नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान, नौकरी कैसे प्राप्त करे? (Naukri chahiye to Follow Kare ye Tips) नौकरी पाने के लिए जरुरी टिप्स इन हिंदी.
Naukri Chahiye to Follow Kare ye Tips – नौकरी के लिए टिप्स
आज के समय में किसी भी विभाग में नौकरी पाना इतना आसान नहीं रहा है. यह स्थिति केवल सरकारी विभागों में ही नहीं, बल्कि निजी विभागों में भी है. भले ही आप किसी भी क्षेत्र से क्यों न हो, तो भी आपको आसानी से नौकरी नहीं मिलेगी, संघर्ष करना ही पड़ेगा. शायद आपको पता होगा कि जब एक जगह के लिए नौकरी निकलती है, तो सैकड़ों-हजारों की संख्या में आवेदन किये जाते हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के समय में नौकरी प्राप्त करना कितना मुस्किल हो गया है.
क्या आप इसका कारण जानते हैं? इसका मुख्य कारण बेरोजगारी है. बेरोजगारी के कारण लगभग सभी क्षेत्रों में बेरोजगारों को भयंकर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. आज के समय में छोटे से छोटे स्तर की नौकरी पाने के लिए भी व्यक्ति को प्रतियोगिता का जमकर मुकाबला करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में, क्या हमें एक अच्छी नौकरी आसानी से मिल सकती है? जी नहीं.
जब हम एक छोटे स्तर की नौकरी आसानी से प्राप्त नहीं कर सकते हैं, तो हम आसानी से एक अच्छी नौकरी कैसे प्राप्त करेंगे? बता दें कि वर्तमान समय में आसान कुछ भी नहीं रहा है, आपको प्रतिस्पर्धा का सामना करना ही पड़ेगा और यह निश्चित है. ऐसे में आपको अपना हर निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेने की जरूरत है. ताकि आपको आगे अपने लिए गए निर्णय पर पछताना न पढ़ें. आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान-
- नौकरी से संबंधित जानकारी जरुरी है
- सही गलत की समझ जरुरी है
- सोच समझकर निर्णय ले
- ड्रेसिंग स्टाइल पर ध्यान दे
- खुद को डिमाडिंग दिखाए
- भरोसेमंद छवि बनाएं रखे
नौकरी से संबंधित जानकारी जरुरी है-
जिस नौकरी के लिए आप तैयारी कर रहे हैं या जिस नौकरी को आप पाना चाहते हैं, उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है. अधूरी जानकारी आपकी असफलता का कारण बन सकती है. क्योंकि कई नौकरियों के साक्षात्कार के दौरान, “आप इस नौकरी के बारे में क्या जानते हैं” यह सवाल पूछा जाता है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आपको नौकरी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए.
सही गलत की समझ जरुरी है-
यदि आपको सही गलत की समझ हैं तो, आपको कोई फंसा नहीं सकता. आवेदकों को कई नौकरी के साक्षात्कार के दौरान या कौशल परीक्षण के दौरान उलझाया जाता है. ऐसी स्थिति में उन्हें सही-गलत को समझकर उस उलझन से बाहर आना होता है. कई नौकरियों के दौरान इसका परीक्षण भी किया जाता है, क्या सही है? क्या गलत है? इसे जो समझ सकता है, उन्हें ही आगे जाने का अवसर दिया जाता है.
सोच समझकर निर्णय ले-
बड़े बुजुर्ग और महान विद्वान पुरुष हमेशा से ही कहते आ रहे हैं कि कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए. कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लेना चाहिए. कई बार हमने देखा है कि जल्दबाजी में लिए गए निर्णय गलत साबित हुए हैं. नौकरी पाने के लिए आपको इस शर्त को भी लागू करना चाहिए. जैसे कि आपके लिए कौन सी नौकरी बेहतर होगी? इसका सोच समझकर निर्णय लेना, नौकरी की तैयारी कैसे करे? इसके लिए सोच समझकर निर्णय लेना, साक्षात्कार के दौरान पूछे गए सवालों के सोच समझकर सही जवाब देना, कौशल परीक्षण में सोच-समझकर आगे बढ़ना, आदि.
ड्रेसिंग स्टाइल पर ध्यान दे-
जब भी आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं, तो आपको अपनी ड्रेसिंग स्टाइल पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है. कई बार कई लोग अपने बेरंग कपड़ो के कारण से ही रिजेक्ट किए जाते हैं. ऐसा कभी आपके साथ नहीं होना चाहिए इसलिए जब भी आप इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं तो हमेशा फॉर्मल ड्रेस ही पहने. आपके जूते भी फॉर्मल ही होने चाहिए. आपका लुक भी ऑफिसियल होना चाहिए.
खुद को डिमाडिंग दिखाए-
नौकरी देने वाले ऐसे व्यक्ति की खोज में रहते हैं जो उनकी नौकरी के लिए फिट हो. आगे वाला क्या चाहता है? उसके अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करें. आगे वाले को ऐसे दिखाए कि आप उनकी नौकरी के लिए एकदम सही हैं. बता दें कि ऐसे लोग हमेशा डिमांड में होते हैं, जो समय और स्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं.
भरोसेमंद छवि बनाएं रखे-
यह बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है, यदि आप नौकरी देने वाले को यह विश्वास नहीं दिला सकते हैं कि आप उस नौकरी के योग्य हैं तो आपको कभी नौकरी नहीं मिलेगी. क्योंकि नौकरी देने वाले काबिल और भरोसेमंद व्यक्ति को ही नौकरी देना चाहते है. इसलिए, आपको अपनी भरोसेमंद छवि को बनाए रखने की आवश्यकता है.
- सरकारी नौकरी कैसे पाए
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- गूगल में नौकरी कैसे पाए
- इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसे करे
नौकरी पाने के लिए जरुरी बातें (Naukri Pane ke Liye Tips)
- सबसे पहले यह तय करें कि आप किस विभाग में (निजी या सरकारी विभाग में) नौकरी पाना चाहते हैं.
- उसके बाद यह तय करें कि आप कौन सी या किस पद पर नौकरी पाना चाहते हैं.
- अब आपको उस नौकरी के लिए क्या योग्यता जरुरी है? वह जानकारी आपको हासिल करना चाहिए.
- आपको सिर्फ उसी नौकरी को पाने के लिए तैयारी करनी चाहिए, जिसके लिए आप योग्य है.
- उसके बाद, आपको वह नौकरी कैसे मिल सकती है? आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- यदि वह नौकरी परीक्षा, इंटरव्यू या कौशल परिक्षण के तहत मिलती तो आपको इसकी तैयारी करनी चाहिए.
- अब आपको पूरे प्लानिंग के साथ नौकरी पाने के लिए खुद को तैयार करने की आवश्यकता है.
- आपको नौकरी की परफेक्ट तैयारी करनी चाहिए, तभी आप नौकरी पाने में सफल हो सकते है.
- आपको पता होगा कि सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना जरुरी होता है.
- निजी विभागों या कंपनियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू या कौशल परिक्षण पास करना जरुरी होता है.
- जॉब इंटरव्यू के दौरान आपको परखने का प्रयास किया जाता है, इसलिए हमेशा सक्रीय रहने का प्रयास करे.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Naukri chahiye to Follow Kare ye Tips“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान, नौकरी कैसे प्राप्त करे? (Naukri chahiye to Follow Kare ye Tips) नौकरी पाने के लिए जरुरी टिप्स.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
Nisha Pattidar says
आपने काफी अच्छी तरह समझाने का प्रयास किया कि “नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते है” आपकी जानकारी काफी अच्छी है. थैंक्स.
Tricks King says
धन्यवाद Nisha जी.
Rakesh Bansod says
Sir mai 12th pas hu, kya mai sarkari naukri ke liye eligible hu.
Tricks King says
हां आप कई सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
ANIKET KUMAR THAKUR says
I have done my Bachelor’s degree from Aniket Arts and I want to do the job of accounts assistants.
Tricks King says
OKEY, आप किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है. जैसे बैंक, रेलवे, सड़क परिवहन विभाग, आर्मी..
Sukha singh says
Sir manu nokriki lorad haa
Tricks King says
आप क्या कहना चाहते है, स्पस्ट लिखिए..
Dayaram says
Naukari chahiye
Dayaram says
Mujhe naukri chahiye thanks
Simant says
नौकरी चाहिए