“4 June History in Hindi – 4 जून का इतिहास” आज से पहले 4 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 4 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“4 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 4 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 4 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 4 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 4 June History in Hindi यानी 4 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 4 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
4 जून का इतिहास (4 June History in Hindi)
आज से पहले 4 जून के दिन यानी 4 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
4 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 4 जून 1039 – हेनरी III रोम का बादशाह बना.
➡ 4 जून 1845 – मैक्सिकन-अमेरिका युद्ध शुरू हुआ.
➡ 4 जून 1896 – हेनरी फॉर्ड ने अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में अपना पहला मॉडल परीक्षण के लिए उतारा.
➡ 4 जून 1912 – मैसाचुसेट्स न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला राज्य बन गया.
➡ 4 जून 1919 – अमेरिकी नौसेना ने कोस्टारिका पर हमला किया.
➡ 4 जून 1928 – चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की जापानी एजेंट ने हत्या की.
➡ 4 जून 1929 – जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया.
➡ 4 जून 1932 – मार्मड्यूक ग्रोव और अन्य चिली सैन्य अधिकारियों ने चिली के अल्पकालिक समाजवादी गणराज्य की स्थापना के लिए एक कूप डी’एटैट का नेतृत्व किया.
➡ 4 जून 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रवेश किया.
➡ 4 जून 1944 – अमेरिकन आर्मी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया.
➡ 4 जून 1959 – सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा की.
➡ 4 जून 1964 – मालदीव ने संविधान का निर्माण किया.
➡ 4 जून 1970 – ब्रिटेन से अलग होकर टोंगा एक स्वतंत्र देश बना.
➡ 4 जून 1975 – कैलिफ़ोर्निया जेरी ब्राउन के गवर्नर ने कानून में कैलिफोर्निया कृषि श्रम संबंध अधिनियम पर हस्ताक्षर किए.
➡ 4 जून 1982 – इस्राइल ने दक्षिण लेबनान पर हमला किया.
➡ 4 जून 1989 – चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई.
➡ 4 जून 1991 – द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली गैर साम्यवादी सरकार यूरोपीय देश अल्बानिया में बनी.
➡ 4 जून 1997 – दूरसंचार उपग्रह 2डी कक्ष में पहुंचा.
➡ 4 जून 2001 – नेपाल में ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह ने अपने भाई और बेटे की मौत के बाद सत्ता संभाली.
➡ 4 जून 2003 – डोमीनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुन्दरी एमीलिया वेगा ‘मिस यूनीवर्स’ बनीं.
➡ 4 जून 2005 – लालकृष्ण आडवाणी ने कराची में मोहम्मद जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति बताया.
➡ 4 जून 2006 – यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की.
➡ 4 जून 2007 – ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डि सिल्वा को वर्ष 2006 का जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार प्रदान किया गया.
➡ 4 जून 2008 – हरियाणा सरकार ने पारिवारिक पेंशन का लाभ 25 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को भी देने की घोषणा की.
➡ 4 जून 2008 – न्यूयार्क की सीनेटर हिलैरी क्लिंटन को पछाड़ते हुए बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की.
➡ 4 जून 2011 – अल कायदा का वरिष्ठ कमांडर इलियास कश्मीरी वजीरिस्तान (पाकिस्तान) के कबाइली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया.
➡ 4 जून 2011 – मध्य इराक की एक मस्जिद और एक अस्पताल में बमों से किए गए हमले में 24 लोगों की मौत हो गई.
➡ 4 जून 2015 – घाना में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग में 200 से अधिक लोगों की मौत.
4 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 4 जून 1931 – हिंदी फिल्म अभिनेत्री बिना राय का जन्म.
➡ 4 जून 1946 – दक्षिण भारतीय पार्श्व गायिका, अभिनेता और संगीत निर्देशक बालू का जन्म.
➡ 4 जून 1947 – हिंदी और मराठी फिल्म अभिनेता अशोक सराफ का जन्म.
➡ 4 जून 1936 – हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अदाकाराओं में से एक नूतन का जन्म.
➡ 4 जून 1948 – राष्ट्रीय काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक अनिल शास्त्री का जन्म.
➡ 4 जून 1959 – रिलायंस समूह के अध्यक्ष और प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल अंबानी का जन्म.
➡ 4 जून 1975 – अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म.
4 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 4 जून 1962 – आयुर्वेदिक औषधियों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रसिद्ध अचंत लक्ष्मीपति का निधन.
➡ 4 जून 2007 – चीन के उपप्रधानमंत्री हांग चू का निधन.
➡ 4 जून 2016 – हिन्दी और मराठी फ़िल्मों की भारतीय अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का निधन.
➡ 4 जून 2018 – मॉरीशस में हिन्दी कथा साहित्य के सम्राट साहित्यकार अभिमन्यु अनत का निधन.
4 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ थ्येनमान दिवस
➡ निर्दोष बच्चों के साथ दुर्व्यवहार विरोधी दिवस
अंतिम शब्द
4 June History in Hindi : 4 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 4 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “4 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
People also search: 4 जून का इतिहास, 4 जून विश्व का इतिहास, 4 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 4 जून, 4 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 4 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 June ka Itihas, 4 June history in hindi, 4 June day, 4 June historical events.