Online Car-Bike Insurance kaise kare. Car bima-Bike bima kaise kare. Two wheeler- four wheeler Insurance kaise kare. Ghar baithe kar sakte Car-Bike Insurance. How to do car-bike insurance in Hindi.
Car-Bike Insurance घर बैठे करने का तरिका – Online Car-Bike Insurance in Hindi
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन है मैं Abletricks.com के लिए पिछले कुछ दिनों से बढ़िया बढ़िया आर्टिकल लिख रहा हु। मैं अपने सभी आर्टिकल में सिर्फ अपना अनुभव ही शेयर कर रहा हु। इससे पहले मैंने इस वेबसाइट पर 4 आर्टिकल लिखे है, अगर आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़े होंगे तो भी आप निचे दिए हुए लिंक से वह आर्टिकल पढ़ सकते है।
आज हम इस आर्टिकल आपको बताएँगे की.. कार-बाइक इन्शुरन्स कैसे करे, Car-Bike Insurance घर बैठे करने का तरिका। दोस्तों अगर आपने Rap insurance की परीक्षा नहीं की है और आप किसी भी Motor Insurance के एजेंट नहीं भी हो तो भी आप घर बैठे Car-Bike Insurance करा सकते है। बस आपको थोडा इन्टरनेट का नॉलेज और Online payment कैसे करते है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
लेकिन आपको यहाँ पर कमीसन नहीं मिलेगी.. अगर आप किसी दुसरे की बाइक का या कार का बीमा कराते है आपको यहाँ से कमीशन नहीं मिलेगा। हाँ लेकिन आपके गाड़ी का बीमा मार्केट से कम रेट में बीमा हो जाएगा।
दोस्तों.. अगर आप मार्केट से या किसी बीमा एजेंट से गाड़ी का बीमा कराते है तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता जिससे उस एजेंट को कमीशन मिलता है। उस एजेंट को लगभग 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक या उससे अधिक भी कमीशन मिल सकता है। सभी insurance company के Commission rate अलग अलग होते है।
उस एजेंट को आपके गाड़ी का बीमा कराने पैसा मिलता है। वो ही पैसा आप बचत कर सकते है। जी हाँ अगर आप खुद अपने गाड़ी का बीमा करते है तो 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक या उससे अधिक भी पैसा बचत कर सकते है।
.
ऑनलाइन कार बीमा करने के लिए लोकप्रिय वेबसाइट (Popular websites for online car insurance)
- ICICI Lombard car Insurance
- TATA AIG Car Insurance
- Bajaj Allianz Car Insurance
- Bharti AXA Car Insurance
- HDFC Ergo General Insurance Company
.
ऑनलाइन बाइक बीमा करने के लिए लोकप्रिय वेबसाइट (Popular websites for online bike insurance)
Car-Bike Insurance घर बैठे करने का तरिका
- सबसे पहले आप ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाए !
- अब आपको वहां कुछ आप्शन दिखाई देंगे। जैसे Buy new policy और Renew Existing / Expired Policy इस तरह के.. थोड़े अलग भी हो सकते है।
- अब आपको Policy Renew करना है या New policy buy करना ये आपको Choose करना है।
- उसके बाद वहां पे आपको आपके गाड़ी की जानकारी दर्ज करना है। जो जो जानकारी मांगी जायेगी वह सही सही दर्ज करना है।
- उसके बाद कितने साल के लिए बीमा करना है वो पिरेड सिलेक्ट करना है।
- अब सभी जानकारी को एक बार चेक करना है उसके बाद Online payment करना है।
- उसके बाद आपको बीमा पालिसी मिल जायेगी उसे अपने पास प्रिंट करके रख सकते है।
- ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे !
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Shashi Kumar says
Nice article Bro aap ne bahut achi Information share ki hai.
Tricks King says
Welcome shashi kumar ji.