आईबीपीएस कृषि क्षेत्र अधिकारी कैसे बने, बैंक में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए क्या करे, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर करियर, Agriculture field officer kaise bane, Become Agriculture field officer in Hindi.
बैंक में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बने, कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए क्या करे
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है “IBPS Agriculture field officer kaise bane” बैंक में कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए क्या करे, Bank me AFO kaise bane in Hindi.
आज के जमाने में एक अच्छी और मान सन्मान वाली नौकरी प्राप्त करना इतना आसान काम नहीं है। फिर भी हजारो उम्मीदवार डॉक्टर, इंजिनियर एवं ऑफिसर लेवल की जॉब प्राप्त करना चाहते है। सभी जानते है, ऑफिसर लेवल की नौकरी पाना आसान काम नहीं लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। हर साल कई उम्मीदवार डॉक्टर, इंजिनियर बन जाते है, कई उम्मीदवार ऑफिसर लेवल की जॉब प्राप्त कर लेते है।
जो लोग सफलता प्राप्त कर लेते है उन्हें उनके कामयाबी का राज पूछ के देखिये, हर इंसान की अपनी एक अलग कहानी होती है। सफलता आसानी से नहीं मिलती इसके लिए कड़ी मेहनत और बहुत संघर्ष करना पड़ता है, कई कॉम्पीटिशन का सामना करना पड़ता है, तब कहीं सफलता हासिल होती है।
आज हम ऐसे ही एक प्रतिष्ठित नौकरी के बारे में चर्चा करने वाले है, जिसे पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। चलिए आगे जानते है, IBPS Agriculture field officer kaise bane, कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए क्या करे एवं इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और परीक्षा के बारे में।
एग्रीकल्चर ऑफिसर (Agriculture officer)
एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती हर साल आईबीपीएस के “स्पेशलिस्ट ऑफिसर” के माध्यम से की जाती है. “एग्रीकल्चर ऑफिसर” यह एक बहुत ही अच्छी पोस्ट है, जिसके लिए हर साल हजारो आवेदन किये जाते है.
कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Agriculture Field Officer)
IBPS SO Qualification for Agriculture field Officer
4 year Degree (Graduation) in Agriculture/ Horticulture/ Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri Marketing & Cooperation/ Co-operation & Banking/ Agro-Forestry/ Forestry/ Agricultural Biotechnology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food Technology/ Dairy Technology/ Agricultural Engineering.
जो उम्मीदवार एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनना चाहता है वो उम्मीदवार ऊपर दिए गए कोर्सस में से कोई भी एक कोर्स किया हुवा होना चाहिए, तभी वो एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पोस्ट के लिए पात्र हो सकता है।
कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए आयु सीमा (Age limit for agriculture field officer)
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पोस्ट के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। इसमें भारत सरकार के नियमो के अनुसार कुछ अनुसूचित जाती/जनजाति विकलांग और एक्स सर्विसमैन को कुछ वर्षो की छुट दी गई है। जो इस तरह है।
- एससी / एसटी : 5 साल
- ओबीसी : 3 साल
- पीडब्ल्यूडी : 10 साल
- पूर्व सैनिक : 5 साल
- जम्मू-कश्मीर राज्य में रहने वाले व्यक्ति : 5 साल (1-1-80 से 31-12-89 अवधि के दौरान) 1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति : 5 साल
——-***——– ——-***——– ——-***——–
- Read : सीबीआई ज्वाइन कैसे करे
- Read : 12वीं पास के लिए नौकरियां
- Read : आईबी ऑफिसर कैसे बने
- Read : डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
कृषि क्षेत्र अधिकारी परीक्षा पैटर्न (Agriculture field officer exam pattern)
कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को IBPS परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। IBPS कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए भर्ती और परीक्षा का आयोजन करता है। IBPS SO Agriculture field officer की परीक्षा 3 भागो में विभाजित की गई है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।
- रीजनिंग (Reasoning) : 50 प्रश्न : 50 मार्क
- अंग्रेज़ी (English) : 50 प्रश्न : 25 मार्क
- क्वांटिटेटिव एप्टीटुड (Quantitative aptitude) : 50 प्रश्न : 50 मार्क
- टोटल मार्क : 125
- कुल समय : 2 घंटे
मुख्य परीक्षा (Main examination)
- प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge) : 60 प्रश्न : 60 मार्क
- कुल समय : 45 मिनट
नोट: आईबीपीएस आर.आर.बी ऑफिस असिस्टेंट (IBPS SO Agriculture Officer) परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए सोच समजकर एवं सावधानी के साथ प्रश्नों के उत्तर लिखना है।
इंटरव्यू (Interview)
उम्मीदवार को इस इंटरव्यू में जॉब से रिलेटेड सवाल पूछे जात है इसके अलावा उम्मीदवार को खेती किसानी से रिलेटेड सवाल किये जा सकते है, उम्मीदवार को पहले सवाल को अच्छे से समज लेना है उसके बाद उन सवालो के सही जवाब देना है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षा में प्राप्त हुए अंको के अनुसार ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, इसलिए उम्मीदवार को इंटरव्यू की तैयारी भी करना बेहद जरुरी है।
दोस्तों यदि “Agriculture field officer kaise bane“ इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Very good information. Keep writing.
Keep visiting..
Sir Mera B-sc. Agriculture hons clear hone wala hi iske lea Aapse Mai kuch idea Jannana cchata hu Agriculture field officer ke bare plz Sir kya padhe Kise Tyari kre Kise kya kre kon si book padhe
क्या आप 4 year Agriculture डिग्री कर रहे हो. यदि हां तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है. पढाई के दौरान जो भी नॉलेज प्राप्त होता है वो इस पोस्ट के लिए काफी होता है. इसके अलावा आप अलग से ibps so की कोचिंग लगा सकते है. इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी.
सर हमको ओर जानकारी चाइये whatsaap no 8299313476 है सर please
आपको जो भी कुछ पूछना है यहीं पे पूछिये.
Ji ye job kitane saal ki hoti hai
Matlab retired kitane saal me hote hai or end tak kitani salary hoti hai
And retired hone ke baad kitane paise milte??
अधिकांश क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारी 58 से 60 वर्ष की आयु के बाद रिटायर होते हैं. रिटायर होने के बाद कितना पैसा मिलता है? यह जानकारी उपलब्ध नहीं है
Best Coaching kha hoti hai sir koi idea hai apka plzz sir tell me
लगभग सभी राज्यों में best bank coaching उपलब्ध है.
hi mam told me that how could I prepare cbi sub inspector and syllabus. thanks
आप ये लिंक चेक करे : https://goo.gl/WmeUgn शायद आपको कुछ मदद मिल जाए..
.
Hello mam me agriculture se bsc 1st semester me hu mujhe AFO ki tayari karni he kya karo bolo mam kia syllabus hoya he iska
vikas जी आर्टिकल में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का सिलेबस दिया हुवा है. कृपया चेक करे और उस आधार पर तैयारी करे.
Scale 1- salary: 33000-35000 Rs. Per Month.
सर मैं बीएससी ag फाइनल कर चुका हूं मैं एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनना चाहता हु इसके लिये मैं क्या करूँ मैं हिंदी मीडियम से हूँ।
क्या आपने 4 years agriculture डिग्री कोर्स किया है, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आर्टिकल में दी हुई है. कृपया उसे पढ़े.
Hello sir Mera Bachlor of fisheries science se Bsc 2ed year h kya hm AFO ki Tyari KR skte h Eske liye Koi optional subject bhi select krna Hoga jaise ki main exam me
हाँ 4 वर्षीय डिग्री होनी चाहिए..
Sir private university student are not eligible for ICAR government jobs it’s true ya fake
If they are from a recognized university, then they are eligible.
सर मेरा बीएससी ag कंपलीट हो चुका है और एमएससी ag भी पूरा होने वाला है एक अच्छी जॉब के लिए हमारा मार्गदर्शन करें मेरा नाम शैलेन्द्र कुमार है और मैं हिंदी मीडियम से हूँ
ओके शैलेन्द्र जी.. आप पहले यह बताये की आपका कब तक MSC AG पूरा हो जाएगा.. हम उसके अनुसार आपको मार्गदर्शन करने का प्रयास करेंगे..
सर इसी वर्ष 2nd ईयर हो जाएगा कोई अच्छी सी सरकारी जॉब के बारे में बताए
सर कोई सुझाव दे ताकि हम आगे की तैयारी कर सकूं
आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, इससे आपका जीके, रीजनिंग, क्वांटीटेटिव अपटीटूड भी स्ट्रांग हो जाएगा उसके बाद आप कई नौकरियों के लिए तैयार हो जायेंगे. पढाई के दौरान प्रोफेशनल नॉलेज तो मिलेगा ही.. उसके बाद आप भर्तियों के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
pepar english me hota h ya hindi me
हिंदी और इंग्लिश दोनों में..
English me kya puchha ja sakta hai English me konsa sillabus aayenga
आपकी इंग्लिश लैंग्वेज परखी जा सकती है. जॉब से जुड़े कुछ सवाल आ सकते है इंग्लिश में..
afo ka fome bharna k liya ag b.sc m kitna partisat hona ciya
The candidate should have a 4-years bachelor’s degree in agriculture with 50% aggregate marks.
Sir muj so ke special coching kirne hi branch btayo
आप कहा रहते है, लगभग हर स्टेट में इसके लिए Institute मिल जायेंगे. आप अपने सिटी-स्टेट में पता करके देखे.
Sir me abi 12th pass Kar li h ab jet ki teyari Kar raha hu to me abi se hi so, banne k lakse s hu
हां आप SO के लिए सेल्फ स्टडी कर सकते है.
Sir pre,mains,paper english mai hota hai ya hindi language mai and interviews
Pless tell me……..
हिंदी & इंग्लिश दोनों में ही होते है.
आप गूगल में “ibps agriculture field officer syllabus” लिखकर सर्च करे, सबंधित जानकारी मिल जायेगी.
Sir private university wale apply ker sakte h kya form ugc approved h university afo ka
आप यहां क्लिक करे, आपको सबंधित जानकारी मिल जायेगी.
Sir b.s.c ke liye private collage accha h ya govt. Collage
Sir me b.s.c complete hone tk kya kru
गवर्नमेंट सबसे अच्छा है. प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है लेकिन वह मान्यताप्राप्त होना चाहिए.
Sir afo ka peper english me hota h ya fir hindi me bhi hoga
Hindi and English, both
Hi sir, kya arts student agriculture officer ban salts hai ya nahi.please reply me as soon as possible
Sir main private college se bsc (ag) kar raha hun .kya main ibps ki parriksha de sakta hu?
हाँ आप IBPS परीक्षा दे सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Sir is job m work kya hota hai…aab form kb dalege
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का कार्य कृषि ऋण और देहाती लेन-देन का निरीक्षण करना होता हैं. वह ऋण मंजूरी के निरीक्षण का कार्य भी करता हैं. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर देहाती अर्थव्यवस्था के विकास में लगी अन्य आर्गेनाइजेशनस के साथ कोआर्डिनेट करने के साथ-साथ कर्जे, लोन इत्यादि की रिपोर्टस को भी तैयार करता हैं.