“17 May History in Hindi – 17 मई का इतिहास” आज से पहले 17 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 17 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“17 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 17 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 17 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 17 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 17 May History in Hindi‘ यानी 17 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 17 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
17 मई का इतिहास (17 May History in Hindi)
आज से पहले 17 मई के दिन यानी 17 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
17 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 17 मई 1498 – वास्को डी गामा ने कालीकट के नजदीक पहली बार लंगर डाला.
➡ 17 मई 1540 – शेरशाह ने हरदोई में हुमायूं को मात दी, इसे इतिहास में कन्नौज की लड़ाई के नाम से जाना जाता है.
➡ 17 मई 1756 – ब्रिटेन ने फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की.
➡ 17 मई 1769 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए.
➡ 17 मई 1857 – बहादुर शाह जफर द्वितीय को स्वतंत्र मुगल बादशाह घोषित किया गया.
➡ 17 मई 1865 – ‘विश्व संचार दिवस‘ मनाने की शुरुआत हुई.
➡ 17 मई 1949 – भारत ने राष्ट्रमंडल देशों के समूह में बने रहने का फैसला किया.
➡ 17 मई 1954 – संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट ने ब्राउन बनाम टोपेका, कान्सास के शिक्षा बोर्ड में सर्वसम्मति से निर्णय लिया.
➡ 17 मई 1970 – थोर हेयरडाल ने मोरक्को से यात्रा की शुरुआत की और अटलांटिक महासागर को 57 दिनों में पार कर लिया.
➡ 17 मई 1974 – आयरलैंड के डबलिन शहर में तीन कार बम धमाकों में 23 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए.
➡ 17 मई 1974 – लॉस एंजिल्स में पुलिस ने सिम्बियन लिबरेशन आर्मी के मुख्यालय पर हमला किया, जिसमें कैमिला हॉल समेत छह सदस्य मारे गए थे.
➡ 17 मई 1975 – जापानी महिला श्रीमती जुनको तैबेई माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बनी.
➡ 17 मई 1980 – दक्षिण कोरिया के जनरल चुन डू-हवान ने छात्र प्रदर्शनों के चलते मार्शल लॉ घोषित किया था.
➡ 17 मई 1987 – सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से सन्न्यास लिया.
➡ 17 मई 1994 – मलावी के पहले मल्टी पार्टी चुनाव हुए थे.
➡ 17 मई 2000 – रूसी संसद के ऊपरी सदन फ़ेडरलिस्ट्स ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि की मंजूरी प्रदान की.
➡ 17 मई 2000 – ब्रिटेन के दो रॉयल मरीन कमांडो बिना किसी सहायता के उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे, यह कारनामा अंजाम देने वाले वह पहले ब्रितानी नागरिक बने.
➡ 17 मई 2002 – पाकिस्तान में मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव क़ब्रिस्तान से बरामद.
➡ 17 मई 2007 – भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर रावलपिंडी में शुरू हुआ.
➡ 17 मई 2008 – बिहार के परिवहन मंत्री रामानन्द प्रताप सिंह ने नीतीश मंत्रीमण्डल से इस्तीफ़ा दिया.
➡ 17 मई 2008 – तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को रिहा किया.
➡ 17 मई 2010 – भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए.
➡ 17 मई 2010 – देश के सबसे पुराने पारंपरिक खेल कबड्डी को बढावा देते हुए पंजाब सरकार ने कबड्डी विश्वकप का आयोजन करने की घोषणा की.
➡ 17 मई 2010 – भारत ने दो हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम ‘अग्नि-2’ प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया.
➡ 17 मई 2014 – उत्तरी लाओस में एक विमान दुर्घटना में 17 लोग मारे गए थे.
➡ 17 मई 2018 – बीएस येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
17 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 मई 1749 – प्रसिद्ध कार्यचिकित्सक तथा ‘चेचक’ के टीके के आविष्कारक एडवर्ड जेनर का जन्म.
➡ 17 मई 1897 – हिन्दी और ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक का जन्म.
➡ 17 मई 1918 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्य रूसी मोदी का जन्म.
➡ 17 मई 1951 – देश के मशहूर गजल गायक पंकज उदास का जन्म.
➡ 17 मई 1953 – हिंदी सिनेमा की चरित्र अभिनेत्री प्रीति गांगुली का जन्म.
17 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 मई 2014 – भारत के प्रसिद्ध होटल उद्योगपति तथा ‘होटल लीला समूह’ के संस्थापक सी.पी.कृष्णन नायर का निधन.
17 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व दूरसंचार दिवस
➡ विश्व उच्चरक्तचाप दिवस
अंतिम शब्द
17 May History in Hindi : 17 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 17 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ’17 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 17 मई का इतिहास, 17 मई विश्व का इतिहास, 17 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 17 मई, 17 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 17 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 May ka Itihas, 17 May history in hindi, 17 May day, 17 May historical events.