“5 June History in Hindi – 5 जून का इतिहास” आज से पहले 5 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 5 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“5 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 5 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 5 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 5 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 5 June History in Hindi यानी 5 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 5 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
5 जून का इतिहास (5 June History in Hindi)
आज से पहले 5 जून के दिन यानी 5 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
5 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 5 जून 1507 – इंग्लैंड और नीदरलैंड व्यापार समझौते पर सहमत हुए.
➡ 5 जून 1659 – मुगल साम्राज्य का शासक औरंगजेब आधिकारिक रूप से दिल्ली की गद्दी पर बैठा.
➡ 5 जून 1661 – महान वैज्ञानिक आइजक न्यूटन ने कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज में दाखिला लिया.
➡ 5 जून 1664 – मुस्तफा द्वितीय तुर्की का सुल्तान बना.
➡ 5 जून 1752 – बेंजामिन फ्रेंकलिन ने यह दर्शाने के लिए पहली बार पतंग उड़ाई कि बिजली विद्यत का एक स्त्रोत है.
➡ 5 जून 1806 – लुइस बोनापार्ट को हॉलैंड के राजा के रूप में उनके भाई सम्राट नेपोलियन द्वारा बैटैवियन रिपब्लिक की जगह नियुक्त किया गया.
➡ 5 जून 1823 – सिंगापुर के संस्थापक सर स्टैमफोर्ड राफल्स द्वारा सिंगापुर इंस्टीट्यूशन के रूप में रैफल्स इंस्टीट्यूशन की स्थापना की गई.
➡ 5 जून 1827 – ग्रीक की स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान तुर्कों ने एक्रोपोलिस और एथेंस पर कब्जा किया.
➡ 5 जून 1846 – अमेरिका में फिलाडेल्फिया और बाल्टीमोर के बीच टेलीग्राफ लाइन की शुरुआत हुई.
➡ 5 जून 1875 – अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में पैसिफिक स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत हुई.
➡ 5 जून 1882 – बॉम्बे में तूफान और बाढ़ से करीब एक लाख लोगों की मौत.
➡ 5 जून 1912 – अमेरिकी नौसेना ने क्यूबा पर तीसरी बार हमला किया.
➡ 5 जून 1915 – डेनमार्क ने अपने संविधान में संशोधन कर महिलाओं को वोट का अधिकार दिया.
➡ 5 जून 1924 – अर्नेस्ट एलेक्जेंडरसन ने अटलांटिक महासागर के पार पहला फैक्स भेजा.
➡ 5 जून 1926 – लुई ब्रांडेस ने संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट के न्याय के रूप में शपथ ली.
➡ 5 जून 1942 – अमेरिका ने बुल्गारिया, हंगरी तथा रोमानिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
➡ 5 जून 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी, इटली और जापान की नाज़ी तिकड़ी वाले देशों की राजधानियों में से मित्र सेनाओं के कब्ज़े में आने वाला पहला शहर रोम था.
➡ 5 जून 1953 – डेनमार्क में नया संविधान अंगीकार किया गया.
➡ 5 जून 1959 – सिंगापुर की पहली सरकार ने शपथ ली.
➡ 5 जून 1967 – इजरायल ने मिस्र पर हमला कर उसके करीब चार सौ लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए.
➡ 5 जून 1968 – अमरीका के शहर लॉस एंजेलस के एक होटल में मशहूर अमरीकी सांसद रॉबर्ट कैनडी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ.
➡ 5 जून 1969 – अंतरराष्ट्रीय कम्युनिस्ट सम्मेलन मास्को में शुरू हुआ.
➡ 5 जून 1972 – विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई.
➡ 5 जून 1977 – ऐपल ने ऐपल II कम्प्यूटर पेश किया.
➡ 5 जून 1988 – पहला राष्ट्रीय कैंसर उत्तरजीवी दिवस आयोजित किया गया.
➡ 5 जून 1984 – ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत सिखों के धर्म स्थल पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना ने प्रवेश किया.
➡ 5 जून 1990 – सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
➡ 5 जून 1995 – बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट पहली बार बनाया गया.
➡ 5 जून 2000 – पहली सबसे छोटी फिल्म ‘405 द मूवी’ को इंटरनेट पर जारी किया गया.
➡ 5 जून 2001 – शाही हत्याकांड जांच आयोग के एक सदस्य माधवन के इस्तीफ़ से नेपाल में शाही परिवार की जांच का कार्य अवरुद्ध किया.
➡ 5 जून 2002 – भारत की सीमा पर साझा गश्त के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने खारिज किया.
➡ 5 जून 2005 – ताइवान ने अपनी पहली क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
➡ 5 जून 2008 – अमेरिका ने भारत व चीन को निगरानी सूची में डाला.
➡ 5 जून 2013 – नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
➡ 5 जून 2017 – सबसे भारी रॉकेट “जीएसएलवी मार्क-3 डी-1” का सफल प्रक्षेपण.
5 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 5 जून 1972 – उत्तर प्रदेश राज्य के 21वें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म.
➡ 5 जून 1961 – भारत के प्रसिद्ध टेनिस प्रशिक्षक और पूर्व टेनिस खिलाड़ी रमेश कृष्णन का जन्म.
➡ 5 जून 1879 – भारत में ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता एन. एम. जोशी का जन्म.
5 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 5 जून 1910 – अमेरीकी लेखक ओ. हेनरी का निधन.
➡ 5 जून 1942 – प्रतिभाशाली ग़ज़ल और गीत गायक मास्टर मदन का निधन.
5 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व पर्यावरण दिवस
➡ समग्र क्रान्ति दिवस
➡ योगी आदित्यनाथ जन्म दिवस
अंतिम शब्द
5 June History in Hindi : 5 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 5 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “5 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
People also search: 5 जून का इतिहास, 5 जून विश्व का इतिहास, 5 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 5 जून, 5 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 5 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 June ka Itihas, 5 June history in hindi, 5 June day, 5 June historical events.