24 May History in Hindi – 24 मई का इतिहास” आज से पहले 24 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 24 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

24 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 24 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 24 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 24 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 24 May History in Hindi‘ यानी 24 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 24 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

24 मई का इतिहास (24 May History in Hindi)

आज से पहले 24 मई के दिन यानी 24 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

24 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

24 मई 1653 – जर्मन संसद ने फर्डिनेंड द्वितीय को ऑस्ट्रिया का राजा घोषित किया.

24 मई 1660 – ब्रिटेन के राजा चार्ल्स द्वितिय ने नीदरलैंड का दौरा किया.

24 मई 1689 – ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेंट इसाइयों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी.

24 मई 1798 – यूनाइटेड आयरिशमैन ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की.

24 मई 1830 – अमेरिका में पहली बार यात्री रेलरोड सेवा की शुरुआत हुई.

24 मई 1875 – सैय्यद अहमद खान ने अलीगढ़ में मुहम्मदीन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की, जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है.

24 मई 1883 – ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाले ब्रुकलिन ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया.

24 मई 1915 – थॉमस अल्वा एडिशन ने टेलीस्क्राइब का अविष्कार किया.

24 मई 1923 – आयरिश नागरिक युद्ध समाप्त हुआ.

24 मई 1930 – एमी जॉनसन नामक महिला ने अकेले विमान उड़ाकर लंदन से ऑस्ट्रेलिया पहुंची.

24 मई 1931 – पहली वातानु​कूलित यात्री ट्रेन अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर चलाई गई.

24 मई 1940 – इगोर सिकोरस्की ने पहली सफल सिंगल-रोटर हेलीकॉप्टर उड़ान का प्रदर्शन किया.

24 मई 1956 – बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की 2500 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई.

24 मई 1956 – स्विट्जरलैंड के लूगानो में पहला यूरोविज़न सॉन्ग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया.

24 मई 1959 – साम्राज्य दिवस का नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस किया गया.

24 मई 1985 – बांग्लादेश में आये चक्रवाती तूफान से दस हजार लोग मरे.

24 मई 1986 – मार्गरेट थैचर इजरायल का दौरा करने वाली ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री बनी.

24 मई 1994 – मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मचने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु.

24 मई 1994 – न्यूयार्क सिटी में 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम हमला करने वाले चार आरोपियों में से प्रत्येक को 240 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई.

24 मई 2000 – दक्षिण लेबनान से 22 साल का ख़ूनी दौर समाप्त कर इस्रायली सेना वापस लौटी.

24 मई 2001 – नेपाल के 15 वर्षीय शेरपा तेंबा शेरी माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने.

24 मई 2002 – रूस और अमेरिका ने मास्को संधि पर हस्ताक्षर किया.

24 मई 2003 – इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन ने पश्चिम एशिया शांति योजना को स्वीकार किया.

24 मई 2004 – उत्तर कोरिया ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया.

24 मई 2005 – एनबी इंकबेयर मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गये.

24 मई 2007 – एमा निकोलसन रिपोर्ट यूरोपीय संघ की संसद में पारित.

24 मई 2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ाने का फ़ैंसला किया.

24 मई 2013 – राफेल कोरेया ने तीसरी बार इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

24 मई 2014 – थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को सैन्य तख्तापलट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

24 मई 2015 – आयरलैंड गणराज्य ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के लिए मतदान किया, लोकप्रिय मत द्वारा समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला देश बन गया.

 

24 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

24 मई 1819 – ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी विक्टोरिया का जन्म.

24 मई 1896 – भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक करतार सिंह सराभा का जन्म.

25 मई 1899 – बंगाल के विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम का जन्म.

24 मई 1920 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नीलमणि राउत्रे का जन्म.

24 मई 1928 – 2001 से 2002 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जन कृष्णमूर्ति का जन्म.

24 मई 1952 – भारत के पूर्व ‘भारतीय विदेश सचिव’ रंजन मथाई का जन्म.

24 मई 1954 – माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का जन्म.

24 मई 1955 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार राजेश रोशन का जन्म.

24 मई 1973 – भारतीय निर्देशक, संपादक, निर्माता और पटकथा लेखक शिरीष कुंदर का जन्म.

 

24 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

24 मई 1543 – प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ निकोलस कॉपरनिकस का निधन.

24 मई 1879 – अमेरीकी दासता विरोधी आंदोलन के नेता विलियम लायड गैरिसन का निधन.

24 मई 1905 – ब्रह्मसमाज के प्रसिद्ध नेता प्रतापचंद्र मज़ूमदार का निधन.

24 मई 1981 – भारत के प्रमुख राजनेता एस. के. पाटिल का निधन.

24 मई 1990 – भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के. एस. हेगड़े का निधन.

24 मई 1999 – भारत के महान् कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान गुरु हनुमान का निधन.

24 मई 2000 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार और शायर मजरूह सुल्तानपुरी का निधन.

24 मई 2010 – भारतीय अभिनेता तपें चटर्जी का निधन.

 

24 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

राष्ट्रमंडल दिवस

विश्व तपेदिक दिवस

 

अंतिम शब्द

24 May History in Hindi : 24 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 24 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “24 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 24 मई का इतिहास, 24 मई  विश्व का इतिहास, 24 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 23 मई, 24 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 24 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 May ka Itihas, 24 May history in hindi, 24 May day, 24 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *