तुला राशि के अनुसार लड़को के नाम (Libra Rashi Boys Names, Tula Rashi Ke Ladko Ke Naam, Baby Names), तुला राशि के अक्षर, त- से शुरू होने वाले नाम.
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि का स्वामी सुक्र है, और यह राशिचक्र में सातवी राशि है. इस राशि के जातकों का पंचमेश शनि होता है. तुला राशि के जातकों को बनने संवरने, संगीत, चित्रकारी और बागवानी जैसे शौक होते हैं. इस राशि के जातकों का शरीर दुबला पतला और अच्छे गठन वाला होता है. इनके लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार बताए गए हैं, तथा शुभ रंग नारंगी, श्वेत और लाल तथा शुभ अंक एक व दस हैं.
इस राशि के लिए रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते यह अक्षर निर्धारित किये गए है जिनके द्वारे हम अपना नाम कौनसी राशि में आता है यह जान सकते है या तुला राशि में जन्म होने पर इन अक्षरों पे नामकरण कर सकते है.
तुला राशि की लड़को के नाम (Libra Rashi Boys Names)
अगर आपके बेटे/लड़के का जन्म तुला राशि में होता है तो आप अपने बेटे/लड़के का नामकरण रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते इन अक्षरो पर कर सकते है. जिसके अनुसार कुछ लोकप्रिय नाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
“त” अक्षर से शुरू होनेवाले नाम
“र” अक्षर से शुरू होनेवाले नाम
राशि के अनुसार लड़कों के नाम
सबंधित लेख
- तुला राशि की अनुसार लड़कियों के नाम
- नाम के अनुसार अपनी राशि पता करे
- जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि जाने
- मांगलिक है या नहीं कैसे पता पता करे
- अपना जन्मनक्षत्र पता कैसे करे
- राशि के अनुसार भगवान किस पूजा करे
Shrawan Ram says
जन्म तिथि 26-11-2019/टाईम-9:30am क्या राशि और क्या नाम होगा
Tricks King says
इस जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि वृश्चिक है. यहां क्लिक करे वृश्चिक राशि के लडको नाम देखे.