* UPSC ke jariye officer kaise bante hai? *
जाने- UPSC Exam के तहत Officer कैसे बनते है, यूपीएससी परीक्षा के जरिये अधिकारी कैसे बने (How to become an officer through UPSC Examination), आगे पढ़े पूरी जानकारी.बहुत से छात्र पढ़-लिखकर एक अच्छी Job पाना चाहते हैं, Graduation पूरा करके UPSC के माध्यम से Officer बनना चाहते है. लेकिन कई छात्र नहीं जानते है कि Officer कैसे बनते है, UPSC के माध्यम से अधिकारी कैसे बनते है, इसी को ध्यान में रखकर यह लेख प्रकाशित किया गया है.
तो आइये सबसे पहले UPSC क्या है, UPSC Exam के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए, इस Exam के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कितनी बार इस Exam को दे सकते हैं, इसके बारे में Details में जानते है.
UPSC क्या है? UPSC Exam की जानकारी
युपीएससी (UPSC) अर्थात संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission), यह एक ऐसी संस्था है, जो भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई है. यह संस्था लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है.
हर साल Union Public Service Commission यानी UPSC के तहत कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, और उन्ही परीक्षाओं के तहत IAS, IPS, IFS, IRS, IES जैसे कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाती है.
युपीएससी के तहत भारत के प्रतिष्ठित और कठिन Competitive exam का संचालन किया जाता है, और उन्हीं के तहत भारत सरकार तथा राज्य सरकार के लिए Civil services के Officers चुने जाते है.
केवल यहीं नहीं, बल्कि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) कर्मियों के पदोन्नति संबंधित मामलों और स्थानांतरण से संबंधित मामलों को भी देखता है. आइये अब जानते है- UPSC द्वारा कौन कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाती है, इसके बारे में..
UPSC द्वारा निम्नलिखित परीक्षाए आयोजित की जाती है-
–> CSE – Civil Services Exam – सिविल सेवा परीक्षा
–> IFS – Indian Forest Service Exam – भारतीय वन सेवा परीक्षा
–> IRS – Indian Revenue Service Exam – भारतीय राजस्व सेवा परीक्षा
–> IES – Indian Engineering Services Exam – भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
–> CGGE – Combined Geo-Scientist and Geologist Exam – संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिक परीक्षा
–> IES/ISS – Indian Economic Service/Indian Statistical Service Exam – भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा
–> NDA – National Defence Academy Exam – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा
–> NA – Naval academy Exam – नौसेना अकादमी परीक्षा
–> CDS – Combined Defence Services Exam – संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा
–> CMS – Joint medical service Exam – संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा
–> CAPF – Central Armed Police Forces Exam – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा
UPSC Ke Jariye Officer Kaise Bante Hai?
अगर आप Officer बनना चाहते हैं, तो UPSC exam आपके लिए कारगर साबित हो सकती है. आप उपरोक्त Exams के माध्यम से अपने पसंदीदा विभाग में Officer बन सकते हैं.
तो आइये सबसे पहले हम UPSC CSE exam के तहत IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा), IPS (भारतीय पुलिस सेवा) और IFS (भारतीय विदेश सेवा) Officers कैसे बनते है, इसके बारे में जानते है.
IAS, IPS और IFS officer कैसे बनते है?
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि IAS, IPS और IFS ऑफिसर UPSC Civil Services Exam के तहत नियुक्त किये जाते है. यदि आप अच्छे अंकों के साथ UPSC Civil Services Exam पास कर लेते है, तो आप सिविल सेवा के अधिकारी बन सकते है.
आई.ए.एस बनने के लिए पात्रता (Eligibility for IAS)
भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) अधिकारी जिसे IAS officer के रूप में जाना जाता है. यह अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. एक IAS Officer का देश और समाज में बहुत सम्मानित स्थान होता है. इसलिए हर साल लाखों छात्र IAS Officer बनने के लिए आवेदन करते हैं. IAS Officer बनने के लिए उम्मीदवारों में क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification for IAS)
आईएएस बनने के लिए, आईएएस परीक्षा में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduate) होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit for IAS)
आईएएस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इसमें ओबीसी, एससी/एसटी, विकलांग, एससी/एसटी विकलांग उम्मीदवारों अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
- General- 21 वर्ष से 32 वर्ष तक.
- OBC- 21 वर्ष से 35 वर्ष तक.
- Sc/St- 21 वर्ष से 37 वर्ष तक.
- Physically disabled- 21 वर्ष से 42 वर्ष तक.
- Sc/St physically disabled- कोई सीमा नहीं.
कितनी बार दे सकते है आईएएस की परीक्षा (How many times can exam)
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 32 वर्ष की आयु तक 6 बार परीक्षा दे सकते है.
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 35 वर्ष की आयु तक 9 बार परीक्षा दे सकते है.
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक जितनी बार चाहें, परीक्षा दे सकते है.
- सामान्य वर्ग के विकलांग उम्मीदवार 42 वर्ष की आयु तक 9 बार परीक्षा दे सकते है.
यूपीएससी (UPSC) की जानकारी
यूपीएससी (UPSC) के तहत सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) तीन चरणों में आयोजित की जाती है-
1. Preliminary Exam-यह परीक्षा हर साल में-जुन महीने होती है. इसमें 2 पेपर होते हैं, पहला पेपर- जनरल एबिलिटी टेस्ट (गेट) और दूसरा पेपर- सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) का होता है. दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है. ये दोनों पेपर कुल 400 अंकों के पेपर होते हैं.
2. Main Exam- यह परीक्षा हर साल सितंबर-अक्टूबर महीने में होती है. इसमें 9 पेपर होते हैं, जिन्हें दो भागो में विभाजित किया गया है, क्वालिफाइंग पेपर और मेरिट पेपर के रूप में.
- क्वालिफाइंग पेपर- इसमें 2 पेपर होते हैं, (1st & 2nd paper) दोनों पेपर 300-300 अंकों के होते हैं. इनके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते.
- मेरिट पेपर- इसमें 7 पेपर होते हैं, सभी 250-250 अंकों के होते हैं, यानी सभी पेपर कुल 1750 अंकों के होते हैं.
3. Interview- मुख्य परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बुलाया जाता है. इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर उम्मीदवारों का चयन .किया जाता है.
UPSC ke jariye officer kaise bante hai?
आई.पी.एस बनने के लिए पात्रता (Eligibility for IPS)
इंडियन पुलिस सर्विस अधिकारी यानी IPS officer, यह पुलिस डिपार्टमेंट का एक ऐसा पद है, जिसके लिए युवां बिना खाए पिये न जाने कितनी मेहनत करते है. क्योंकि आईपीएस बनना किसी अग्निपरीक्षा से गुजरने से कम नहीं है.
आईपीएस का पद भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में एक उच्च सम्मानित पद है और यह भारतीय पुलिस सेवा भारतीय लोकतंत्र का सबसे बुनियादी आधार है. यह भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. IPS Officer बनने के लिए उम्मीदवारों में क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
आईपीएस के लिए आयु सीमा (Age Limit for IPS)
जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के तहत आईपीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्षो की छूट दी गई है.
- OBC – 3 वर्ष की छूट.
- SC/ST – 5 वर्ष की छूट.
आईपीएस के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility For IPS)
जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत आईपीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical ability)
लंबाई- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए. 160 सेमी के SC/OBC उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. वहीं महिला उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेमी होनी चाहिए. 145 सेमी की SC/OBC महिला उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकती हैं.
चेस्ट- पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेमी और महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेमी.
आई साइट- स्वस्थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए. कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए.
कितनी बार दे सकते है आईपीएस की परीक्षा?
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 32 वर्ष की आयु तक 6 बार परीक्षा दे सकते है.
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 35 वर्ष की आयु तक 9 बार परीक्षा दे सकते है.
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक जितनी बार चाहें, परीक्षा दे सकते है.
यूपीएससी (UPSC) की जानकारी
यूपीएससी (UPSC) के तहत सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) तीन चरणों में आयोजित की जाती है-
1. Preliminary Exam-यह परीक्षा हर साल में-जुन महीने होती है. इसमें 2 पेपर होते हैं, पहला पेपर- जनरल एबिलिटी टेस्ट (गेट) और दूसरा पेपर- सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) का होता है. दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है. ये दोनों पेपर कुल 400 अंकों के पेपर होते हैं.
2. Main Exam- यह परीक्षा हर साल सितंबर-अक्टूबर महीने में होती है. इसमें 9 पेपर होते हैं, जिन्हें दो भागो में विभाजित किया गया है, क्वालिफाइंग पेपर और मेरिट पेपर के रूप में.
- क्वालिफाइंग पेपर- इसमें 2 पेपर होते हैं, (1st & 2nd paper) दोनों पेपर 300-300 अंकों के होते हैं. इनके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते.
- मेरिट पेपर- इसमें 7 पेपर होते हैं, सभी 250-250 अंकों के होते हैं, यानी सभी पेपर कुल 1750 अंकों के होते हैं.
3. Interview- मुख्य परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बुलाया जाता है. इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर उम्मीदवारों का चयन .किया जाता है.
UPSC ke jariye officer kaise bante hai?
आई.एफ.एस बनने के लिए पात्रता (Eligibility for IFS)
भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) अधिकारी, जिसे IFS Officer के रूप में जाना जाता है. इसका निर्माण विशेष रूप से भारतीय विदेश मंत्रालय के कार्यों को चलाने के लिए किया गया है. IFS officer सरकार की विदेश नीतियों और विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है. IFS Officer बनने के लिए उम्मीदवारों में क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
आईएफएस के लिए आयु सीमा (Age Limit for IFS)
जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के तहत आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्षो की छूट दी गई है.
- OBC – 3 वर्ष की छूट.
- SC/ST – 5 वर्ष की छूट.
आईएफएस के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility For IFS)
जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
कितनी बार दे सकते है आईएफएस की परीक्षा?
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 32 वर्ष की आयु तक 6 बार परीक्षा दे सकते है.
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 35 वर्ष की आयु तक 9 बार परीक्षा दे सकते है.
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक जितनी बार चाहें, परीक्षा दे सकते है.
यूपीएससी (UPSC) की जानकारी
यूपीएससी (UPSC) के तहत सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) तीन चरणों में आयोजित की जाती है-
1. Preliminary Exam-यह परीक्षा हर साल में-जुन महीने होती है. इसमें 2 पेपर होते हैं, पहला पेपर- जनरल एबिलिटी टेस्ट (गेट) और दूसरा पेपर- सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) का होता है. दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है. ये दोनों पेपर कुल 400 अंकों के पेपर होते हैं.
2. Main Exam- यह परीक्षा हर साल सितंबर-अक्टूबर महीने में होती है. इसमें 9 पेपर होते हैं, जिन्हें दो भागो में विभाजित किया गया है, क्वालिफाइंग पेपर और मेरिट पेपर के रूप में.
- क्वालिफाइंग पेपर- इसमें 2 पेपर होते हैं, (1st & 2nd paper) दोनों पेपर 300-300 अंकों के होते हैं. इनके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते.
- मेरिट पेपर- इसमें 7 पेपर होते हैं, सभी 250-250 अंकों के होते हैं, यानी सभी पेपर कुल 1750 अंकों के होते हैं.
3. Interview- मुख्य परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बुलाया जाता है. इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर उम्मीदवारों का चयन .किया जाता है.
UPSC ke jariye officer kaise bante hai?
भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service Officer) कैसे बनते है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा Indian Forest Service (IFS) Exam संचालित की जाती है. इसी परीक्षा को पास करके उम्मीदवार भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service Officer) बन सकते है. इसके बारे में में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (Indian Revenue Service Officer) कैसे बनते है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा Indian Revenue Service (IRS) Exam संचालित की जाती है. इसी परीक्षा को पास करके उम्मीदवार भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (Indian Revenue Service Officer) बन सकते है. इसके बारे में में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी (Indian Engineering Services Officer) कैसे बनते है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा Indian Engineering Services (IES) Exam संचालित की जाती है. इसी परीक्षा को पास करके उम्मीदवार भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (Indian Revenue Service Officer) बन सकते है.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) के तहत ऑफिसर कैसे बनते है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा National Defence Academy (NDA) Exam संचालित की जाती है. इस परीक्षा को पास करके उम्मीदवार भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में नौकरी पा सकते है, ऑफिसर बन सकते है. इन तीनो सेनाओ में नौकरी कैसे पाए, ये जानने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाए.
- भारतीय सेना में नौकरी कैसे पाए
- वायुसेना में नौकरी कैसे पाए
- नौसेना में नौकरी कैसे पाए
- इंडियन नेवी में ऑफिसर कैसे बने
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) में नौकरी कैसे पाए?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा Central Armed Police Forces (CAPF) Exam संचालित की जाती है. इस परीक्षा को पास करके उम्मीदवार CAPF में नौकरी पा सकते है. दरअसल CAPF पांच सुरक्षा बलों के नामकरण को संदर्भित करता है, जो गृह मंत्रालय के अधीन है. जो निम्नलिखित लिखित है-
- सीमा सुरक्षा बल (BSF)
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
- सशस्त्र सीमा बल (SSB)
यह पांचो सुरक्षा बल (BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB) सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस यानी CAPF में ही आते है, जो देश की सुरक्षा के लिए साल के 365 दिन तत्पर रहते है. इन बलों में नौकरी कैसे पाये, ये जानने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाए.
- BSF Me Job Kaise Paye
- CRPF Me Job Kaise Paye
- CISF Me Job Kaise Paye
- ITBP Me Job Kaise Paye
- SSB Me Job Kaise Paye
UPSC ke jariye officer kaise bante hai?
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “UPSC के तहत ऑफिसर कैसे बनते है?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आईएएस से डीएम बनने में कितने साल लगते है
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- 10वीं के बाद क्या करे, करियर विकल्प
- बैंक से पैसे काटने पर शिकायत कैसे करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- आर्मी में कमांडो कैसे बने, जाने यहां
- क्या मै 12 वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ
- क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है
UPSC Exam के तहत Officer कैसे बनते है, यूपीएससी परीक्षा के जरिये अधिकारी कैसे बनते है (How to become an officer through UPSC Examination).
UPSC ke jariye officer kaise bante hai?
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
UPSC Exam के तहत Officer कैसे बनते है, यूपीएससी परीक्षा के जरिये अधिकारी कैसे बने (How to become an officer through UPSC Examination).
sir mera bachpan se sapna raha hai ki mai ek bada officer banu. ias officer ban kar ye posible ho sakta hai kya.
हाँ, पूरा हो सकता है.