“5 May History in Hindi – 5 मई का इतिहास” आज से पहले 5 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 5 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“5 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 5 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 5 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 5 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘5 May History in Hindi‘ यानी 5 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 5 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
5 मई का इतिहास (5 May History in Hindi)
आज से पहले 5 मई के दिन यानी 5 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
5 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 5 मई 1260 – कुबलाई खां मंगोल साम्राज्य का राजा बना.
➡ 5 मई 1762 – रूस और प्रशा ने सेंट पीटर्सबर्ग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया.
➡ 5 मई 1809 – मैरी किज यूएस पेटेंट कराने वाली पहली महिला बनीं.
➡ 5 मई 1836 – बेल्जियम में यूरोप की पहली रेल लाईन शुरू हुई.
➡ 5 मई 1883 – सुरेन्द्र नाथ बनर्जी जेल जाने वाले पहले पत्रकार बने.
➡ 5 मई 1912 – स्वीडन के स्टॉकहोम में पाँचवें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई, तभी से ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह और समापन समारोह की परम्परा बनी.
➡ 5 मई 1919 – पेरिस में रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हुई.
➡ 5 मई 1920 – अधिकारियों ने कथित चोरी और हत्या के लिए निकोला साको और बार्टोलोमो वानज़ेटी को गिरफ्तार किया.
➡ 5 मई 1922 – ब्रोंक्स में यांकी स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ.
➡ 5 मई 1925 – दक्षिण अफ्रीका सरकार ने अफ्रीकी को आधिकारिक भाषा घोषित किया.
➡ 5 मई 1926 – पहली बार जर्मनी में आइन्सटीन की फिल्म बैटलशिप पोटेमकिन दिखाई गई.
➡ 5 मई 1927 – वर्जीनिया वूल्फ द्वारा लाइटहाउस को पहली बार प्रकाशित किया गया था.
➡ 5 मई 1932 – जापान और चीन ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
➡ 5 मई 1936 – इटली के सैनिकों ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पर कब्जा किया.
➡ 5 मई 1944 – महात्मा गांधी को जेल से रिहा किया गया.
➡ 5 मई 1949 – भारत में झारखंड पार्टी की स्थापना हुई.
➡ 5 मई 1951 – ब्रिटेन में वह पहला कम्प्यूटर प्रदर्शित किया गया था, जो खेलने के लिए बनाया गया था.
➡ 5 मई 1961 – कमांडर एलन शेफर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी बने.
➡ 5 मई 1980 – लंदन में स्थित ईरानी दूतावास को कुछ हमलावरों से आज़ाद कराया गया.
➡ 5 मई 1984 – फु दोरजी बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करने वाले पहले भारतीय बने.
➡ 5 मई 1988 – एवरेस्ट की चोटी से पहला टेलीविजन प्रसारण किया गया.
➡ 5 मई 1994 – ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव में लेबर पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी को हराया.
➡ 5 मई 1999 – रोजाने प्रोदी यूरोपीय संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बने.
➡ 5 मई 2003 – भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की बैठक सिलहट में शुरू.
➡ 5 मई 2003 – बेल्जियम में गुय वेरहोफ्सराड के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का पतन हुआ.
➡ 5 मई 2005 – ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.
➡ 5 मई 2006 – संगीत और सफलता का सही मिश्रण कहे जाने वाले संगीत निर्देशक नौशाद अली ने दुनिया को अलविदा कहा था.
➡ 5 मई 2008 – एनटीपीसी के रिहन्द सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को लगातार तीसरे वर्ष ग्रीनटेक गोल्ड सेफ्टी अवार्ड मिला.
➡ 5 मई 2008 – पद्मविभूषण पं. किशन महाराज का अन्तिम संस्कार सम्पन्न हुआ.
➡ 5 मई 2010 – राजस्थान सरकार द्वारा गुर्जरों को 1 प्रतिशत आरक्षण तत्काल और 4 प्रतिशत का बैकलॉग रखने के समझौते के बाद गुर्जरों ने आंदोलन समाप्त कर दिया.
➡ 5 मई 2010 – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सभी कोर्सों में सेक्स वर्कर्स और उनके आश्रितों की फ़ीस माफ करने की घोषणा की.
➡ 5 मई 2010 – आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से नई पीढ़ी के उच्च क्षमता वाले साउंडिंग रॉकेट का उड़ान परीक्षण.
➡ 5 मई 2010 – भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने नारको एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग या पोलीग्राफ टेस्ट जैसी जांचों को व्यक्ति के संविधान में प्राप्त स्वदोषारोपण से छूट व निजी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताकर अस्वीकार कर दिया.
➡ 5 मई 2012 – नेपाल में बाढ़ से 17 लोग मारे गए और 47 लापता हुए.
➡ 5 मई 2017 – साउथ एशिया सैटेलाइट इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया.
5 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 5 मई 1479 – सिखों के तीसरे गुरु अमरदास का जन्म.
➡ 5 मई 1818 – प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक, अर्थशास्त्री और वैज्ञानिक कार्ल मार्क्स का जन्म.
➡ 5 मई 1888 – महान क्रांतिकारी त्रैलोक्यनाथ चक्रवर्ती का जन्म.
➡ 5 मई 1903 – भारतीय अधिवक्ता, गाँधीवादी नेता, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानियों में से एक का जन्म.
➡ 5 मई 1911 – बंगाल की राष्ट्रवादी क्रांतिकारी प्रीतिलता वादेदार का जन्म.
➡ 5 मई 1916 – भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह जन्म.
➡ 5 मई 1929 – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक अब्दुल हमीद कैसर का जन्म.
➡ 5 मई 1935 – राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा हिन्दी-गुजराती साहित्यकार आबिद सुरती का जन्म.
➡ 5 मई 1937 – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर होशियार सिंह का जन्म.
➡ 5 मई 1954 – हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर लाल खट्टर का जन्म.
➡ 5 मई 1970 – भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज़ समरेश जंग का जन्म.
5 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 5 मई 1821 – फ़्राँसीसी सैन्य अधिकारी और राजनीतिक नेता नेपोलियन बोनापार्ट का निधन.
➡ 5 मई 1961 – गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक गोरख प्रसाद का निधन.
➡ 5 मई 2006 – प्रसिद्ध फ़िल्मी संगीतकार नौशाद अली का निधन.
➡ 5 मई 2017 – भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश लीला सेठ का निधन.
अंतिम शब्द
5 May History in Hindi : 5 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 5 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘5 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 5 मई का इतिहास, 5 मई विश्व का इतिहास, 5 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 5 मई, 5 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 5 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 May ka Itihas, 5 May history in hindi, 5 May day, 5 May historical events.