अर्धसैनिक बलों में नौकरी कैसे पाए? (Paramilitary force me job kaise paye? in Hindi) पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी के अवसर (How to get a job in paramilitary forces? in Hindi) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
अर्धसैनिक बलों में नौकरी कैसे पाए (Paramilitary force me job kaise paye)
देश में कई तरह के अर्धसैनिक बल हैं, जो निर्धारित कार्यों के लिए गठित किए गए हैं. सभी अर्धसैनिक बलों का काम अलग अलग है, यानी सभी बलों को अलग-अलग काम सौंपे गए हैं. लेकिन ये सभी देश के लिए ही काम करते हैं. इन सभी बलों का काम देश की सुरक्षा से संबंधित ही है. ये सभी अर्धसैनिक बल अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीकों से देश की, देश के सम्पति की, देश के लोगों की सुरक्षा करते हैं.
देश सेवा का जज्बा रखने वालों के लिए इन बलों के नौकरी के काफी अवसर होते है. इन बलों में शामिल होने के लिए वर्ष में कई बार भर्ती आयोजित की जाती है. यदि आप भारतीय अर्धसैनिक बलों में नौकरी पाना चाहते हैं या देश की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं, तो आप इन बलों में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर साल कई हजार युवा अर्धसैनिक बलों में शामिल होते हैं और देश की रक्षा करते हैं. देश की सेनाओं में नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अर्धसैनिक बलों में नौकरियों की भरमार है. आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इन सभी अर्धसैनिक बलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप 10 वीं पास भी हैं तो आपको इन सेनाओं में नौकरी मिल जाएगी. बता दें कि इन बलों में 10 वीं पास, 12 वीं पास, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि सभी छात्र अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय अर्धसैनिक बल (Indian Ardh-Sainik Bal)
- सीआरपीएफ
- आरएएफ
- बीएसएफ
- आईटीबीपी
- सीआईएसएफ
- एसपीजी
- एसएसबी
- एनआईए
- एनएसजी
- एसएफएफ
- भारतीय तटरक्षक
- असम राइफल्स
अर्धसैनिक बलों में नौकरी कैसे पाए (Paramilitary force me job kaise paye)
सीआरपीएफ में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in CRPF)
सीआरपीएफ देश की सबसे बड़ी पैरामिलिटरी फोर्स है, जिसका कर्तव्य देश की सेवा और वफादारी है. यह 27 जुलाई, 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आई और भारत की स्वतंत्रता के बाद, यह 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गई. अगर आप इस फोर्स में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
रैपिड एक्शन फोर्स में नौकरी कैसे पाए (RAF)
आरएएफ (RAF) यानी रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force), यह एक अर्धसैनिक बल है. यह बल सीआरपीएफ का ही एक विशेष विंग है, इसे सीआरपीएफ के 10 स्वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था.
रैपिड एक्शन फोर्स का गठन 11 दिसंबर, 1991 को हुआ था और इसे 7 अक्टूबर 1992 को पूरी तरह से चालू किया गया है. वर्तमान में, इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है.
आरएएफ देश की महत्वपूर्ण फोर्स में से एक है, इसके नाम से दंगेबाज थर-थर कांपते हैं. बहुत ही कम समय में आरएएफ ने देश और दुनिया में अपनी विश्वसनियता बनाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. यदि आप “रैपिड एक्शन फोर्स” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
बीएसएफ में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in BSF)
बीएसएफ यह भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बलों और दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. बीएसएफ यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. बीएसएफ का काम अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना और शांति के समय सीमा की निगरानी करना है. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में इंडियन आर्मी के साथ, CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB का महत्वपूर्ण योगदान है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in ITBP)
आईटीबीपी यह एक अर्धसैनिक बल है. भारत-चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का गठन किया गया था. इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना आदि है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
सीआईएसएफ में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in CISF)
सीआईएसएफ यह एक अर्धसैनिक बल हैं. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. भारत में यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. पिछले कुछ वर्षों से यह बल देश की कई तरह से रक्षा कर रहा है. इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त, यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, हवाई अड्डो, ट्रेनों और स्टेशनों, बंदरगाहों, ऐतिहासिक धरोहर, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों आदि की सुरक्षा भी करता है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
एसएसबी में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in SSB)
सशस्त्र सीमा बल, जिसे हम एसएसबी (SSB) के नाम से जानते हैं. यह हमारे देश का एक अर्धसैनिक बल है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी. 15 दिसंबर, 2003 से पहले इसे इसका नाम “स्पेशल सर्विस ब्यूरो” था. अभी इसे सशस्त्र सीमा बल के नाम से जाना जाता है. अभी इस बल पर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
एनआईए में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in NIA)
भारत में कई तरह की जाँच एजेंसियां है, उसी तरह “नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी” यह भी एक है. जिसे “राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण” या “राष्ट्रीय जांच एजेंसी” भी कहा जाता है. शॉर्ट में इसे एनआईए (NIA) कहा जाता है. “एनआईए” यह भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जांच एजेंसी है. बता दें कि यह एजेंसी राज्यों की विशेष अनुमति के बिना देश भर में किसी भी आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए अधिकृत है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, जम्मू में इसकी क्षेत्रीय शाखाएँ हैं. आपको बता दें कि यह एजेंसी गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
एसएफएफ में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in SFF)
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएफएफ (SFF) यह एक अर्धसैनिक बल है. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स 14 नवंबर 1962 को गठित भारत की एक विशेष अर्धसैनिक बल है. इसका मुख्यालय चकराता (उत्तराखंड) में है. जवहार लाल नेहरू की सरकार ने 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए की मदद से इसका गुप्त रूप से गठन किया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में वर्तमान में 10,000 सैनिक कार्यरत हैं. इस फोर्स का मुख्य लक्ष्य मूल रूप से चीन के साथ अगले संघर्ष की तैयारी करना था साथ ही इसका गठन चीनी सेना की गतिविधियों को अपनी सेना तक पहुंचाने के लिए किया गया था. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
भारतीय तटरक्षक में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in Indian Coast Guard)
इंडियन कोस्ट गार्ड एक एक स्वतंत्र सशस्त्र बल है. इसकी स्थापना 18 अगस्त 1978 को तटरक्षक अधिनियम,1978 के तहत की गई है. भारत में तटरक्षक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इस बल का मुख्य कार्य समुद्र तट की सुरक्षा करना है. भारतीय तटरक्षक जरुरत के अनुसार कई तरह की सुरक्षा प्रदान करता है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
असम राइफल्स में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in Assam Rifles)
इस बल की स्थापना 1835 में कछार लेवी नाम से की गई थी. इसे असम राइफल्स यह नाम सन 1917 के उपरांत में दिया गया था. इसकी शुरुआत में इसमें सिर्फ 750 जवान थे और उसका काम सिर्फ असम के चाय बागानों और उनकी संपत्तियों की आदिवासियों के हमले से रक्षा करना था. बाद में इसका आकार और काम का दायरा भी बढ़ा और उसे अविभाजित असम की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात कर दिया गया. मौजूदा समय में असम राइफल्स (Assam Rifles) की 46 बटालियन हैं और इसके फौजियों की संख्या लगभग 46,000 है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
भारत के 3 प्रमुख सेनाए (3 major armies of India)
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, अर्धसैनिक बलों में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Paramilitary force me job kaise paye? in Hindi लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags: अर्धसैनिक बलों में नौकरी कैसे पाए? (Paramilitary force me job kaise paye? in Hindi) पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी के अवसर (How to get a job in paramilitary forces? in Hindi).
Rajendra Gawadi says
Sir, mai ye jaanna chahta hu ki in paramilitary force me se sabse jyada vacancy kaunsi force ke liye niklte hai.
Tricks King says
CRPF, BSF के लिए.
Vijay Rajpoot says
अर्धसैनिक बल में नौकरी की बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रकाशित की है आपने.