एसएसबी में नौकरी कैसे पाए, SSB कैसे ज्वाइन करे, SSB में कैसे जाएं, एसएसबी में जॉब पाने की पूरी जानकारी. Sashastra Seema Bal me Job, ITBP me job kaise paye in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का विषय है: एसएसबी क्या है, SSB में नौकरी कैसे प्राप्त करें, SSB कैसे ज्वाइन करे, एसएसबी में कैसे जाएं, एसएसबी में जॉब पाने की पूरी जानकारी. Sashastra Seema Bal me Job, SSB me job kaise paye in Hindi.
एसएसबी क्या है, एसएसबी में नौकरी कैसे प्राप्त करें : SSB me Job Kaise Paye in Hindi
SSB Full Form: Sashastra Seema Bal: सशस्त्र सीमा बल
सशस्त्र सीमा बल, जिसे हम SSB के नाम से जानते हैं. यह हमारे देश का एक अर्धसैनिक बल है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी. 15 दिसंबर, 2003 से पहले इसे इसका नाम “स्पेशल सर्विस ब्यूरो” था. अभी इसे सशस्त्र सीमा बल के नाम से जाना जाता है. अभी इस बल पर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
इस बल ने विभिन्न प्रकार की सुरक्षा जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपनी कार्यक्षमता को एक अनुकरणीय रूप में प्रस्तुत किया है. इस बल ने छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में उग्रवादी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा, यह बल जम्मू-कश्मीर और असम के तनावपूर्ण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है.
SSB Rank Structure
- Director-General (DG)
- Special Director
- Additional Director-General (ADG)
- Inspector-General (IG)
- Deputy Inspector-General (DIG)
- Commandant
- Second-in-Command
- Deputy Commandant (DC)
- Assistant Commandant (AC)
- Inspector
- Sub-Inspector (SI)
- Assistant Sub-Inspector (ASI)
- Head Constable (HC)
- Constable
- Tradesmen
आइए अब आगे जानते हैं, (सशस्त्र सीमा बल) एसएसबी में नौकरी पाने या एसएसबी में शामिल होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इसके बारे में. SSB me job kaise paye in Hindi.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
एसएसबी के लिए पात्रता – Eligibility for SSB
- जो उम्मीदवार SSB में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, वो भारत के नागरिक होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार SSB में प्राप्त नौकरी पाना चाहते है, वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार एसएसबी में शामिल होना चाहते है, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
- एसएसबी में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए. इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शिक्षा की आवश्यकता होती है.
- ऊंचाई: महिलाओं के लिए 157 सेमी और पुरुषों के लिए 170 सेमी है. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग ऊंचाई योग्यता की आवश्यकता होती है. इसके अलावा इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छूट दी गई है.
- छाती का आकार: बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाये 85 सेमी. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग छाती के आकार की आवश्यकता होती है.
- आंखों की रोशनी: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
यदि उम्मीदवार के पास ये सभी योग्यताएं हैं तो वह एसएसबी में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, छाती, सब अलग-अलग हैं.
एसएसबी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – SSB Syllabus and Exam Pattern
- General English
- General Hindi
- General awareness
- Reasoning ability
- Quantitative aptitude
- General Studies
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए आप “एसएसबी परीक्षा पुस्तक” खरीद सकते हैं. वैसे, इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जल्द ही हम सभी पदों के लिए अलग-अलग लेख प्रकाशित करेंगे.
एसएसबी चयन प्रक्रिया – SSB Selection Process
- Physical Test
- Written Test
- Interview
- Medical Test
एसएसबी में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है तथा उन्हें पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाता है.
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: Sashastra Seema Bal me Job, How to Get a job in SSB, SSB me job kaise paye, SSB kaise join kare, SSB me kaise jaye, SSB exam ki taiyari kaise kare in Hindi.
Related keyword: एसएसबी में नौकरी कैसे पाए, SSB कैसे ज्वाइन करे, एसएसबी में कैसे जाएं, Sashastra Seema Bal me Job, SSB me job kaise paye in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “सशस्त्र सीमा बल में नौकरी कैसे पाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
Sashastra Seema Bal me Job, सशस्त्र सीमा बल में जॉब कैसे पाए, SSB job details.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
Sir meri age abhi 18 ho chuki h kya mai isme job ke liye apply kar sakta hu.
हां आप अप्लाई कर सकते हो..
Mai 10th pass hu Mai ssb me job karna chahta hu mera parsent hai 56.2
हाँ आप 10 वीं 12 वी पास के बाद SSB में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
Meri height 167 h kya m ssb me form apply Kar Sakta hu
आप कौन सी Categories में आते है?
Meri height 168 h kya mi ssb me form apply kr skta hoon
Meri categories general h
क्या आप आरक्षित श्रेणी में आते है..
Nhi
SSB में मिनिमम 170 CM height की मांग की जाती है. यहां जाने
Kia sir ham ssb mai job kar sakte hai kia 12th pass hu sir age 20 hai sir agar kar sakte hai to kia karna parega sir
जब SSB में वैकेंसी आएगी तब जॉब के लिए अप्लाई करियेगा.
Mera marks intermediate me 292 h kya mi ssb apply kr skta hoon
12th कक्षा में और कितने परसेंटेज है?
58.5
हां आप SSB में अप्लाई कर सकते है.
Sir me only 10th pass hu 221 nomber se kya me ssb k lie apply kar sakta hu
Percentage kitne hai?
Sir meri age 23 aur mere 10th m 43.2% aur 12th m 57.2% h main ssb apply kar sakta hoon
हाँ आप 12वीं के आधार पर अप्लाई करियेगा..