• जॉब्स & करियर
  • गवर्नमेंट सर्विस
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • पैसे कमाए
  • GK – जनरल नॉलेज
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • Full Form
  • डाक्यूमेंट्स
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • टिप्स & ट्रिक्स
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • अधिक
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Hindi Tips And Tricks

Mudra Loan कैसे ले




आई.एफ.एस ऑफिसर (IFS Officer) कैसे बने

by Tricks King 7 Comments

* IFS Officer Kaise Bane – Indian Foreign Service *

आई.एफ.एस ऑफिसर कैसे बने- How to become an IFS Officer, IFS की नौकरी कैसे पाए, IFS की चयन प्रक्रिया, Educational, Physical, Age limit, Examination process और अन्य योग्यता की जानकारी.


IFS Officer Kaise Bane

आई.एफ.एस ऑफिसर कैसे बने (IFS Officer Kaise Bane in Hindi)

दोस्तों, क्या आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं, क्या आप विदेश की संस्कृति और कानून व्यवस्था को समझना चाहते हैं, वह भी एक सरकारी अधिकारी बनकर, जी हाँ, सरकारी अधिकारी बनकर..

अब आप यह सोच रहे होंगे कि एक सरकारी अधिकारी बनने के बाद यह कैसे संभव है, तो आपको बता दूँ कि “IFS” हमारे देश के विदेश मंत्रालय के मामलों में काम करते हैं, जिन्हें दूतावास भी कहा जाता है.

“दूतावास” यह पद देश के शीर्ष पदों में से एक है. जैसे IAS और IPS का पद है, वैसे ही “IFS” यानी “दूतावास” यह पद भी है. आइए सबसे पहले इस बारे में अच्छी तरह से समझते है कि IFS क्या है, IFS Officer कैसे बनें, आदि..

 

आई.एफ.एस क्या है (What is IFS)

दोस्तों IFS, यह देश के उच्च पदों में से एक है, और इसे भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) के नाम से जाना जाता हैं, और इसे दूतावास के रूप में भी जाना जाता हैं.

विदेश मंत्रालय IFS Officers द्वारा किए गए कार्यों के निष्पादन को संशोधित करता है. IFS Officers देश के प्रमुख मामलों जैसे भारत पाकिस्तान बैठक और अन्य देशों के साथ व्यापारिक बैठकों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. साथ ही यह “राजदूत” और “राजनयिक” के रूप में भी काम करते हैं.

आईएएस (IAS) अधिकारी एक जिले का प्रभारी होता है, लेकिन आईएफएस (IFS) अधिकारी देश में जटिल कार्यों को हल करने की कोशिश करते हैं, जो आंतरराष्ट्रीय मुद्दों से उलझे होते हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि.. IAS और IFS दोनों अधिकारी एक ही रैंक के अधिकारी हैं, लेकिन दोनों अधिकारियों के कार्य बहुत ही भिन्न-भिन्न हैं. तो आइए अब आगे जानते हैं, IFS officer बनने के लिए एक व्यक्ति में क्या-क्या गुण होने चाहिए, इससे जुडी जानकारी.

 

आई.एफ.एस बनने के लिए जरुरी जानकारी

आईएफएस अधिकारी (IFS officer) का पद देश के प्रति बड़ा ही जिम्मेदारी वाला पद है, और इस पर नियुक्त उम्मीदवारों को देश के बाहर रहकर बड़े ही सावधानी से अपना कार्य करना होता है.

आईएफएस अधिकारी बनने के लिए व्यक्ति मे कुछ विशेष गुण होने चाहिए, जैसे- सही निर्णय लेने की क्षमता, अच्छा संचार कौशल, विदेशी देशों और वर्तमान मामलों के बारे में उत्कृष्ट ज्ञान, नेतृत्व क्षमता अच्छी विश्लेषणात्मक क्षमता, अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान, आदि.

दोस्तों, इस पद पर नियुक्त होने के लिए, उम्मीदवारों को “सिविल सेवा परीक्षा” पास करनी होती है. सिविल सेवा परीक्षा पास करना सबके बस की बात नहीं है, इसके लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी होती है.

साथ ही, इस पद पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन अधिकारियों के सामने कभी भी कोई समस्या आने की संभावना रहती है.

 

आई.एफ.एस के लिए योग्यता (Eligibility for IFS)

आईएफएस अधिकारी का चयन UPSC exam के तहत किया जाता है. इस पद पर नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता और अन्य योग्यता निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

=> आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए.

=> उसे English language का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

=> आवेदक किसी भी स्ट्रीम से Graduate होना चाहिए.

=> आवेदक में सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए.

=> साथ ही, उसमे नेतृत्व क्षमता अच्छी विश्लेषणात्मक क्षमता होनी चाहिए.

 

आईएफएस के लिए आयु सीमा (Age limit for IFS)

=> आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तक होनी चाहिए.

=> इसमें एससी वर्ग के लिए 5 साल की छूट है.

=> इसमें ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल की छूट है.

 

 शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

अगर आप IAS, IPS या IFS जैसे पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको BA, BSc, BCom जैसे किसी Stream में Graduate होना चाहिए. इन पदों की आवेदन प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता ही है, जिसमें उम्मीदवार Graduate होना अनिवार्य है.

 

यूपीएससी (UPSC CSE) परीक्षा की जानकारी

यूपीएससी (UPSC) के तहत सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

1. Preliminary Exam- यह परीक्षा हर साल में-जुन महीने होती है. इसमें 2 पेपर होते हैं, पहला पेपर- जनरल एबिलिटी टेस्ट (गेट) और दूसरा पेपर- सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) का होता है. दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है. ये दोनों पेपर कुल 400 अंकों के पेपर होते हैं.

Paper I (General Studies – I of 200 marks)
Paper II (CSAT/General Studies – II of 200 marks)

2. Main Exam- यह परीक्षा हर साल सितंबर-अक्टूबर महीने में होती है. इसमें 9 पेपर होते हैं, जिन्हें दो भागो में विभाजित किया गया है, क्वालिफाइंग पेपर और मेरिट पेपर के रूप में.

Paper A (consists of Modern Indian Languages) – 300 Marks
Paper B (English)– 300 Marks
Paper I – (Essay) 250 marks
Paper II – (General Studies- I) 250 marks
Paper III – (General Studies – II)250 marks
Paper IV – (General Studies – III) 250 marks
Paper V – (General Studies – IV) 250 marks
Paper VI – (Optional Paper – I) 250 marks
Paper VII – (Optional Paper-II) 250 marks

  • क्वालिफाइंग पेपर- इसमें 2 पेपर होते हैं, (1st & 2nd paper) दोनों पेपर 300-300 अंकों के होते हैं. इनके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते.
  • मेरिट पेपर- इसमें 7 पेपर होते हैं, सभी 250-250 अंकों के होते हैं, यानी सभी पेपर कुल 1750 अंकों के होते हैं.

3. Interview- मुख्य परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बुलाया जाता है. इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर उम्मीदवारों का चयन .किया जाता है.

 

कितनी बार दे सकते है आईएफएस की परीक्षा?

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 6 बार परीक्षा दे सकते है.
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 9 बार परीक्षा दे सकते है.
  • सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार अगर शारीरिक रूप से विकलांग है, तो वे 9 बार परीक्षा दे सकते है.
  • एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक जितनी बार चाहें, परीक्षा दे सकते है.

 

आई.एफ.एस का वेतन (IFS Salary)

एक IFS अधिकारी का वेतन और भत्ते अन्य सिविल सेवकों से बहुत भिन्न होते हैं. उन्हें विदेशी भत्ता भी मिलता है. और उनका वेतन देश की पोस्टिंग के साथ बदलता रहता है.

उदाहरण के लिए, जब USA में एक IFS अधिकारी को मिशन सौंपा जाता है, तो वह प्रति माह 4000 अमेरिकी डॉलर प्राप्त कर सकता है, और यह भत्ता ग्रेड के अनुसार बढ़ता है.


 

UPSC Exam की तैयारी ऐसे करें, एक्सपर्ट टिप्स

संघ लोक सेवा आयोग अर्थात UPSC के अंतर्गत सिविल सर्विस परीक्षा (Civil service examination) का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार आईएएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर, आईएफएस ऑफिसर जैसे बड़े पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है.

दोस्तों, यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, कई स्टूडेट्स इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते है, दिन-रात पढाई करते है, कोचिंग लगाते है, फिर भी अधिकतर स्टूडेंट्स इस परीक्षा में फ़ैल हो जाते है.

अब आप अंदाजा लगा सकते है कि ये परीक्षा पास करना आसान काम तो नहीं है, लेकिन यदि इस परीक्षा की परफेक्ट तैयारी की जाए, तो आप इसमें सफलता जरुर प्राप्त कर सकते है.

हर साल कई स्टूडेंट्स इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास हो जाते है, इसका मतलब यह है कि यदि आप युपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (Civil service examination) की परफेक्ट तैयारी करते है, तो आपको सफल होने से कोई नही रोक पायेगा.

 

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें (How To Prepare For UPSC Exam)

परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें परीक्षा के सिलेबस (Exam syllabus) की पूरी जानकारी होनी चाहिए, परीक्षा में प्रश्न कैसे आते है, परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) कैसे होता है, कहने का मतलब परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा प्रश्न पत्र (Question Papers) की पूरी जानकारी होनी चाहिए, तभी उम्मीदवार परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी कर सकते है.

 

परीक्षा की तैयारी करने के लिए इन मुद्दों पर करे फोकस

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है, अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. इसके लिए निम्नलिखित मुद्दों पर फोकस करे.

 

कोचिंग (Coaching) पर निर्भर न रहे

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने के लिए कोचिंग का सहारा लेना अच्छी बात है, लेकिन सिर्फ Coaching पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि उम्मीदवार को Self study पर अधिक फोकस करना चाहिए.

 

जनरल नॉलेज (GK) को मजबूत बनाये

जानकारी के लिए आपको बता दे की, वर्तमान समय में किसी भी Competitive exam में सफल होना है, तो आपको अपना GK बहुत ही अच्छा बनाना होगा. क्योंकि Competitive exam में अधिकतकर सवाल GK से ही होते है. उसी तरह यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) में भी अधिकतकर प्रश्न GK से ही होते है.

 

रोजाना न्यूज़पेपर पढने की आदत डाले

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) में पास होना चाहते है, तो आपको रोजाना Newspaper पढने की आदत डालनी होगी. इससे आपका Current affairs मजबूत हो जाएगा. Newspaper पढ़ते समय आप न्यूज़ को लिखकर रख सकते है. आप Newspaper के जरिये भी बहुत सारा ज्ञान बठोर सकते है.

 

पढाई के लिए एकाग्रता जरुरी है

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) की पढाई के लिए एकाग्रता बहुत ही जरुरी होती है, यदि एकाग्रता नहीं है, तो इस परीक्षा की पढाई भी अच्छे से नहीं हो पाएगी. सिर्फ पढाई करना, कई देर तक पढ़ते ही जाना काफी नहीं है, पढाई दिमाग में Store होनी चाहिए और यह सिर्फ एकाग्रता के वजह से ही पॉसिबल है.

 

एनसीईआरटी (NCERT) की किताबो का अध्ययन करे

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) की तैयारी के लिए आपको सुरुवात में NCERT की किताबो का अध्ययन करना चाहिए, इससे विश्लेषणात्मक क्षमता और भाषायी कौशल का विकास होगा. NCERT की किताबों के साथ-साथ कुछ और किताबे भी पढ़ें ताकि आपमें विषयों की बेहतर समझ विकसित हो सके.

 

लिखने की आदत डाले

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) में आपको काफी तेज गति से लिखने की आवश्यकता होती है, क्योकि सभी पेपर के लिए सीमित समय होता है.

धीमी गति में लिखने की आदत की वजह से कई स्टूडेंट्स अपना पेपर पूरी तरह से नहीं लिख पाते है. ऐसे में अच्छी Rank पाना तो दूर की बात है, बल्कि Fail होने के चांसेस अधिक रहते है. इसलिए आपको तेज गति से लिखने की आदत डालनी होगी.

IFS Officer Kaise Bane

सवालो के जवाब इम्प्रेसिव लिखे

जब आप किसी सवाल का जवाब लिखते है, तो उसे Impressive बनाने का प्रयास करे. पहले एक-दो लाइन में पूरा उत्तर देना चाहिए. जिस तरह किसी आर्टिकल के प्रस्तावना में आर्टिकल का पूरा सारांश लिखा होता है, उसी तरह आपको सवाल का जवाब लिखना है. इससे पेपर चेक करने वाले को आपका जवाब पूरी तरह समज आ जाएगा कि आगे आपने क्या लिखा है, इससे वो Impress भी हो सकता है.

IFS Officer Kaise Bane

परीक्षा देने की प्रैक्टिस करे

सबसे पहले UPSC Civil Service Exams के पुराने अधिक से अधिक Question papers जमा करे, यह इंटरनेट पर आपको मिल जायेंगे. उसके बाद परीक्षा देने की Practice करें. यह काम आप अपने घर भी कर सकते है.

आप अपने Study room में पेपर के Timing के अनुसार Alarm set कर ले. जिस तरह Exam hall में आप परीक्षा में बैठते है, वैसे सेम अपने घर पर परीक्षा में बैठे.

आप ये काम जितनी बार करेंगे उतना कम ही है. हर बार अलग प्रश्नपत्रिका का Test दे. भाई-बहनों से, अपने परिचित लोगों से, दोस्तों से अलग अलग प्रश्नपत्रिकाये बनवाए और उनका Test दे.

इससे यह पता चल जाएगा कि आप परीक्षा के लिए तैयार हुए या नहीं. आप जितनी ज्यादा बार परीक्षा देने की Practice करेंगे, उतना आपके लिए अच्छा ही है. टेस्ट में आप जिन जिन सवालो के जवाब नहीं लिख पाए, उन्हें एक नोटबुक पर लिखकर रखे, उसके बाद उनके जवाब ढूंढे. इसके लिए आप किताबो के अलावा Internet का सहारा भी ले सकते है.

IFS Officer Kaise Bane

सवालो के जवाब स्पष्ट लिखे

आपने क्या लिखा है, यह पेपर चेक करने वाले के  समज में आना चाहिए. यदि आपका लिखाण पेपर चेक करने वाले के पल्ले ही नहीं पड़ेगा, तो आपका लिखना व्यर्थ हो जाएगा, और आप ऐसे में Fail भी हो सकते है.

इसलिए यदि आपकी Handwriting अच्छी नहीं है, तो उसे सुधारने का प्रयास करे. बार-बार लिखने की Practice करें, इससे अक्षरों में बनावट आएगी और वह स्पष्ट दिखाई देने लगेंगे.

IFS Officer Kaise Bane

अक्सर कई स्टूडेंट्स यह गलतियां करते है

परीक्षा के दौरान अक्सर कई स्टूडेंट्स यह गलतियां करते है- जैसे मात्राओं में गलत अक्षर लिखना, गलत मात्रा लगाना, गलत जगह कॉमा, पूर्ण विराम आदि. यदि आप इस तरह लिखते है, तो आपने मार्क मायनस किये जा सकते है. इसलिए लिखने में वर्तनी संबंधी अशुद्धियाँ न करे.

IFS Officer Kaise Bane

टॉपर्स से मिले उनके स्पीच सुने

यदि आपके एरिया में कोई यूपीएससी टॉपर (UPSC topper) है, तो एक बार उससे जरुर मिले. उससे इस परीक्षा में सफल होने के टिप्स पूछे. जितनी जानकारी आप उससे हासिल कर सकते है, कर लीजिये, आगे आपके काम आएगी.

इसके अलावा आप टॉपर्स के विडियो देखे, स्पीच भी जरुर सुने, इंटरनेट पर आपको इस तरह के कई विडियो मिल जायेंगे. हमें पूरा यकीन है, आपको हर Toppers से कुछ न कुछ जरुर सीखने को मिलेगा.

IFS Officer Kaise Bane

परीक्षा के पहले या परीक्षा के दौरान डरे नहीं 

परीक्षा सुरु होने से पहले या परीक्षा के दौरान कभी भी डरे नहीं. डर दिमाग को Block कर देता है, सोचने समजने की शक्ति को कमजोर कर देता है. डर ही फ़ैल होने की वजह बन सकता है.

इसलिए कभी भी परीक्षा के पहले या परीक्षा के दौरान डरे नहीं, न ही तनाव में आएं, बल्कि अपने आप से कहें कि आपके दिमाग और इरादे के आगे ये कुछ भी नहीं है. अपने लक्ष्य को याद करे, और आत्मविस्वास के साथ परीक्षा का सामना करे.

IFS Officer Kaise Bane

परीक्षा के लिए सीमित समय मिलता है 

समय का सदुपयोग करे- परीक्षा में आपको बिना समय गवांये प्रश्नों के उत्तर लिखने होते है. ध्यान रहे.. इस परीक्षा में आपको सोचने तक का समय गवांना महँगा पड़ सकता है.

इसलिए आपको इसके लिए परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता है, ताकि परीक्षा के दौरान आपको किसी भी प्रश्न में उलझने और समय गवांने की आवश्यकता न पड़े.


IFS Officer Kaise Bane

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस लेख में हमने, “आई.एफ.एस ऑफिसर कैसे बने – IFS Officer Kaise Bane” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

IFS Officer Kaise Bane

यह लेख भी जरुर पढ़े

  • आईएएस से डीएम बनने में कितने साल लगते है
  • नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
  • कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
  • 10वीं के बाद क्या करे, करियर विकल्प
  • बैंक से पैसे काटने पर शिकायत कैसे करे
  • आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
  • बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
  • आर्मी में कमांडो कैसे बने, जाने यहां
  • क्या मै 12 वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ
  • क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है

आई.एफ.एस ऑफिसर कैसे बने- How to become an IFS Officer, IFS की नौकरी कैसे पाए, IFS की चयन प्रक्रिया, Educational, Physical, Age limit, Examination process और अन्य योग्यता.


IFS Officer Kaise Bane

Banking Loans and Insurance Articles

Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans|

IFS Officer Kaise Bane

Educations and Job Articles

DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Related

Filed Under: जॉब्स & करियर Tagged With: How to become an IFS Officer, IFS की चयन प्रक्रिया, IFS की नौकरी कैसे पाए, आई.एफ.एस ऑफिसर कैसे बने

Comments

  1. Nikesh Gupta says

    at

    Veri helpful information share kiya hai IFS kya hai, IFS officer kaise bante hai, iske bare me. Thanks.

    Reply
    • Tricks King says

      at

      Thanks Nikesh ji..

      Reply
  2. Ashok Randhire says

    at

    12th ke bad IFS adhikari banna hai to kya karna chahiye.

    Reply
    • Tricks King says

      at

      नहीं, IFS के लिए ग्रेजुएशन जरुरी है.

      Reply
  3. Rakesh Wasudev says

    at

    Ye upsc pariksha bahut hard hoti hai, sir, mai to pre bhi nahi nikal paya. hamare city me iske coching bhi nahi h. self study se is pariksha crack karna bahut muskil hai.

    Reply
    • Tricks King says

      at

      बिल्कुल सही कहा आपने, पर कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी पर भी फोकस करना जरुरी है.

      Reply
  4. Rajiv says

    at

    IFS banne ki jankari

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहां सर्च करे

यहां से टॉपिक चुने

नवीनतम लेख पढ़े

  • Gudi Padwa 2023 – गुड़ी पड़वा कब है : निबंध
  • Holi 2023 Date – होली कब है | होली की पूरी जानकारी | निबंध
  • PM Kisan Yojana Ki 14वीं Kist Kab Aayegi यहां देखे
  • Bharat Ka Kshetrafal Kitna Hai – भारत का क्षेत्रफल कितना है 2023
  • Shivaji Maharaj – वीर शिवाजी की कहानी | जीवन परिचय | निबंध
  • 26 January Republic Day Interesting Facts in Hindi – गणतंत्र दिन रोचक तथ्य
  • ये 11 खुफिया एजेंसियां जो देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं
  • Bharat Ke Bare Me Rochak Tathya – भारत के बारे में 100 रोचक तथ्य
  • India Ka Full Form – इंडिया का फुल फॉर्म क्या है | इंडिया का पूरा नाम
  • भारत का कौन सा राज्य कब बना | भारत के राज्यों का स्थापना दिवस
  • Microsoft Me Job Kaise Paye – माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाए
  • फोन उठाने पर हम Hello ही क्यों बोलते हैं? जाने क्या है वजह
  • 3D Animated Cartoon Video कैसे बनाये – कार्टून मूवी बनाना सीखे
  • Story in Hindi – बच्चों की कहानियां
  • Aaj Ka Choghadiya – आज का चौघड़िया
  • Diwali 2023 : दिवाली कब है 2023 में : दीपावली इन हिंदी
  • Aaj Ka Mausam – आज का मौसम कैसा रहेगा | मौसम की जानकारी
  • Kal Ka Mausam Kaisa Rahega – कल मौसम कैसा रहेगा
  • Mahatma Gandhi – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन परिचय
  • अभी कौन सा वर्ष चल रहा है – Yah Kaun Sa Saal Hai
  • Tyohar List : 2023 – व्रत और त्योहारों की सूची
  • कंप्यूटर का महत्वपूर्ण डाटा फोटो में कैसे छिपाएं | Hide Important Data in Photo
  • फ्री में Quiz Game app कैसे बनाये – क्विज गेम ऐप कैसे बनाएं
  • फ्री में Browser app कैसे बनाए | मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये
  • फ्री में Messenger app कैसे बनाये | Whatsapp की तरह app कैसे बनाये
  • Computer Start होते ही Music बजेगी | Text to Speech या Voice software कैसे बनाए
  • आपकी मृत्यु कब और कैसे होगी | आपकी मौत किस उम्र में होगी
  • गुरु चांडाल दोष क्या है, गुरु चांडाल दोष कैसे चेक करे | लक्षण और उपाय
  • शनि दोष क्या है, शनि दोष कैसे चेक करे | लक्षण और उपाय
  • पितृ दोष क्या है, पितृ दोष कैसे चेक करें | लक्षण और उपाय
  • कालसर्प दोष कितने वर्ष तक रहता है | कालसर्प दोष के प्रकार और निवारण
  • HDFC BANK या किसी भी Bank की CSP कैसे लें | CSC Mini Bank Khole
  • SBI Net Banking Registration कैसे करे – SBI Internet Banking Activate कैसे करें
  • कमेंट करके पैसा कैसे कमाए – Comment Karke Paise Kamaye in Hindi
  • बैंक नौकरी की तैयारी कैसे करे | Bank Exam ki Taiyari Kaise Kare?
  • राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे | Ration Card Online Download Kaise Kare
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें : Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023
  • Jhansi Ki Rani – रानी लक्ष्मी बाई की कहानी, जाने इनके शौर्य और वीरता के बारे में
  • Guest Post लिखे और पैसे कमाए | Guest Posting से पैसे कैसे कमाए
  • नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान | Naukri chahiye to Follow Kare ye Tips
  • किसानों के लिए लोन: मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन
  • PM Kisan – pmkisan.gov.in
  • Bsc Jobs – बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां
  • BA Jobs – बी.ए पास के लिए सरकारी नौकरियां
  • B Com jobs – बीकॉम पास के लिए सरकारी नौकरियां
  • सरकारी नौकरी चाहिए तो इन प्रश्नों के उत्तर आपको पता होने चाहिए
  • जाने- UPSC के तहत ऑफिसर कैसे बनते है? अधिकारी बनने की जानकारी
  • अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे? टिप्स इन हिंदी
  • एप्पल कंपनी में जॉब कैसे पाए? | Apple me job kaise paye? in Hindi
  • 8th Pass Govt Jobs: सरकारी नौकरियां 8वीं पास के लिए..

DMCA PROTECTED

  • कृपया इस वेबसाइट पर आपको कुछ भी गलत लगता है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बताये, हम जल्द से जल्द उसे सही करने का प्रयास करेंगे.

About  US  –  जाने  हमारे  बारे  में

Privacy  Policy  Page

Submit an Article

  • कृपया इस वेबसाइट पर अपनी कोई भी निजी जानकारी शेयर न करें. जैसे- बैंक से जुडी जानकारी, आधार नंबर, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, आदि.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved