15 May History in Hindi – 15 मई का इतिहास” आज से पहले 15 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 15 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

15 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 15 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 15 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 15 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 15 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 15 May History in Hindi‘ यानी 15 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 15 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

15 मई का इतिहास (15 May History in Hindi)

आज से पहले 15 मई के दिन यानी 15 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

15 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

15 मई 1610 – पेरिस की संसद ने लुई तेरहवें को फ्रांस का राजा नियुक्त किया.

15 मई 1796 – फ्रांसीसी सैनिकों ने मिलान पर कब्जा किया.

15 मई 1811 – पराग्वे ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

15 मई 1905 – अमेरिका के नवाडा में लास वेगास की स्थापना हुई.

15 मई 1918 – अमेरिका में पहली हवाई डाक सेवा की शुरुआत हुई.

15 मई 1925 – पहले अरबी कम्युनिस्ट समाचार पत्र अल-इंसानियाह की स्थापना की गई.

15 मई 1929 – ओहियो के क्लीवलैंड क्लिनिक में आग लगने से 123 की मौत.

15 मई 1930 – दुनिया की पहली एयरहोस्टेस ऐलन चर्च ने ऑकलैंड–शिकागो फ्लाइट में उड़ान भरी.

15 मई 1932 – जापान के प्रधान मंत्री ‘इंकुई त्सुओशी’ की हत्या.

15 मई 1935 – मास्को मेट्रो को लोगों के लिए खोला गया.

15 मई 1940 – मैक और डिक मैकडोनाल्ड भाइयों ने कैलिफोर्निया में मैकडोनाल्ड रेस्त्रां की शुरुआत की.

15 मई 1948 – ऑस्ट्रेलिया ने एसेक्स के खिलाफ क्रिकेट मैच में एक दिन में 721 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.

15 मई 1957 – ब्रिटेन के सप्लाई मंत्रालय ने घोषणा की थी कि प्रशांत महासागर में किए गए श्रृखंलाबद्ध परीक्षणों के अंतर्गत पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था.

15 मई 1958 – सोवियत संघ ने स्पूतनिक-3 लॉंच किया.

15 मई 1974 – इजरायल के एक स्कूल में बंधक बनाईं गई 16 किशोरियों की मौत हो गई, साथ में तीन फ़लस्तीनी भी मारे गए.

15 मई 1988 – सोवियत संघ ने अफगानिस्तान से अपने एक लाख 15 हजार सैनिकों को वापस बुलाना शुरू किया.

15 मई 1993 – संयुक्त राष्ट्र ने 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.

15 मई 1995 – चीन ने लाेप नोर, पीआरसी में परमाणु परीक्षण किया.

15 मई 1995 – एलीसन गारग्रीब्स बिना आक्सीजन सिलीडंर के एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने वाली पहली महिला बनी.

15 मई 1999 – कुवैती सरकार द्वारा महिलाओं को संसदीय चुनावों में मताधिकार का हक प्रदत्त.

15 मई 2001 – इटली में दक्षिणपंथी गठबंधन को बहुमत.

15 मई 2002 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक पर प्रतिबंधों का अनुमोदन किया.

15 मई 2003 – इराक युद्ध में अमेरिकी सेनाओं के कमांडर टामी फ़्रैक्स के ख़िलाफ़ ब्रुसेल्स की अदालत में युद्ध सम्बन्धी मुकदमा दायर.

15 मई ‘2004 – आर्सेनल फुटबॉल क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग में एक भी मैच हारे बिना चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी.

15 मई 2005 – 20 साल के बाद कनाडा में भारत का विमान उतरा.

15 मई 2008 – श्रीलंका सरकार ने आतंकवादी संगठन लिट्टे पर प्रतिबन्ध दो साल के लिए बढ़ाया.

15 मई 2008 – भारतीय मूल की मंजूला सूद ब्रिटेन में मेयर बनने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.

15 मई 2008 – कैलिफोर्निया मैसाच्युसेट्स के बाद समलैंगिक विवाह को वैध घोषित करने वाला अमेरिका का दूसरा प्रांत बना.

15 मई 2013 – इराक में तीन दिनों तक हिंसा में 389 लोगों की मौत.

 

15 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

15 मई 1817 – प्रख्यात विद्वान् और धार्मिक नेता देवेन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म.

15 मई 1892 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल हरि विनायक पाटस्कर का जन्म.

15 मई 1897 – प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू का जन्म.

15 मई 1907 – महान् क्रांतिकारी शहीद क्रान्तिकारी सुखदेव का जन्म.

15 मई 1922 – जापानी लेखक और बौद्ध नन जकूचो सतोची का जन्म.

15 मई 1923 – भारतीय हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर का जन्म.

15 मई 1926 – भारतीय नौसेना के जांबाज महेन्द्रनाथ मुल्ला का जन्म.

15 मई 1933 – भारत के भूतपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी. एन. शेषन का जन्म.

15 मई 1957 – भारत के 24 वें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा का जन्म.

15 मई 1967 – बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा माधुरी दिक्षित का जन्म.

15 मई 1991 – एडिथ क्रेसन फ़्रांस की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्म.

 

15 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

15 मई 1958 – प्रसिद्ध इतिहासकार यदुनाथ सरकार का निधन.

15 मई 1991 – प्रसिद्ध उड़िया कवि, उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार और निबंधकार कालिंदी चरण पाणिग्रही का निधन.

15 मई 1993 – भारत के ‘प्रथम आर्मी कमाण्डर इन चीफ़’ के.एम.करिअप्पा का निधन.

15 मई 1998 – भारतीय राजनीतिक दल जनता पार्टी के राजनेता राधिका रंजन गुप्ता का निधन.

15 मई 2003 – अमेरिका की प्रसिद्ध गायिका जून कार्टर का निधन.

15 मई 2010 – राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत निधन.

15 मई 2017 – भारतीय राज्य पुदुचेरी के भूतपूर्व चौथे मुख्यमंत्री सुब्रमण्यम रामास्वामी का निधन.

 

15 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व परिवार दिवस

 

अंतिम शब्द

15 May History in Hindi : 15 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 15 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ’15 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 15 मई का इतिहास, 15 मई  विश्व का इतिहास, 15 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 15 मई, 15 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 15 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 15 May ka Itihas, 15 May history in hindi, 15 May day, 15 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *