“11 May History in Hindi – 11 मई का इतिहास” आज से पहले 11 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 11 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“11 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 11 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 11 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 11 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 11 May History in Hindi‘ यानी 11 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 11 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
11 मई का इतिहास (11 May History in Hindi)
आज से पहले 11 मई के दिन यानी 11 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
11 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 11 मई 1752 – अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पहली अग्नि बीमा पॉलिसी की शुरुआत हुई.
➡ 11 मई 1784 – मैसूर और ब्रिटेन के शासक टीपू सुल्तान के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर हुए.
➡ 11 मई 1814 – प्लेटबर्ग की लड़ाई में अमेरिकन्स ने अंग्रेजों को हराया.
➡ 11 मई 1833 – इंग्लैंड से क्यूबेक जा रहे जहाज लेडी-ऑफ-द-लेक के हिमखंड से टकराकर अटलांटिक सागर में डूबने से 215 लोगों की मौत हुई.
➡ 11 मई 1857 – दिल्ली में सिपाही विद्रोह भड़का.
➡ 11 मई 1918 – उत्तरी काकेशस को आधिकारिक तौर पर पहाड़ी गणराज्य स्थापित किया गया.
➡ 11 मई 1922 – रेडियो स्टेशन केजीयू का हवाई में प्रसारण शुरू हुआ.
➡ 11 मई 1924 – गॉटलीव डेमलर और कार्ल बेंज के स्वामित्व वाली कंपनियों का विलय कर मर्सिडीज बेंज कंपनी बनाई गई.
➡ 11 मई 1927 – मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की अकादमी की स्थापना की गई.
➡ 11 मई 1940 – ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग सर्विस ने अपनी हिंदी सेवा की शुरूआत की.
➡ 11 मई 1940 – विलियम फाल्कनर के संक्षिप्त कहानियों का संग्रह प्रकाशित किया गया.
➡ 11 मई 1951 – राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया.
➡ 11 मई 1955 – इजरायल ने गाजा पर हमला किया.
➡ 11 मई 1960 – पहली गर्भनिरोधक गोली बाजार में उपलब्ध कराई गई.
➡ 11 मई 1962 – सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत का राष्ट्रपति चुना गया. इन्होंने डा. राजेन्द्र प्रसाद का स्थान लिया.
➡ 11 मई 1965 – बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान से 17 हजार लोगों की मौत हुई.
➡ 11 मई 1985 – इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड सिटी फुटबाल मैदान में आग लगने से 40 की मौत हुई और 150 घायल हुए.
➡ 11 मई 1988 – फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया.
➡ 11 मई 1985 – ब्रिटेन के ब्रैडफ़र्ड सिटी फुटबॉल स्टेडियम में एक मैच के दौरान लगी आग में 52 लोग मारे गए.
➡ 11 मई 1995 – अमेरिका के न्यूयॉर्क में 170 से अधिक देशों ने परमाणु अप्रसार संधि का विस्तार करने का फैसला किया.
➡ 11 मई 1998 – यूरोप की एकल मुद्रा यूरो का पहला सिक्का बना.
➡ 11 मई 1998 – भारत ने राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण किये.
➡ 11 मई 2000 – जनसंख्या घड़ी के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब पहुंची.
➡ 11 मई 2001 – संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली को भारत का समर्थन.
➡ 11 मई 2001 – अमेरिकी संसद ने संयुक्त राष्ट्र की देय राशि रोकी.
➡ 11 मई 2002 – बांग्लादेश में नौका दुर्घटना में 378 लोग मरे.
➡ 11 मई 2005 – बगलिहार परियोजना पर भारत-पाक मतभेदों को निपटाने हेतु विश्व बैंक ने तटस्थ विशेषज्ञ नियुक्त किया.
➡ 11 मई 2007 – इस्रायल ने हमास से जुड़ी रिफ़ॉर्म एवं चेंज पार्टी को गैर-क़ानूनी घोषित किया.
➡ 11 मई 2008 – दक्षिणी वजीरिस्तान में नाटो सेना ने हमला किया.
➡ 11 मई 2008 – न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला जिनेटिकली माडिफ़ाइड मानव भ्रूण तैयार किया.
➡ 11 मई 2010 – भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश एसएच कपाड़िया को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 38वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई.
➡ 11 मई 2010 – भारतीय सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक खंड़पीठ ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय में कहा कि पंचायत और स्थानीय चुनाव में राज्य सरकार को आरक्षण देने का अधिकार है.
➡ 11 मई 2011 – भारत और पाकिस्तान की लाहौर और अमृतसर के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति बनी.
➡ 11 मई 2013 – तुर्की के रेहानली क्षेत्र में दो कार बम धमाके में 43 लोगों की मौत.
➡ 11 मई 2014 – किनशासा में पंद्रह लोगों की मौत हो गई और 46 घायल हो गए.
➡ 11 मई 2016 – बगदाद में एक आईएसआईएल बम विस्फोट में 110 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
11 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 11 मई 1904 – भारत के दूसरे मुख्य निर्वाचन आयुक्त के. वी. के. सुंदरम का जन्म.
➡ 11 मई 1912 – कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो का जन्म.
➡ 11 मई 1918 – भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का जन्म.
➡ 11 मई 1922 – हेर्ररर, फिलिपिन्सी सुप्रीम कोर्ट न्यायविद् एमरफिना मेलनसिओ का जन्म.
➡ 11 मई 1933 – भारतीय हिन्दी सिनेमा के दिग्गज पटकथा लेखक सागर सरहदी का जन्म.
➡ 11 मई 1937 – वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर डेविड एलन का जन्म.
➡ 11 मई 1950 – हिँन्दी फिल्मोँ के अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का जन्म.
➡ 11 मई 1976 – पंजाबी गायक अमिरंदर गिलऴ का जन्म.
11 मई को हुए निधन प्रमुख व्यक्ति
➡ 11 मई 1994 – अमेरिकी लेखक लुईस बी पॉलर का निधन.
➡ 11 मई 2002 – भोपाल सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला पायलट आबिदा सुल्तान का निधन.
11 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
अंतिम शब्द
11 May History in Hindi : 11 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 11 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ’11 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 11 मई का इतिहास, 11 मई विश्व का इतिहास, 11 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 11 मई, 11 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 11 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 May ka Itihas, 11 May history in hindi, 11 May day, 11 May historical events.