आईटी इंजिनियर कैसे बने? (IT engineer kaise bane? in Hindi) आईटी इंजीनियर के लिए कोर्स और सैलरी, आईटी इंजीनियरिंग में करियर के विकल्प.
आज हम इस लेख में आईटी इंजीनियर कैसे बने? (IT engineer kaise bane? in Hindi) इसके लिए कौन सी पढाई करे? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है. आपने “आईटी इंजीनियर जॉब्स” के विज्ञापन कई बार रोजगार समाचार पत्रों, गूगल या नौकरी वेबसाइटों पर देखे होंगे. साल में कई बार आईटी-सॉफ्टवेयर कंपनियों में आईटी इंजिनियरो के लिए भर्ती होती है. यदि आप आईटी इंजीनियरिंग में रुचि रखते हैं या आईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
आईटी इंजिनियर कैसे बने (IT engineer kaise bane? in Hindi) कोर्स और सैलरी
इंजीनियर बनना कई छात्रों का सपना होता है. लेकिन बता दें कि इंजीनियरिंग में विभिन्न प्रकार की शाखाएँ होती हैं, जिनसे विभिन्न प्रकार के इंजीनियर तैयार होते हैं. आज हम इस लेख में आईटी इंजीनियर कैसे बने? (How to become an IT engineer? in Hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. दोस्तों, दुनिया में बहुत सी आईटी-सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं और उनमे हर साल इंजिनियरो के लिए भर्ती होती है.
अगर आप आईटी इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपका बहुत अच्छा फैसला है. क्योंकि वर्तमान समय में आईटी क्षेत्र नौकरियों की भरमार है. एक अच्छे आईटी इंजीनियर को आसानी से कहीं न कहीं नौकरी मिल ही जाती है. हालाँकि एक अच्छा आईटी इंजीनियर बनना इतना आसान भी नहीं है. आईटी इंजीनियर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. इसके लिए जो आवश्यक है, वो पढाई करनी होगी. तभी आप एक आईटी इंजीनियर बन सकते है. आइये आगे जानते है, आईटी इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढाई करनी होगी? इससे जुड़ी जानकारी.
आईटी इंजीनियर बनने के लिए कोर्स (Course to become an IT Engineer)
आपको बता दें कि आईटी सेक्टर में प्रवेश के लिए देश में कई अच्छे संस्थान हैं. जहां से आप आईटी क्षेत्र में प्रवेश ले सकते हैं. वैसे तो आईटी शिक्षा लगभग हर जगह उपलब्ध हो रही है और इसके लिए कई पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हो रहे हैं. फिलहाल आप निम्नलिखित पाठ्यक्रमो के जरिये जैसे BE, B.tech इंजीनियरिंग के जरिये आईटी सेक्टर में प्रवेश लेकर आईटी इंजीनियर बन सकते है. BE/B.Tech क्या है? यह कैसे करे? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे.
- बीएससी सीएस (Bachelor of Computer Science)
- बीसीए (Bachelor of Computer Application)
- आईटी (Bachelor of Information technology)
- इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन (Electronics and Communications)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस में प्रवेश के लिए छात्रों को पीसीएम विषय के साथ 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश के लिए छात्रों को किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
- यदि आप बैचलर ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश लेना चाहते है तो किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आप आईटी में करियर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन यह कोर्स भी कर सकते है.
सबसे पहले, 12 वीं कक्षा में प्रवेश लें और लगन से पढ़ाई करें और अच्छे अंकों के साथ 12 वीं पास करें. उसके बाद अपनी स्ट्रीम के अनुसार उपरोक्त कोर्स का चयन करें. इसके अलावा आप पॉलिटेक्निक के तहत भी आईटी में प्रवेश ले सकते है. पॉलिटेक्निक क्या है? यह कैसे करे? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे.
आईटी इंजिनियर बनने के लिए जरुरी जानकारी
आईटी इंजीनियर बनने के लिए, आपको कई चीजों का ज्ञान होना चाहिए और उनमें से सबसे महत्वपूर्ण है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज. क्योंकि आईटी इंजीनियरों के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना बहुत जरूरी है. पढ़ाई करते समय आपको इसका ध्यान खास रखना चाहिए. आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए मन लगाकर पढाई करने की आवश्यकता है, तभी आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख पाएंगे. आप चाहें तो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए एक्स्ट्रा क्लास भी लगा सकते हैं. देश में इसके लिए कई इंस्टीट्यूट मौजूद है.
- अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं समझते हैं तो आप कभी भी एक अच्चा आईटी इंजीनियर नहीं बन सकते.
- यदि आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं समझते हैं तो आप प्रोग्रामिंग, कोडिंग या सॉफ्टवेयर नहीं बना पायेंगे.
- आपको C लैंग्वेज, C++, JAVA, पाईथन, C शार्प इन लैंग्वेज के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है.
- पढ़ाई के दौरान प्रोग्राम लिखना, कोडिंग करते रहना चाहिए, ताकि अगर कुछ गलत हो, तो आप शिक्षक से पूछ सकें
- यह तब मुमकिन होगा, जब आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming language) समझ में आएगी.
- इसलिए, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को अच्छी तरह से सीखने और समझने का पूरा प्रयास करे.
- देश में BE CS, B tech CS, BE IT, BCA आदि कई कोर्स उपलब्ध है, जिसमे आप अपनी आईटी की पढाई कर सकते है.
- इसके अलावा कई लैंग्वेज कोर्सेस भी उपलब्ध है, जहां से आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को अच्छे से समझ सकते है.
- जब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज समझ में आ जाए तो प्रोग्रामिंग करना और छोटे छोटे सॉफ्टवेयर बनाने का प्रयास करे.
- नए-नए पोग्राम लिखने एवं सॉफ्टवेयर बनाने के लिए लॉजिक बहुत जरुरी है, इसलिए अपने लॉजिक को बढ़ाये.
- यदि आप इसमें अपना नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं या एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आप आईटी में मास्टर डिग्री ले सकते हैं.
- या आप किसी अच्छी आईटी कम्पनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते है, इससे आपका कौशल और नॉलेज बढेगा.
आईटी इंजीनियरिंग में नौकरी विकल्प (Job options in IT engineering)
वर्तमान में आईटी दुनिया का सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है. अगर आप आईटी इंजीनियर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप इसमें अपना बहुत ही अच्छा करियर बना सकते हैं. क्योंकि इसमें रोजगारों की भरमार है और आईटी कंपनियों में आईटी इंजीनियरों की मांग लगातार बढ़ रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में हजारों आईटी कंपनियां हैं जहां लाखों आईटी इंजीनियरों की भर्ती की जाती है. हर दिन कोई न कोई आईटी कंपनी आईटी इंजीनियरों की भर्ती करती है.
इसके अलावा, बैंक, दूरसंचार, रेलवे, हवाई अड्डे, भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, अनुसंधान केंद्र, और सरकार के गुप्त विभागों में भी आईटी इंजीनियरों के लिए रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होते रहते हैं. इतना ही नहीं, विदेशी कंपनियों में भी आईटी इंजीनियरों की बहुत मांग है, हमारे देश के कई इंजीनियर्स विदेशी कंपनियों में नौकरी करते हैं.
आईटी इंजीनियरों को सैलरी (Salary to IT engineers)
आईटी इंजीनियरों को वेतन हर जगह अलग अलग मिलता है. बता दें कि सरकारी और निजी विभागों के वेतन में जमीन आसमान का अंतर होता है. आईटी इंजीनियरों को बीस-पच्चीस हजार रुपये से लाखों करोड़ो रुपयों तक वेतन मिलता है. बता दें कि गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, फेसबुक जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां आईटी इंजीनियरों को लाखों करोड़ो रुपयों के पैकेज सैलरी ऑफर करती है.
- गूगल कम्पनी में नौकरी कैसे पाए
- कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने
- आईटी कंपनियों में नौकरी कैसे पाए
- आईटी सेक्टर में करियर कैसे कैसे बनाये
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, IT engineer Kaise Bane? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि आईटी इंजीनियर कैसे बनें? यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: आईटी इंजिनियर कैसे बने? (IT engineer kaise bane) आईटी इंजीनियर के लिए कोर्स और सैलरी, आईटी इंजीनियरिंग में करियर के विकल्प.
Sahi kaha jise programming language nahi samjhti wo is sector me kuch nahi kar sakta hai.
Thanks for comment..