“20 May History in Hindi – 20 मई का इतिहास” आज से पहले 20 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 20 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“20 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 20 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 20 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 20 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 20 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 20 May History in Hindi‘ यानी 20 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 20 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
20 मई का इतिहास (20 May History in Hindi)
आज से पहले 20 मई के दिन यानी 20 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
20 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 20 मई 1498 – भारत के समुद्र मार्ग की खोज के बाद पुर्तगाली एक्सप्लोरर, वास्को द गामा, कालीकट (अब कोझिकोड) तक पहुंच गया.
➡ 20 मई 1502 – पुर्तगाल के जोआओ दा नोवा ने दक्षिण अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना द्वीप की खोज की.
➡ 20 मई 1540 – फोटोग्राफर अब्राहम ऑरटेलियस ने थॉट्रम ऑर्बिस टेरारम’ नामक विश्व का पहला आधुनिक एटलास प्रदर्शित किया.
➡ 20 मई 1840 – न्यूजीलैंड को ब्रिटेन का उपनिवेश घोषित किया गया.
➡ 20 मई 1851 – दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में गुलामी प्रथा समाप्त हुई.
➡ 20 मई 1873 – सैन फ्रैंसिस्को के बिजनेसमैन लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को दुनिया की पहली जीन्स बनाने का पेटंट दिया गया.
➡ 20 मई 1881 – अमेरिकी रेड क्रॉस संस्था की स्थापना.
➡ 20 मई 1891 – विश्वप्रसिध्द वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन ने कीनेटोस्कोप का पहला प्रोटोटाइप पेश किया था.
➡ 20 मई 1902 – क्यूबा देश अमेरिका से स्वतंत्र हुआ था, जिसका नाम ‘रिपब्लिक ऑफ़ क्यूबा’ रखा गया था.
➡ 20 मई 1927 – अमेरिका के एक पायलट चार्ल्स लिंडनबर्ग ने एक छोटे से विमान से न्यूयॉर्क से पैरिस के बीच बिना रूके पहली अटलांटिक पार उड़ान भरी.
➡ 20 मई 1935 – पाकिस्तान के एक शहर क्वेटा भूकंप में बुरी तरह तबाह, 30 हजार से अधिक लोगों की मौत.
➡ 20 मई 1948 – चीन गणराज्य के पहले राष्ट्रपति के रूप में ‘चिआंग काई शेक’ को नियुक्त किया गया था.
➡ 20 मई 1949 – संयुक्त राज्य अमेरिका में सशस्त्र बल सुरक्षा एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्ववर्ती की स्थापना की गई.
➡ 20 मई 1956 – ऑपरेशन रेडविंग में पहले संयुक्त राज्य अमेरिका ने एयरबोर्न हाइड्रोजन बम प्रशांत महासागर में बिकिनी एटोल पर गिरा दिया था.
➡ 20 मई 1961 – दक्षिण अफ्रीका के अलाबामा के मोंटगुमरी शहर में श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच टकराव.
➡ 20 मई 1964 – रॉबर्ट वुड्रो विल्सन और अर्नो पेंजियास द्वारा ब्रम्हांडीय माइक्रोवेव पृष्ठभूमि विकिरण की खोज की गई थी.
➡ 20 मई 1965 – ब्रिटेन की पुलिस को हथियारबंद अपराधियों और खतरनाक व्यक्तियों के खिलाफ आंसू गैस की बंदूकें और गोले इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी.
➡ 20 मई 1965 – मिस्र में पाकिस्तानी बोइंग विमान “720 – B” के क्रैश होने से लगभग 100 लोगों की जान गई.
➡ 20 मई 1969 – वियतनाम देश में हैमबर्गर हिल नामक लड़ाई की समाप्ति हुई थी.
➡ 20 मई 1983 – दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रीटोरिया में हुए कार बम धमाके में कम से कम 16 लोग मारे गए थे, जबकि 130 से ज़्यादा ज़ख्मी हुए थे.
➡ 20 मई 1991 – तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में आत्मघामी बम हमले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या.
➡ 20 मई 1995 – रूस द्वारा मानव रहित अंतरिक्ष ‘स्पेक्त्र’ का सफल प्रक्षेपण.
➡ 20 मई 1996 – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा अर्थतज्ञ मनमोहन सिंह जी को देश में अर्थ्यव्यवस्था में किये गए व्यापक सुधार के लिए ‘ऑनेस्ट मैन ऑफ़ द ईयर’ पुरस्कार के लिए चुने जाने संबंधित घोषणा हुई थी.
➡ 20 मई 1999 – कुर्द विद्रोही नेता सेमडिम साकिक को मृत्युदंड की सज़ा दी गई.
➡ 20 मई 2000 – फिजी में बंदूक़धारियों के नेता जार्ज स्पेट ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
➡ 20 मई 2001 – अफगानिस्तान में तालिबान ने हिन्दुओं की अलग पहचान के लिए ड्रेस कोड बनाया.
➡ 20 मई 2003 – पाकिस्तान ने उग्रवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाया गया.
➡ 20 मई 2004 – ताइवान में नवगठित सरकार ने शपथ ग्रहण की.
➡ 20 मई 2004 – यूरोपीय संघ के बाद अमेरिका ने भी कृषि निर्यात सब्सिडी कम करने की घोषणा की.
➡ 20 मई 2006 – चीन ने कहा ताइवान विश्व स्वास्थ्य संगठन की सदस्यता का पात्र नहीं.
➡ 20 मई 2011 – भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मध्य प्रदेश के बीना में हज़ारों करोड़ की लागत से बनी ऑयल रिफ़ाइनरी देश को समर्पित की.
➡ 20 मई 2011 – झारखंड की पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज़ भारतीय महिला होने का गौरव हासिल करते हुए पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा.
➡ 20 मई 2012 – इटली में आए भूकंप में 27 लोगों की मौत हो गई.
20 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 20 मई 1941 – सिंगापुर के दूसरे प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग का जन्म.
➡ 20 मई 1926 – छठवीं लोकसभा में लोकसभा उपाध्यक्ष गोदे मुरहारी का जन्म.
➡ 20 मई 1918 – भारतीय सेना के वीर अमर शहीदों में एक पीरू सिंह का जन्म.
➡ 20 मई 1900 – प्रसिद्ध हिन्दी कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्म.
➡ 20 मई 1910 – पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार रामकिंकर बैज का जन्म.
20 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 20 मई 1766 – इंदौर के होल्कर वंश के प्रवर्तक मल्हारराव होल्कर का निधन
➡ 20 मई 1929 – स्वतंत्रता सेनानी एवं चंपारण सत्याग्रह के प्रमुख लोगों में से एक राजकुमार शुक्ल का निधन.
➡ 20 मई 1932 – भारत में ‘क्रान्तिकारी विचारों के जनक विपिन चन्द्र पाल का निधन.
➡ 20 मई 1957 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का निधन.
➡ 20 मई 1972 – ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि गयाप्रसाद शुक्ल सनेही का निधन.
➡ 20 मई 1994 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कासू ब्रह्मानंद रेड्डी का निधन.
➡ 20 मई 2012 – प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान लीला दुबे का निधन.
20 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व मधुमक्खी दिवस
➡ विश्व मेट्रोलॉजी दिवस
अंतिम शब्द
20 May History in Hindi : 20 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 20 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “20 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
People also search: 20 मई का इतिहास, 20 मई विश्व का इतिहास, 20 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 20 मई, 20 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 20 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 20 May ka Itihas, 20 May history in hindi, 20 May day, 20 May historical events.
Leave a Reply