23 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 23 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 23 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 23 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 23 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘23 March History in Hindi‘ यानी 23 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 23 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

23 मार्च का इतिहास (23 March History in Hindi)

आज से पहले 23 मार्च के दिन यानी 23 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

23 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ

23 मार्च 1351 – मोहम्मद तुगलक के भतीजे फिरोज शाह तुगलक तृतीय को राजगद्दी पर बिठाया गया.

23 मार्च 1558 – फ्रांसीसी युद्धों के दूसरे चरण को समाप्त करने के लिए लॉन्गजुमाऊ की शांति संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.

23 मार्च 1630 – पिनेरोलो पिडमाउंट पर फ्रांस की सेना ने कब्जा किया.

23 मार्च 1832 – ब्रिटेन की संसद में सुधार विधेयक पारति किया गया.

23 मार्च 1836 – फ्रेंकलिन बेल ने सिक्के छपाई के प्रेस का आविष्कार किया.

23 मार्च 1888 – इंग्लैंड में दुनिया की सबसे पुरानी पेशेवर एसोसिएशन फुटबॉल लीग ‘द फुटबॉल लीग, की स्थापना.

23 मार्च 1919 – बेनिटो मुसोलिनी ने इटली के मिलान में फासिस्ट आंदोलन की शुरुआत की.

23 मार्च 1931 – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी दी.

23 मार्च 1940 – ऑल इंडिया मुस्लिम लीग ने मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की, यानी मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव को मंजूरी दी.

23 मार्च 1945 – अमेरिकी कांग्रेस ने फिलीपींस की स्वतंत्रता को मान्यता दी.

23 मार्च 1950 – संयुक्त राष्ट्र ने विश्व मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना की.

23 मार्च 1956 – पाकिस्तान दुनिया का पहला इस्लामिक गणतंत्र देश बना.

23 मार्च 1965 – नासा ने पहली बार “जैमिनी 3” अंतरिक्ष यान से दो व्यकितयों को अंतरिक्ष में भेजा.

23 मार्च 1983 – अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने स्ट्रैटेजिक डिफ़ेंस इनीशियेटिव या रणनीतिक रक्षा प्रबंध की घोषणा की.

23 मार्च 1986 – केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में महिलाओं की पहली कंपनी को प्रशिक्षित किया गया.

23 मार्च 1987 – पश्चिमी जर्मनी के एक ब्रितानी सैनिक ठिकाने में हुए कार बम हमले में 31 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट इतना भयानक था कि सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई और पास में खड़ी कारों को काफ़ी बुरी तरह नुक़सान पहुँचा.

23 मार्च 1995 – प्रोफ़ेशनल चेस एसोसियेशन कैंडीडेट्स के फ़ाइनल शृंखला को भारत के विश्वनाथन आनंद ने जीता.

23 मार्च 1996 – ताइवान में पहली बार राष्ट्रपति के लिए सीधे चुनाव सम्पन्न.

23 मार्च 1999 – पराग्वे के उपराष्ट्रपति पुई मारिया अरगाना की हत्या.

23 मार्च 2001 – रूसी अंतरिक्ष स्टेशन ‘मीर’ की जल समाधि.

23 मार्च 2003 – दक्षिण अफ़्रीका में वाडरर्स में हुए विश्व कप क्रिकेट के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर विश्व कप पर कब्ज़ा बरकरार रखा.

23 मार्च 2006 – आस्ट्रेलिया ने तस्करी के आरोप में उत्तरी कोरिया के जहाज़ पोंस गू को डुबोया.

23 मार्च 2007 – भारत विश्वकप क्रिकेट में श्रीलंका से हारा.

23 मार्च 2008 – भारत ने ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइल ‘अग्नि-1’ का सफल परीक्षण किया.

23 मार्च 2008 – अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों राबर्ट वेनकेन और साइक फ़ोरमैन ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए अंतिम स्पेसवॉक किया.

23 मार्च 2008 – नासा ने पृथ्वी से 7.5 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुए एक अंतरिक्ष विस्फोट को देखा.

23 मार्च 2012 – मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का कीर्तिमान बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने.

23 मार्च 2014 – यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाए.

 

23 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

23 मार्च 1614 – मुग़ल बादशाह शाहजहाँ और ‘मुमताज़ महल’ की सबसे बड़ी पुत्री जहाँआरा का जन्म.

23 मार्च 1880 – भारत की स्वतंत्रता सेनानी बसंती देवी का जन्म.

23 मार्च 1889 – बीसवीं सदी पूर्वार्द्ध के प्रख्यात संस्कृत कवि भट्ट मथुरानाथ शास्त्री का जन्म.

23 मार्च 1910 – महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का आज ही के दिन जन्म हुआ.

23 मार्च 1923 – भारतीय क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालाणी का जन्म.

23 मार्च 1953 – भारतीय महिला व्यवसायी किरण मजूमदार-शॉ का जन्म.

23 मार्च 1954 – भारत के केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप के नवनियुक्त प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का जन्म.

23 मार्च 1972 – टेनिस खिलाड़ी योनास ब्योर्कमैन का जन्म.

23 मार्च 1976 – पूर्व टेलीविजन अभिनेत्री, ‘भारतीय जनता पार्टी’ की प्रतिष्ठित महिला स्‍मृति ईरानी का जन्‍म.

23 मार्च 1987 – हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत का जन्म.

 

23 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

23 मार्च 1931 – आज ही के दिन महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी.

23 मार्च 1988 – पंजाबी कवि पाश का निधन.

23 मार्च 1965 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सुहासिनी गांगुली का निधन.

23 मार्च 1992 – भारत के पाँचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्‍लों का निधन.

23 मार्च 2003 – हरियाणा राज्य के स्वतंत्रता-संग्राम-सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, इतिहासकार तथा शिक्षक, स्वामी ओमानन्द सरस्वती का निधन.

23 मार्च 2010 – नक्सली आंदोलन के जनक भारतीय कानू सान्याल का निधन.

23 मार्च 2015 – सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली क्वान यू का निधन.

 

23 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

शहीद दिवस (भारत)

विश्व मौसम विज्ञान दिवस

पाकिस्तान दिवस

 

अंतिम शब्द

23 March History in Hindi23 मार्च का इतिहास  इस लेख में हमने 23 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘23 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 23 मार्च का इतिहास, 23 मार्च विश्व का इतिहास, 23 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 23 मार्च, 23 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 23 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 23 March ka Itihas, 23 March history in hindi, 23 March day, 23 March historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *