• Jobs and Career
  • Government Service
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • Earn Money
  • GK – General Knowledge
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • Full Form
  • Documents
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • Tips and Tricks
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • More
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Tips And Tricks

...

12वीं के बाद BBA करने के फायदे | BBA Jobs – बीबीए पास के लिए नौकरियां

24/10/2020 by Tricks King 5 Comments

Join Telegram Channel

* BBA Jobs – Benefits of BBA *

12वीं के बाद BBA करने के फायदे, BBA क्या है, और इसे कैसे करे, BBA के बाद क्या करे या कौन सा कोर्स करे, कौन सी पढाई करे, बीबीए के बाद कौन कौन से क्षेत्र में कौन कौन सी नौकरियां मिल सकती है, आगे पढ़े पूरी जानकारी.

BBA Jobs

12वीं के बाद BBA करने के फायदे – BBA Jobs – बीबीए पास के लिए नौकरियां

अपने कार्य या Career में सफल होना हर कोई चाहता है, हर व्यक्ति की यह पहली पसंद होती है. इसमें कोई अच्छी Job पाना चाहता है, तो को कोई एक Successful Businessman बनना चाहता है.

यदि आप इन दोनों में से किसी एक में भी सफल होना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के बाद BBA course करना चाहिए. यह कोर्स करने के बाद सरकारी या निजी क्षेत्र की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, या फिर खुद का Business भी शुरू कर सकते है.

कई छात्र कई दिनों तक सरकारी नौकरी पाने के लिए निरंतर प्रयास करते है, लेकिन जब उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलती है, तब वे खुद का Business शुरू करना चाहते है. ऐसे में BBA course उनके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है.

क्योंकि यह कोर्स Business से जुड़ा कोर्स है. इस कोर्स में Business कैसे शुरू करना है, इसकी बेसिक जानकारी दी जाती है. वर्तमान में बहुत से छात्र को इस कोर्स का चयन कर रहे है, आप भी कर सकते है.

आइये अब आगे जानते है- BBA क्या है? बीबीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 12वीं के बाद BBA कैसे करे? बीबीए करने के बाद क्या करे? (BBA Jobs – Benefits of BBA) इसके बारे में..

 

क्या है बीबीए (What is BBA In Hindi)

बीबीए (BBA) यह एक Bachelor degree course है. BBA का Full Form है- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration). दोस्तों, यहां Business शब्द के आने से ही आप समझ गए होंगे कि यह कोर्स Business से संबंधित है.

आप तो जानते होंगे कि बिजनेस करने के कई तरीके हैं. जैसे Digital business, Direct selling business इसके अलावा अन्य प्रकार के बिजनेस. दोस्तों, BBA course बिजनेस की प्राथमिकता को समझने के लिए सबसे बेहतरीन Course में से एक है.

आप तो जानते होंगे कि आज के युवाओं में Business की अधिक ही रुचि है. इसलिए BBA course को युवाओं के रूचि को देखते हुए तैयार किया गया है. इस कोर्स में छात्रों को नौकरी के साथ-साथ Business शुरू करने की बुनियादी जानकारी भी बहुत अच्छी तरह से दी जाती है. जैसे- विपणन, वित्त, लेखा, मानव संसाधन आदि कई विषय बीबीए कोर्स में से पढाये जाते है.

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) यानी बीबीए, यह एक Management degree course है. जिसमें छात्रों को Management से जुड़ी चीजें सिखाई जाती है, ताकि वे अपने करियर को एक नई दिशा दे सके.

बीबीए कोर्स पुरे 3 साल का होता है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं. अगर आप इन 3 सालो में BBA के 6 सेमेस्टर की पढाई अच्छे से करते है, और अच्छे अंकों के साथ BBA पास करते है, तो आगे आपको MBA में आसानी से Admission मिल जाएगा.

 

बीबीए में इन विषयों को चुन सकते है-

दोस्तों, BBA में Admission लेने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते है. उसके बाद आपको अपनी रुचि के अनुसार निम्नलिखित Subject चुनना होगा. क्योंकि आप अपने द्वारा चुने गए Subject में ही BBA degree course कर सकते हैं.

  • Human Resource Management – बीबीए मानव संसाधन प्रबंधन
  • International Business – बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस
  • Marketing – बीबीए मार्केटिंग
  • Finance – बीबीए फाइनेंस

आइये अब आगे जानते है- BBA degree course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 12वीं के बाद BBA course कैसे करे? बीबीए करने के बाद क्या करे? (BBA Jobs – Benefits of BBA) इसके बारे में..

 

बीबीए के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational qualification for BBA)

यदि कोई छात्र BBA course करना चाहते है, तो BBA में Admission लेने के लिए उनके पास BBA course के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

  • छात्र किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए.
  • 12वीं में 55% प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
  • इच्छुक छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी.

 

बीबीए के लिए फीस (Fees for BBA)

वर्तमान में BBA course सबसे अच्छे Courses में से एक है, इसलिए Private colleges में इस Course की Fees 1 लाख से 2 लाख रुपए तक है. यदि आप BBA course के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं, तो आपको कम Fees में यानी 15,000 से 50,000 रुपये में Government colleges में प्रवेश मिल सकता है.

 

बीबीए कोर्स के बाद क्या करें (What to do after BBA course)

यदि आप BBA course पूरा करने के बाद आप उच्च स्नातक डिग्री कोर्स कर सकते हैं, जिसके लिए आपकी Financial condition काफी अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि उन कोर्सेस को करने के लिए अधिक Fees की आवश्यकता होती है. BBA करने के बाद निम्नलिखित कोर्स कर सकते है.

–> MBA – Master of Business Administration

–> PGDM – Post-Graduate Diploma in Management

–> MMS – Master’s Degree in Management Studies

बीबीए (BBA) के बाद अधिकतर छात्र MBA course का ही चयन करते है. कई छात्र MBA करने के लिए ही BBA करते है. MBA एक प्रोफेशनल कोर्स है. जिसे करने के बाद ढेरो नौकरी के अवसर उपलब्ध हो जाते है.

एमबीए (MBA) में Business Management, Marketing Skills, Business Skills आदि के बारे में जरुरी जानकारी दी जाती है. यह पुरे 2 साल का कोर्स है. जिसमे 4-6 सेमेस्टर होते है.

यदि कोई छात्र MBA करना चाहता है, तो वह Graduate होना चाहिए, और Graduation में उसे कम से कम 50% मार्क होने जरुरी है. यदि आपको BBA में कम से कम 50% मार्क है, तो आप MBA कर सकते है.

अगर कोई छात्र MBA नहीं करना चाहते है, तो वे PGDM (Post-Graduate Diploma in Management) या MMS (Master’s Degree in Management Studies) भी कर सकते है. यह दोनों कोर्सेस MBA के वैकल्पिक ऑप्शन है. यह दोनों कोर्सेस की अवधि भी समान ही है.

 

बीबीए के बाद नौकरी के अवसर (Job opportunities after doing BBA)

यदि कोई छात्र अच्छे अंकों के साथ BBA pass करता है, तो उसके लिए विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर नौकरी के विभिन्न अवसर उपलब्ध हो जाते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

 

फाइनेंस मेनेजर (Finance manager)

कार्य => फाइनेंस मैनेजर यह एक बहुत ही जिम्मेदार पद है. फाइनेंस मैनेजर संगठन की फाइनेंशल हेल्थ या आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए काम करते हैं. फाइनेंस मेनेजर का काम यही नहीं रुकता है, उसके बाद वह कॉस्ट, कैलकुलेटरिंग, वैरिएबल कॉन्ट्रिब्यूशन्स, सेल्स और रेवेन्यु जैसे कार्य करते है, ताकि कंपनी को लाभ हो सके.

 

मार्केटिंग मैनेजर (Marketing manager)

कार्य => मार्केटिंग मेनेजर का काम ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझना होता है. विनिर्माण और वित्त जैसे विभिन्न विभागों के ध्यान के साथ, उन्हें ग्राहकों की अपेक्षाओं के बारे में सूचित करने का काम करता है. साथ ही, मार्केटिंग मेनेजर उत्पादन शुल्क निर्धारित करके और वितरण नेटवर्क बनाकर ग्राहकों की मांगों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

 

अनुसंधान विश्लेषक (Research analyst)

कार्य => बाजार और उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी एकत्र करने का कार्य करते है. साथ ही, वे उपभोक्ताओं की प्राथमिकता, पसंद, नापसंद आदि के बारे में जानने का काम करते हैं.

 

वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)

कार्य => मानव संसाधन प्रबंधक नए कर्मचारियों की भर्ती, साक्षात्कार और भर्ती की देखरेख करने कार्य करते हैं.

 

व्यापार सलाहकार (Business advisor)

कार्य=> व्यापार शुरू करना, व्यापार बढ़ाने के बारे में योजना बनाना. बीबीए ग्रेजुएट को व्यापार सलाहकार के रूप में भी काम मिलता है, यदि इन्हें  कुछ वर्षो अच्छा अनुभव है, तो उन्हें अनुभव के अनुसार अच्छा खासा वेतन भी मिलता है.

 

बीबीए (BBA) के बाद निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर

सामान्य पाठ्यक्रम में स्नातक होने के बाद, आपको निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर कम मिलते हैं, भले ही नौकरी के अवसर हो, यहीं नहीं वेतन भी बहुत ही कम ही मिलता है. लेकिन बीबीए करने के बाद आपको निजी क्षेत्र में नौकरी के बहुत अच्छे अवसर मिलते हैं, और अनुभव के अनुसार वेतन भी काफी अच्छा मिलता है.

  • एडवरटाइजिंग (Advertising)
  • एविएशन (Aviation)
  • बैंकिंग (Banking)
  • कंसल्टेंसी (Consultancy)
  • डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)
  • मनोरंजन (Entertainment)
  • फाइनेंस (Finance)
  • इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)
  • बिमा कंपनी (Insurance company)
  • मीडिया (Media)
  • ऑफलाइन मार्केटिंग (Offline marketing)
  • मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing)

 

बीबीए के बाद सरकारी नौकरियां (BBA Jobs)

वर्तमान में, BBA pass करने के बाद स्टूडेंट्स कई सरकारी नौकइयों के लिए पात्र हो जाता है. क्योंकि BBA pass उम्मीदवार देश के लगभग सभी सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, और नौकरी पा सकते है.

अगर आप BBA कर रहे है, या आप BBA pass कर चुके है, तो आपको बता दूँ कि आप भारत सरकार के कई सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते है. तो आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है कि आप भारत सरकार के कौन कौन से सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते है, इसके बारे में..

 

रेलवे में नौकरी – BBA Jobs

अगर आप BBA pass कर चुके है, तो आप Indian Railways में दर्जनों पदों के लिए आवेदन कर सकते है. जिसमे Railway Clerk / TC / Ticket Collector, Station master, Station supervisor, Traffic Apprentice, Stenographer जैसे कई पद शामिल है.

अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है, तो यहां क्लिक करे. इसमें आपको- रेलवे में कौन कौन से पद है, और उनके लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगी.

 

बैंक में नौकरी – BBA Jobs

अगर आप BBA pass कर चुके है, तो आप सभी सरकारी और निजी बैंकों में Clerk, PO, Data entry operator, Assistant इत्यादि पदों के लिए आवेदन कर सकते है, और बैंक में नौकरी पा सकते है.

दोस्तों, अगर आप Bank में Clerk की नौकरी कैसे पाए या Bank में PO कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • बैंक में Clerk की नौकरी कैसे पाए
  • बैंक PO कैसे बने

 

पुलिस में नौकरी – BBA Jobs

अगर आप BBA pass कर चुके है, तो आप Police में Constable, Sub inspector, Inspector या IPS बनने के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन पुलिस में नौकरी पाने के लिए आप पुलिस नौकरी के लिए Eligible होना जरुरी है.

अगर आप Police में Constable कैसे बने , Sub inspector कैसे बने, Inspector कैसे बने या IPS officer कैसे बने, या इससे संबंधित जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • Constable कैसे बने
  • Sub inspector कैसे बने
  • Inspector कैसे बने
  • IPS officer कैसे बने

 

भारतीय सेना में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप Indian army में कई पदों के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन Indian army में नौकरी पाने के लिए आप Indian army के लिए Eligible होना जरुरी है. आर्मी भर्ती Height, Chest and Weight की जानकारी यहां से प्राप्त करे.

अगर आप Indian army यानी भारतीय सेना में नौकरी कैसे पाए, या Indian army में Soldier कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • भारतीय सेना में नौकरी कैसे पाए
  • इंडियन आर्मी में सोल्जर कैसे बने

 

वायुसेना में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप Indian air force में कई पदों के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन Indian air force में नौकरी पाने के लिए आप Indian air force के लिए Eligible होना जरुरी है.

अगर आप Indian air force यानी भारतीय वायुसेना में नौकरी कैसे पाए, या Indian air force में Airman कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • भारतीय वायुसेना में नौकरी कैसे पाए
  • वायुसेना में Airman कैसे बने

 

आयकर विभाग में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप आयकर विभाग में Tax Assistant / Stenographer, Senior Tax Assistant, Income Tax Inspector, Income Tax Officer इत्यादि पदों के लिए आवेदन कर सकते है.

अगर आप आयकर विभाग में नौकरी कैसे पाए, Income Tax Inspector कैसे बने या Income Tax Officer बने, इसके बारे में जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • आयकर विभाग में नौकरी कैसे पाए
  • Income Tax Inspector कैसे बने
  • Income Tax Officer बने

 

अर्धसैनिक बलो में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप देश के लगभग सभी अर्धसैनिक बलों (Paramilitary force) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप CRPF, BSF, SSB, ITBP, CISF, Indian Coast Guard, SSF, Assam Rifles इन अर्धसैनिक बलो में नौकरी पाना चाहते है, या इससे जुडी जानकारी चाहते है, तो यहां क्लिक करे.

 

वन विभाग में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप वन विभाग में कई पदों के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप वन विभाग में नौकरी कैसे पाए, या वन रक्षक (Forest guard) कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • वन विभाग में नौकरी कैसे पाए
  • Forest guard कैसे बने

 

सड़क-परिवहन विभाग में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप सड़क-परिवहन विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप सड़क-परिवहन विभाग में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • सड़क-परिवहन विभाग में नौकरी कैसे पाए
  • बस कंडक्टर कैसे बने

 

डाक विभाग में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप डाक विभाग (Postal Department) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और नौकरी पा सकते है. अगर आप डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए

 

कृषि विभाग में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप कृषि विभाग (Agriculture Department) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और नौकरी पा सकते है. अगर आप कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए

 

राजस्व विभाग में नौकरी

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप राजस्व विभाग में Assistant, Data Entry Operator, Clerk, Patwari आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते है. इस ब्लॉग पर पटवारी कैसे बने, राजस्व अधिकारी कैसे बने, यह लेख पहले से ही लिखे हुए है, जिन्हें आप निम्नलिखित लिंक से पढ़ सकते है.

  • पटवारी कैसे बने
  • राजस्व अधिकारी कैसे बने

 

आईएएस अधिकारी बन सकते है-

अगर आप BBA pass कर चुके है, तो आप UPSC civil service examination paas करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बन सकते है. अगर आप IAS Officer कैसे बने, या UPSC civil service examination के बारे जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • IAS Officer कैसे बने
  • UPSC civil service examination

 

एसडीओ अधिकारी बन सकते है-

अगर आप BBA pass कर चुके है, तो आप SDO अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते है. इस पद का चयन State Public Service Commission परीक्षा के तहत किया जाता है. अगर आप SDO officer कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • SDO officer कैसे बने

 

बीडीओ अधिकारी बन सकते है-

अगर आप BBA pass कर चुके है, तो आप BDO अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते है. इस पद का चयन State Public Service Commission परीक्षा के तहत किया जाता है. अगर आप BDO officer कैसे बने, इसके बारे में जानना चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • BDO officer कैसे बने

 

ग्राम विकास अधिकारी बन सकते है-

यदि आप BBA pass कर चुके है, तो आप ग्रामसेवक या ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बनने के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप ग्रामसेवक कैसे बने, या ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने, इससे संबंधित जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.

  • ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने

 

इसके अलावा और भी- BA Jobs

इसके अलावा पचायत कार्यलयों, तहसील कार्यालयों, जिला कार्यलयों, कोर्ट-कचेरियों, जलसिंचन विभाग, खाद्य विभाग, केन्द्रीय सविचालय, अनुसंधान विभाग, शिक्षा विभाग तथा सरकारी नेटवर्किंग / डेटाबेस / डेटा संचार / सुरक्षा एजेंसियों में BBA pass कर चुके उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, और नौकरी पा सकते है.


 

अंतिम शब्द – BBA Jobs

दोस्तों, इस लेख में हमने, “BBA Jobs – बीबीए पास के लिए सरकारी नौकरियां” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह लेख भी जरुर पढ़े

  •  
  • आईएएस से डीएम बनने में कितने साल लगते है
  • नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
  • कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
  • 10वीं के बाद क्या करे, करियर विकल्प
  • बैंक से पैसे काटने पर शिकायत कैसे करे
  • आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
  • बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
  • आर्मी में कमांडो कैसे बने, जाने यहां
  • क्या मै 12 वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ
  • क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है
  •  

BBA Jobs in Hindi, बीबीए पास के लिए सरकारी नौकरियां, BBA Pass Government Jobs, बीबीए पास के लिए सरकारी नौकरी और भर्तियाँ, बीबीए ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी.


 

Banking Loans and Insurance Articles

Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans||

 

Educations and Job Articles

DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk

 

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Filed Under: Jobs and Career, एजुकेशनल टिप्स Tagged With: BBA Jobs in Hindi, BBA Pass Government Jobs, बीबीए ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, बीबीए पास के लिए सरकारी नौकरियां

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

Comments

  1. Anand Kumar says

    02/11/2020 at 4:35 AM

    BBA kar chuka hu. mai bank me manager banna chahta hu. kya karu, MBA Kar lu kya ?

    Reply
    • Tricks King says

      02/11/2020 at 4:41 AM

      हाँ आप MBA कर सकते हो..

      Reply
  2. Sivani Sharma says

    06/11/2020 at 2:54 AM

    BBA Benefits ke bare me aapne bahut achchi jankari di hai. thanks.

    Reply
    • Tricks King says

      06/11/2020 at 2:55 AM

      Thanks Sivani ji..

      Reply
    • Surendra Gond says

      01/08/2022 at 2:50 PM

      Ji aap Bahu achhi jankari di hai thanks for imfromation

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Here

Categories

Contact us

About us

Privacy policy

Please do not share any of your personal information on this website. Such as bank related information, Aadhaar number, PAN number, mobile number, etc.

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

If you find anything wrong on this website, then you tell us through the comment, we will try to correct it as soon as possible.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved