CISF में नौकरी कैसे पाए, CISF कैसे ज्वाइन करे, सीआईएसएफ में कैसे जाएं, सीआईएसएफ में जॉब पाने की पूरी जानकारी. CISF me job kaise paye in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का विषय है: सीआईएसएफ क्या है, CISF में नौकरी कैसे पाए, CISF कैसे ज्वाइन करे, सीआईएसएफ में कैसे जाएं, सीआईएसएफ में जॉब पाने की पूरी जानकारी. CISF me job kaise paye in Hindi.
सीआईएसएफ क्या है, CISF में नौकरी कैसे पाए – CISF me job kaise paye in Hindi
CISF FULL FORM: Central Industrial Security Force: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
सीआईएसएफ यह एक अर्धसैनिक बल हैं. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. भारत में यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. पिछले कुछ वर्षों से यह बल देश की कई तरह से रक्षा कर रहा है. इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है.
इसके अतिरिक्त, यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, हवाई अड्डो, ट्रेनों और स्टेशनों, बंदरगाहों, ऐतिहासिक धरोहर, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों आदि की सुरक्षा भी करता है.
Rank Structure in CISF
- Director General
- Additional Director General
- Inspector General
- Deputy Inspector General
- Additional Deputy Inspector General
- Commandant
- Deputy Commandant
- Assistant Commandant
- Subedar major
- Inspector
- Sub-Inspector
- Assistant Sub-Inspector
- Head Constable
- Constables
- Followers
आइए अब आगे जानते हैं, सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) में नौकरी पाने या सीआईएसएफ में शामिल होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इसके बारे में. CISF me job kaise paye in Hindi.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
सीआईएसएफ के लिए पात्रता – Eligibility for CISF
- जो उम्मीदवार CISF में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, वो भारत के नागरिक होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार CISF में प्राप्त नौकरी पाना चाहते है, वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार सीआईएसएफ में शामिल होना चाहते है, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
- सीआईएसएफ में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए. इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शिक्षा की आवश्यकता होती है.
- ऊंचाई: महिलाओं के लिए 157 सेमी और पुरुषों के लिए 170 सेमी है. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग ऊंचाई योग्यता की आवश्यकता होती है. इसके अलावा इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छूट दी गई है.
- छाती का आकार: बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाये 85 सेमी. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग छाती के आकार की आवश्यकता होती है.
- आंखों की रोशनी: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
यदि उम्मीदवार के पास ये सभी योग्यताएं हैं तो वह सीआईएसएफ में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, छाती, सब अलग-अलग हैं.
सीआईएसएफ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – CISF Syllabus and Exam Pattern
- General Intelligence
- Reasoning
- General Awareness
- Professional Knowledge
- Numerical Ability
- General English/ Hindi
- General Studies
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए आप “सीआईएसएफ परीक्षा पुस्तक” खरीद सकते हैं. वैसे, इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जल्द ही हम सभी पदों के लिए अलग-अलग लेख प्रकाशित करेंगे.
सीआईएसएफ चयन प्रक्रिया – CISF Selection Process
- Physical Standard Test
- Written Test
- Skill Test
- Medical Exam
- Interview
सीआईएसएफ में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है तथा उन्हें पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाता है.
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: CISF me job kaise paye, How to Get Job in CISF, CISF me naukari kaise paye, CISF join kaise kare, CISF job tips, CISF me kaise jaye in Hindi.
Related keyword: CISF में नौकरी कैसे पाए, CISF कैसे ज्वाइन करे, सीआईएसएफ में कैसे जाएं, सीआईएसएफ में जॉब पाने की पूरी जानकारी. CISF me job kaise paye in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “CISF me Job Kaise Paye” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
CISF me kaise jaye, CISF join kaise kare, CISF kya hai. CISF ki poori jankari.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
New knowledge di dhanyavad.
Thanks CIFF ke bare me likhne ke liye
Sir m 12th passed I am join cisf iske liye online from apply krne honge I am interested sir please ap mujhe Sara process bta do please sir
Vacancy आते ही आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. बाकि जानकारी आर्टिकल में दी गई है.