“16 May History in Hindi – 16 मई का इतिहास” आज से पहले 16 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 16 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“16 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 16 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 16 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 16 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 16 May History in Hindi‘ यानी 16 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 16 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
16 मई का इतिहास (16 May History in Hindi)
आज से पहले 16 मई के दिन यानी 16 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
16 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 16 मई 1606 – रूस में दो हजार विदेशी नागरिकों की हत्या.
➡ 16 मई 1877 – फ्रांस में राजनीतिक संकट शुरू हो गया.
➡ 16 मई 1881 – बर्लिन के पास लिस्टरफेलडर में बिजली से चलने वाली पहली ट्राम सेवा की शुरुआत.
➡ 16 मई 1916 – यूनाइटेड किंगडम, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांसीसी थर्ड रिपब्लिक ने इराक और सीरिया जैसे पूर्व तुर्क क्षेत्रों को विभाजित करते हुए गुप्त युद्ध के समय साइक्स-पिकोट समझौते पर हस्ताक्षर किए.
➡ 16 मई 1918 – 1918 का संविधान अधिनियम यू.एस. कांग्रेस द्वारा पारित किया गया था.
➡ 16 मई 1929 – हॉलीवुड में पहले एकेडमी अवॉर्ड दिए गए.
➡ 16 मई 1951 – पहली बार निर्धारित त्रिकलात्मक उड़ानें न्यू यॉर्क इज़राइल एयरलाइंस द्वारा संचालित न्यूयॉर्क शहर और लंदन में हीथ्रो एयरपोर्ट में इडलेविल्ड एयरपोर्ट के बीच शुरू हुई थी.
➡ 16 मई 1959 – ट्राइटन फाउंटेन का उद्घाटन वैल टाटा, माल्टा में हुआ.
➡ 16 मई 1960 – भारत और इंग्लैड़ के बीच टेलेक्स सेवा की शुरुआत.
➡ 16 मई 1975 – सिक्किम देश का 22 वां राज्य बना.
➡ 16 मई 1991 – महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाली पहली ब्रिटिश साम्राज्ञी बनीं.
➡ 16 मई 1996 – अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 10 वें प्रधानमंत्री बने.
➡ 16 मई 1999 – दक्षेस का वर्ष 2002 में होने वाला शिखर सम्मेलन थिम्पू में कराये जाने की घोषणा हुई.
➡ 16 मई 2004 – रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब जीता.
➡ 16 मई 2006 – हालीवुड की चर्चित अदाकारा आस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया.
➡ 16 मई 2006 – न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर झण्डा फहराया.
➡ 16 मई 2007 – निकोलस सरकोजी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल 16 मई को ही शुरू हुआ.
➡ 16 मई 2008 – उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को ख़ारिज कर दिया.
➡ 16 मई 2008 – प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पु पहुँचे.
➡ 16 मई 2010 – वेस्टींडीज में आयोजित 20-20 विश्व कप के निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के 147 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और पहली बार विश्व विजेता बना.
➡ 16 मई 2010 – पूर्वी सूरीनाम में गोडो ओलो हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एंटोनोव एएन-28 विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मृत्यु हो गई.
➡ 16 मई 2013 – अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल यानी मूल कोशिका निकालने में सफलता मिली.
➡ 16 मई 2014 – रुस्तमजी मोदी टाटा समूह के सदस्य और टाटा इस्पात के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे.
➡ 16 मई 2014 – नैरौबी में एक धमाका हुआ जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई.
16 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 16 मई 1805 – वर्तमान पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज़बेकिस्तान एवं ईरान में अभियानों के लिए प्रसिद्ध ब्रिटिश अन्वेषक एवं राजदूत सर अलेक्ज़ेंडर बर्न्स का जन्म.
➡ 16 मई 1857 – भारतीय राजनीतिज्ञ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष आर.एन.माधोलकर का जन्म
➡ 16 मई 1931 – भारतीय राजनेता व विद्वान, पूर्व विदेश मंत्री, भारत सरकार नटवर सिंह का जन्म.
➡ 16 मई 1933 – प्रसिद्ध साहित्यकार गुलशेर ख़ाँ शानी का जन्म.
➡ 16 मई 1948 – हिन्दी की आधुनिक कविता के सम्मानीय और शीर्ष रचनाकारों में से एक मंगलेश डबराल का जन्म.
➡ 16 मई 1949 – गोवा के भूतपूर्व चौथे मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ का जन्म.
16 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 16 मई 1945 – उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद गोपाल चंद्र प्रहराज का निधन.
➡ 16 मई 2014 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्यरूसी मोदी का निधन.
16 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ सिक्किम स्थापना दिवस.
➡ राष्ट्रीय डेंगू दिवस.
अंतिम शब्द
16 May History in Hindi : 16 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 16 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ’16 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 16 मई का इतिहास, 16 मई विश्व का इतिहास, 16 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 16 मई, 16 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 16 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 May ka Itihas, 16 May history in hindi, 16 May day, 16 May historical events.