इन्द्रकांता नाम की राशि क्या है? (What is the Indrakanta Name Rashi, Indrakanta Naam ki Rashi, Information in Hindi), इन्द्रकांता नाम के राशि के बारे में जानकारी.
इन्द्रकांता नाम की राशि (Indrakanta Name Rashi)
- इन्द्रकांता नाम की राशि: वृषभ (Taurus)
- लिंग: स्त्री (Female)
- नाम की लंबाई: 4.5 अक्षर
Tags: Indrakanta naam ki Rashi, Indrakanta Name Rashi-information in Hindi, in English, Vrushbh Rashi in Hindi, Taurus Rashi Details in Hindi.
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
वृष या वृषभ, इस राशि का विस्तार राशि चक्र के 30 अंश से 60 अंश के बीच पाया जाता है. इस राशि का स्वामी शुक्र है, और यह राशिचक्र में द्वितीय राशि है. वृष राशि वाले जातक शांति पूर्वक रहना पसंद करते हैं, उनको जीवन में परिवर्तन से चिढ सी होती है. इस प्रकार के लोग सामाजिक होते हैं और अपने से बड़े लोगों को आदर की नजर से देखते है. यह जातक सुखी और विलासी जीवन जीना पसंद करते हैं.
बता दें कि वृषभ राशि के लिए ई, ऊ, ए, ब, ओ, वा, वी, वू, वे, वो यह अक्षर निर्धारित किये गए है जिनके द्वारे हम अपना नाम कौनसी राशि में आता है यह जान सकते है या वृषभ राशि में जन्म होने पर इन अक्षरों पे नामकरण कर सकते है.
वृषभ राशि के लडकियों के नाम (Girls Names of Taurus Zodiac, Vrushbh Rashi Ke Naam)
अगर आपके बेटी/लड़की का जन्म वृषभ राशि में होता है तो आप अपने बेटी/लड़की का नामकरण ई, ऊ, ए, ब, ओ, वा, वी, वू, वे, वो इन अक्षरो पर कर सकते है. जिसके अनुसार कुछ लोकप्रिय नाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
“ब” से शुरू होनेवाले नाम
“व” से शुरू होनेवाले नाम
“उ” से शुरू होनेवाले नाम
“ए” से शुरू होनेवाले नाम
“इ” से शुरू होनेवाले नाम
“ओ” से शुरू होनेवाले नाम
सबंधित लेख
- वृषभ राशि के अनुसार लड़को के नाम
- नाम के अनुसार अपनी राशि पता करे
- जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि जाने
- मांगलिक है या नहीं कैसे पता पता करे
- अपना जन्मनक्षत्र पता कैसे करे
- राशि के अनुसार भगवान किस पूजा करे