“25 May History in Hindi – 25 मई का इतिहास” आज से पहले 25 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 25 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“25 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 25 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 25 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 25 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 25 May History in Hindi‘ यानी 25 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 25 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
25 मई का इतिहास (25 May History in Hindi)
आज से पहले 25 मई के दिन यानी 25 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
25 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 25 मई 1611 – मुगल शासक जहांगीर ने महरून्निसा से निकाह किया, बाद में इनका नाम नूरजहां पड़ा.
➡ 25 मई 1877 – यात्रियों को लेकर जा रहा स्टीमर ‘सर जॉन लॉरेंस उड़ीसा तट के पास डूबा.
➡ 25 मई 1914 – यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ कॉमन्स आयरलैंड में विघटन के लिए गृह नियम विधेयक पारित किया गया था.
➡ 25 मई 1919 – जावा में केलट ज्वालामुखी फटने से 16 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई.
➡ 25 मई 1926 – शोलॉम श्वार्टज़बार्ड ने यूक्रेनी पीपल्स रिपब्लिक की सरकार के प्रमुख साइमन पेट्लुरा की हत्या कर दी.
➡ 25 मई 1955 – संयुक्त राज्य अमेरिका में रात के समय एफ 5 टॉरनाडो ने उडल कान्सास के छोटे शहर पर हमला किया जिसमे 803 लोग घायल हो गए.
➡ 25 मई 1961 – अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने अंतरिक्ष अभियान शुरु करने के लिए वित्तीय मदद की घोषणा की.
➡ 25 मई 1963 – अफ़्रीकी इतिहास में पहली बार 32 अफ़्रीकी देशों ने मिलकर अफ्रीकन यूनियन नाम का संगठन बनाया.
➡ 25 मई 1966 – एक्सप्लोरर 32 लॉन्च किया गया.
➡ 25 मई 1968 – सेंट लुइस में गेटवे आर्क का उद्घाटन हुआ.
➡ 25 मई 1970 – बोइंग कंप्यूटर सर्विस की स्थापना की गई.
➡ 25 मई 1985 – बांग्लादेश में आए तूफान में 10 हजार लोगों की मौत हुई.
➡ 25 मई 1995 – अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार जीवित जीव के डी. एन. ए. को डीकोड करने में सफलता मिली.
➡ 25 मई 1998 – परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए यूरोपीय संघ के सभी 15 सदस्य देश सहमत.
➡ 25 मई 2003 – चिली ने पहली बार विश्व कप टेनिस ख़िताब जीता.
➡ 25 मई 2006 – नासा ने जीओईएसएन नामक मौसम उपग्रह अंतरिक्ष में रवाना किया.
➡ 25 मई 2006 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने पोत आधारित इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
➡ 25 मई 2007 – श्रीलंका की सरकार ने तमिल शरणार्थियों की नागरिकता पर सैद्धांतिक अनुमति दी.
➡ 25 मई 2008 – अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के द्वारा भेजा गया एक रोबोट मंगल ग्रह पर पहुंचा.
➡ 25 मई 2009 – उत्तरी कोरिया ने कथित रूप से अपने दूसरे परमाणु उपकरण का परीक्षण किया.
➡ 25 मई 2010 – भारतीय मूल की 59 वर्षीय कमला प्रसाद बिसेसर निवर्तमान प्रधानमंत्री पैट्रिक मैनिंग को पराजित कर त्रिनिदाद और टोबेगो की पहली महिला प्रधानमंत्री निर्वाचित हुईं.
➡ 25 मई 2011 – द ओपरा विनफ्रे शो की अंतिम कड़ी का प्रसारण सबसे लंबे समय तक प्रसारित हुए इस टेलीविजन कार्यक्रम ने ओपरा को अमेरिका की सबसे रईस और प्रभावी शख्सियत बना दिया.
➡ 25 मई 2012 – स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के साथ मिलने वाला पहला व्यावसायिक अंतरिक्ष यान बन गया.
➡ 25 मई 2013 – जापान के 80 वर्षीय युईशिरो मिउरा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति बने.
➡ 25 मई 2013 – पाकिस्तानी शहर गुजरात में एक स्कूल बस पर एक गैस सिलेंडर विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई.
25 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 25 मई 1831 – प्रसिद्ध उर्दू शायर दाग़ देहलवी का जन्म.
➡ 25 मई 1886 – प्रख्यात वकील और शिक्षाविद रास बिहारी बोस का जन्म.
➡ 25 मई 1922 – इतालवी राजनीतिज्ञ एनरिको बर्लिंगर का जन्म.
25 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 25 मई 1924 – जाने-माने शिक्षाविद् और कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति आशुतोष मुखर्जी का निधन.
➡ 25 मई 1933 – त्रिनिदाद और टोबैगो के पूर्व प्रधानमंत्री बासदियो पांडेय का निधन.
➡ 25 मई 1974 – भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक कृष्ण चन्द्र गजपति का निधन.
➡ 25 मई 1978 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा के मुख्यमंत्री रहे बीरेन मित्रा का निधन.
➡ 25 मई 1998 – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार लक्ष्मीकांत का निधन.
➡ 25 मई 2005 – हिन्दी फ़िल्म अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ सुनील दत्त का निधन.
➡ 25 मई 2011 – भारतीय समाज सेवी रजनीकांत अरोल का निधन.
➡ 25 मई 2012 – प्रसिद्ध कवि एवं निबंधकार भगवत रावत का निधन.
➡ 25 मई 2020 – भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन.
25 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस
अंतिम शब्द
25 May History in Hindi : 25 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 25 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “25 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
People also search: 25 मई का इतिहास, 25 मई विश्व का इतिहास, 25 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 25 मई, 25 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 25 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 May ka Itihas, 25 May history in hindi, 25 May day, 25 May historical events.