29 May History in Hindi – 29 मई का इतिहास” आज से पहले 29 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 29 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

29 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 29 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 29 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 29 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 29 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 29 May History in Hindi‘ यानी 29 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 29 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

29 मई का इतिहास (29 May History in Hindi)

आज से पहले 29 मई के दिन यानी 29 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

29 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

29 मई 1658 – सामूगढ़ की लड़ाई में औरंगजेब ने दारा शिकोह को शिकस्त दी और दिल्ली के तख्त पर कब्जा किया.

29 मई 1727 – पीटर-II 11 साल की उम्र में रूस का जार बना.

29 मई 1900 – फ्रांसीसी कमांडर एमिले जेनेटिल द्वारा एन डीजमेना को फोर्ट-लैमी के रूप में स्थापित किया गया.

29 मई 1914 – आयरलैंड के महासागर लाइनर आरएमएस एम्प्रेस 1012 जीवन के नुकसान के साथ सेंट लॉरेंस की खाड़ी में डूब गया.

29 मई 1918 – आर्मेनिया सरदारबाद की लड़ाई में तुर्क सेना को हार.

29 मई 1919 – प्रिकमर्ग गणराज्य हंगरी से औपचारिक रूप से स्वाधीन हो गया.

29 मई 1919 – अल्बर्ट आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत का परीक्षण आर्थर एडिंगटन और एंड्रयू क्लाउड डी ला चेरोइस क्रोमेलिन द्वारा किया गया और बाद में पुष्टि की गई.

29 मई 1922 – ब्रिटिश लिबरल सांसद होरटियो बॉटोमली को धोखाधड़ी के अपराध में 7 साल के लिए जेल में बंद कर दिया गया.

29 मई 1931 – संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक मिशेल शिररू को बेनिटो मुसोलिनी को मारने के इरादे से इतालवी सैन्य फायरिंग दस्ते द्वारा निष्पादित किया गया.

29 मई 1935 – मेस्सरचिमट बीएफ 109 लड़ाकू विमान ने पहली उड़ान भरी.

29 मई 1953 – माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे बने.

29 मई 1968 – दारा सिंह ने पहलवानी में विश्व चैंपियनशिप अपने नाम की.

29 मई 1970 – यूनाइटेड रुस ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया.

29 मई 1970 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

29 मई 1985 – यूरोपीयन फुटबॉल कप के फाईनल को लेकर हुए दंगों में 39 खेलप्रेमी मरे.

29 मई 1988 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया उल हक ने सरकार को बर्खास्त कर संसद को भंग किया.

29 मई 1990 – बोरिस येल्तसिन सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित हुये.

29 मई 1999 – नाइजीरिया में नागरिक सत्ता की स्थापना हुई.

29 मई 1999 – “डिस्कवरी” अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र से जुड़ा. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला अंतरिक्ष यान था.

29 मई 2003 – ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इराक के पुनर्निर्माण कार्यों का आकलन करने के लिए बसरा पहुँचे.

29 मई 2004 – म्यांमार में चक्रवाती तूफ़ान ने 140 लोगों की जान ली. पाकिस्तान ने परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ख़ान पर लगाये गये प्रतिबंधों में ढील दी.

29 मई 2007 – जापान की रियो मोरी मिस यूनिवर्स बनीं.

29 मई 2008 – भारतीय जनता पार्टी के नेता वीएस येदुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

29 मई 2008 – अमेरिका और भारत के बीच 123 अग्रीमेंट में छोड़ दिए गए परमाणु ईंधन की रिप्रोसेसिंग के पहलू पर अमेरिकी प्रशासन ने सहमति का ऐलान 2010 में किया.

29 मई 2010 – भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने हेनान प्रांत के लुओयांग में पहली सदी के प्राचीन श्वेताश्व व्हाइट हार्स मंदिर परिसर में भारतीय शैली से निर्मित एक बौद्ध मंदिर का लोकार्पण किया.

29 मई 2012 – बोलोग्ना के पास उत्तरी इटली में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 24 लोग मारे गए.

 

29 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

29 मई 1865 – स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार रामानन्द चैटर्जी का जन्म.

29 मई 1906 – हिन्दी के जाने-माने निबंधकार कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का जन्म.

29 मई 1922 – ग्रीक संगीतकार इयनिस ज़ेनाकिस का जन्म.

29 मई 1954 – भारत के जानेमाने कवि मदन कश्यप का जन्म.

 

29 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

29 मई 1933 – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और संगठनकर्त्ता लोकराम नयनराम शर्मा का निधन.

29 मई 1972 – हिंदी फ़िल्म और रंगमंच अभिनय के इतिहास पुरुष, मुम्बई में ‘पृथ्वी थिएटर’ स्थापित करनेवाले पृथ्वीराज कपूर का निधन.

29 मई 1977 – भारत के प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार तथा विद्याशास्त्री सुनीति कुमार चटर्जी का निधन.

29 मई 1987 – भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री, किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले प्रखर नेता चौधरी चरण सिंह का निधन.

29 मई 2010 – प्रसिद्ध अमेरिकी बाल कलाकार गैरी कोलमैन का निधन.

29 मई 2020 – प्रसिद्ध भारतीय गीतकार और लेखक योगेश (गीतकार) का निधन.

29 मई 2020 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ व राजनेता अजीत जोगी का निधन.

 

29 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

माउंट एवरेस्ट दिवस

विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस

 

अंतिम शब्द

29 May History in Hindi : 29 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 29 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “29 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 29 मई का इतिहास, 29 मई  विश्व का इतिहास, 29 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 29 मई, 29 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 29 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 29 May ka Itihas, 29 May history in hindi, 29 May day, 29 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *