

एयरफोर्स एयरमैन: कैसे बने? नौकरी कैसे पाए? (Airman Job Details in Hindi)

वायु सेना में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए वायु सेना में एयरमैन की नौकरी एक अच्छी नौकरी है. बता दें कि वायु सेना में एयरमैन का पद आर्मी में सोल्जर और नेवी में सेलर के बराबर होता है.

हर साल वायु सेना में एयरमैन पदों के लिए की भर्ती की जाती है और उन पदों पर बेरोजगारों की नियुक्ति की जाती है. अगर आप भी वायु सेना में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप वायुसेना में एयरमैन के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आज हम इस लेख में वायु सेना में एयरमैन कैसे बने? एयरमैन की नौकरी कैसे पाए?(Air force airman Job Details) और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इसके बारे में जानकारी देने के लिए जा रहे हैं.

बता दें कि मौजूदा समय में वायु सेना में भर्ती होने का क्रेज आर्मी और नेवी के मुकाबले ज्यादा ही दिखाई दे रहा है. लेकिन अधिकांश युवाओं को “वायुसेना भर्ती योग्यता” की सही जानकारी न होने के कारण वे वायु सेना में आवेदन करने में पीछे रह जाते हैं. इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.


 

वायुसेना एयरमैन जॉब प्रोफ़ाइल ( Air force airman job profile)

एयरमैन वायु सेना की वायु शाखा का एक सदस्य होता है. वायुसेना में एयरमैन का पद अधिकारी रैंक से नीचे और सेना में सिपाही और नौसेना में नाविक के बराबर होता है. वायु सेना में एयरमैन का पद ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई के तहत “टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल” इन दो भागों में विभाजित किया गया है.

ग्रुप X टेक्निकल में 9 पद शामिल है और नॉन-टेक्निकल में केवल 1 ही पद है. उसी तरह ग्रुप Y टेक्निकल में केवल 2 पद शामिल है और नॉन-टेक्निकल में 11 पद शामिल है और इन सभी के कार्य पदों के अनुसार अलग अलग है. इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं.


 

वायुसेना एयरमैन पद और ऊंचाई (Air force airman posts and Height)

वायु सेना में अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग पद हैं, जिसमें X और Y ग्रुप के टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पद शामिल हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है.

Group X – Technical posts

Height

  • Mechanical System Fitter
  • Automobile Fitter
  • Electronics Fitter
  • Electrical Fitter
  • Structures Fitter
  • Propulsion Fitter
  • Workshop Fitter(Smith)
  • Workshop Fitter (Mechanical)
  • Weapon Fitter

152.5 cm

Non Technical post

Height

  • Education Instructor

152.5 cm

 

Group Y- Technical posts

Height

Communication Technician

152.5 cm

Automobile Technician

165 cm

Group Y- Non-Technical posts

Height

Environment Support Services Assistant (ESSA)

152.5 cm

Admin Assistant

152.5 cm

Accounts Assistant

152.5 cm

Medical Assistant

152.5 cm

Logistics Assistant

152.5 cm

Ops Assistant

152.5 cm

Meteorological Assistant

152.5 cm

Ground training instructor (GTI)

167 cm

Musician

162 cm

Indian Air Force (Police)

175 cm

Indian Air Force (Security

152.5 cm


 

एयरमैन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility for Airman Posts)

वायुसेना एयरमैन के सभी पदों के लिए एक्स/वाई ग्रुप और टेक्निकल / नॉन-टेक्निकल पदों के अनुसार अलग अलग शैक्षिक योग्यता की मांग की जाती है, जो वह इस प्रकार है.

Education for Group X (Technical & Non-Technical Post)

Technical Posts (Except Education Instructor)

Passed Intermediate / 10+2 / equivalent examination with Mathematics, Physics and English with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.

OR

Passed 3 years Diploma Course in Engineering in any stream, as shown below, from a Government recognized Polytechnic Institute with 50% marks in aggregate, and 50% marks in English in Diploma or in Intermediate/Matriculation, if English is not a subject in Diploma Course.

 

Non-Technical Post: Education Instructor

(i) BA with English as one the subjects or B.Sc with Physics/ Psychology/ Chemistry/ Mathematics/ IT / Computer Science/ Statistics as one of the subjects or BCA with minimum 50% marks.
(ii) B.Ed degree with minimum of 50% marks from a Government recognized institute.
(iii) Graduation and B.Ed programmes should be recognized by UGC/ NCTE/ Competent accreditation authority.


(i) MA in English/ Psychology or M.Sc in Mathematics/ Physics/ Statistics/ Computer Science/ IT or MCA with 50% marks.
(ii) B.Ed degree with minimum of 50% marks from a government recognized institute.
(iii) Graduation, Post-Graduation and B.Ed programmes should be recognized by UGC/ NCTE/ Competent accreditation authority.

 

Education for Group Y (Technical & Non-Technical Posts)

Technical Posts

  • Electronics & Telecommunication Engineering.
  • Automobile Engineering.

 

Non-Technical Posts (Except Med Asst and Musician)

Should have passed Class 10 + 2/Intermediate/Equivalent exam from an education board / Institute listed in Council of Boards for School Education (COBSE) website as members, in any stream/subjects with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English as per the mark sheet of Class 10 + 2 / Intermediate /Equivalent exam.

 

Med Asst Trade

Passed 10+2 / Intermediate / equivalent exam with Physics, Chemistry, Biology and English with a minimum of 50% marks in aggregate, and 50% marks in English.

 

Musician Trade

Passed Matriculation /10th class or equivalent with minimum pass marks from any Government recognized School/Boards and should be proficient in playing at least one of the following musical instruments: Trumpet / Bass / Violin / Saxophone / Clarinet / Euphonium / Jazz-Drum / Piccolo / Bass Trombone / Key Board / Guitar / Sarod / Viola / Cello / Contra Bass (String Bass).


 

आयु सीमा योग्यता (Age limit qualification)
  • वायुसेना X ग्रुप के सभी पदों के लिए आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक निर्धारित है.
  • केवल, एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड के लिए आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष तक निर्धारित है.
  • वायुसेना Y ग्रुप के सभी पदों के लिए आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक निर्धारित है.
  • केवल, म्यूजिशियन ट्रेड के लिए आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष तक निर्धारित है.

 

शारीरिक और मेडिकल योग्यता (Physical and Medical Qualification)
  • वायुसेना में नौकरी के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक को अंग्रेजी भाषा का काफी अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
  • आवेदक को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों को आंखों की कोई समस्या या रंगों के अंधेपन की समस्या नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के कान साफ ​​होने चाहिए, उसे स्पष्ट रूप से सुनाई देना चाहिए.
  • स्वस्थ मसूड़े, दांतों का अच्छा सेट और न्यूनतम 14 दंत होना चाहिए.
  • शारीरिक फिटनेस के अनुसार, न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी तक होनी चाहिए.
  • ऊंचाई की मांग राज्यों और पदों के अनुसार की जाती है.
  • चेस्ट फुलाने पर 5 सेमी तक अतिरिक्त होनी चाहिए.
  • शरीर का वजन ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए. कम से कम 55 किलो.
  • केवल अविवाहित उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
  • योग्यता की अधिक जानकारी आप https://airmenselection.cdac.in इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.

 

एयरफोर्स एयरमैन कैसे बने? नौकरी कैसे पाए? (Airman Job Details)

जब भी एयरफोर्स में एयरमैन के पदों के लिए वैकेंसी निकलती है, तो आपको नौकरी के लिए आवेदन करना होगा. यदि आप आवेदन के पात्र हैं, तो आपका प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा और आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आपको लिखित परीक्षा (Written Test) में अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.

जब आप लिखित परीक्षा में अच्छे अंक यानी लायक अंक प्राप्त करते हैं तब आपको निम्नलिखित परीक्षणों से गुजरना पड़ता है, जिसके लिए आपको बुलाया जाता है.

  • PFT (Physical Fitness Test)
  • Medical Examination

आपको इन परीक्षणों में भी अच्छे अंक लाने होंगे, ऐसा इसलिए, क्योंकि लिखित परीक्षा के अंकों और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाती है. मेरिट लिस्ट में जिन लोगों का नाम शामिल किये जाते है, उन्हें ही नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है. उसके बाद उन्हें कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें नौकरी दी जाती है.

 

फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test)
  • 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड के भीतर पूरी करनी है.
  • 10 पुश-अप के लिए एक मिनट का समय दिया जाता है.
  • 10 सिट-अप के लिए एक मिनट का समय दिया जाता है.
  • 20 स्क्वाट्स के लिए एक मिनट का समय दिया जाता है.

 

मेडिकल टेस्ट (Medical test)
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाता है, जिसमें मेडिकल टीम द्वारा रक्त हीमोग्लोबिन, मूत्र, रक्त शर्करा, कोलेस्ट्रॉल आदि का परीक्षण किया जाता है.

 

एयरमैन पदों पर वेतन (Air Force airman salary)
  • नियुक्त उम्मीदवार को प्रशिक्षण के दौरान, प्रति माह 14,600 रुपये वेतन दिया जाता है.
  • प्रशिक्षण के बाद, ग्रुप X के उम्मीदवार को 33,100 रुपये प्रति माह वेतन + डीए.
  • प्रशिक्षण के बाद, ग्रुप Y के उम्मीदवार को 26900 रुपये प्रति माह वेतन + डीए.
  • एजुकेशन इंस्ट्रक्टर को प्रशिक्षण के बाद 40,600 रुपये प्रति माह वेतन + डीए.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, “एयरफोर्स एयरमैन कैसे बने? एयरमैन की नौकरी कैसे पाए?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Air force airman Job Details यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: वायु सेना में एयरमैन कैसे बने? एयरमैन की नौकरी कैसे पाए? (Air force airman Job Details) वायुसेना एयरमैन भर्ती योग्यता.

10 thoughts on “एयरफोर्स एयरमैन: कैसे बने? नौकरी कैसे पाए? | Airman Job Details इन हिंदी”
  1. Vinod Rangari says:

    Air force me airman ki bharti 2019 me aai thi kya?

  2. जी हां, आई थी और अभी भी शुरू है.

  3. Omkar Gautam says:

    airforce airman bharti 2020 me aayegi kya?

  4. हां airforce airman bharti 2020 में भी आएगी.

  5. Sri kaant says:

    Mera bhai abhi iti(electricians ) kr rha h 10th m 68% or age 15 h to kya mere bhai ko air force m job mil saktI h

  6. आयु कम से कम 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए.

  7. mai commerce ka student hu to kya main air force join kar sakta hu

  8. Suneel narvar says:

    Sir m air force m cook m hu or Meri age 24 h kya m air men ban sakta hu Kese

  9. हाँ.. एक साल का समय है आपके पास..
    – एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड के लिए आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष तक.
    – म्यूजिशियन ट्रेड के लिए आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *