29 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 29 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 29 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 29 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 29 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘29 April History in Hindi‘ यानी 29 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 29 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

29 अप्रैल का इतिहास (29 April History in Hindi)

आज से पहले 29 अप्रैल के दिन यानी 29 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

29 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

29 अप्रैल 1639 – दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई.

29 अप्रैल 1661 – ताइवान पर चीन के मिंग वंश ने कब्जा किया.

29 अप्रैल 1903 – कनाडा के उत्तर-पश्चिम प्रदेश में हुए भूस्खलन से 70 लोगों की मौत.

29 अप्रैल 1923 – जिडायनिया बंदरगाह का उद्घाटन.

29 अप्रैल 1939 – नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया.

29 अप्रैल 1945 – सयुक्त राज्य अमेरिका के सैनिको द्वारा डचौ एकाग्रता शिविर मुक्त किया गया.

29 अप्रैल 1945 – जापान की सेना ने रंगून छोड़ा.

29 अप्रैल 1965 – पाकिस्तान के अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग ने अपने सातवें रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया.

29 अप्रैल 1978 – अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने यह घोषणा कि उसने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है.

29 अप्रैल 1991 – बांग्लादेश के चटगांव में आए एक चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए.

29 अप्रैल 1992 – अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दंगे भड़के.

29 अप्रैल 1993 – पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया था और उसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगाया गया था.

29 अप्रैल 1997 – रासायनिक हथियारों पर प्रतिबंध लागू.

29 अप्रैल 1999 – बच्चों के यौन शोषण पर रोक संबंधी विधेयक जापानी संसद में मंजूर.

29 अप्रैल 2005 – सीरिया की अंतिम फौजी टुकड़ी लेबनान से रवाना हुई.

29 अप्रैल 2006 – पाकिस्तान ने हत्फ़-6 का परीक्षण किया.

29 अप्रैल 2007 – ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार क्रिकेट विश्वकप जीता.

29 अप्रैल 2008 – ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद एक संक्षिप्त यात्रा पर भारत पहुँचे.

29 अप्रैल 2008 – तिब्बत में भड़की हिंसा के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत ने 17 लोगों को 3 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई.

29 अप्रैल 2010 – भारत ने दुश्मनों के रडार की पकड़ में नहीं आने वाले मुंबई की मंझगांव गोदी में निर्मित आधुनिकतम उपकरणों से लैस युद्धपोत आईएनएस शिवालिक को नौसेना में शामिल किया. पहले पोत ‘आईएनएस शिवालिक’ को नौसेना में शामिल किया.

29 अप्रैल 2010 – भारतीय इंजीनियर हरपाल कुमार ने लंदन में आँत में कैंसर के शिकार लोगों का ब्लड टेस्ट कर रोग का पता लगाने के बजाय उनके पेट का निरीक्षण कर सकने वाले कैमरे का आविष्कार किया है. इससे इस बीमारी की समय से पहले ही पहचान की जा सकेगी और 43 प्रतिशत रोगियों को मृत्यु से बचाया जा सकेगा.

29 अप्रैल 2011 – ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का विवाह हुआ.

 

29 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

29 अप्रैल 1848 – सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म.

29 अप्रैल 1919 – भारतीय तबला खिलाड़ी अल्ला राखा का जन्म.

29 अप्रैल 1936 – पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के भारतीय कंडक्टर जुबिन मेहता का जन्म.

29 अप्रैल 1938 – एक राजनेता के रूप में भारत के दसवीं लोकसभा, ग्यारहवीं लोकसभा, बारहवीं लोकसभा, तेरहवीं लोकसभा और पंद्रहवीं लोकसभा सांसद के सदस्य रह चुके ई. अहमद का जन्म.

29 अप्रैल 1946 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का जन्म.

29 अप्रैल 1958 – भारतीय इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा का जन्म.

29 अप्रैल 1965 – रामानन्द सागर के सीरियल ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखालिया का जन्म.

29 अप्रैल 1970 – टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी का जन्म.

29 अप्रैल 1979 – भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा का जन्म.

 

29 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

29 अप्रैल 1236 – दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश के एक प्रमुख शासक इल्तुतमिश का निधन.

29 अप्रैल 1958 – उड़ीसा के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गाँधीवादी कार्यकर्ता गोपबन्धु चौधरी का निधन.

29 अप्रैल 1960 – हिन्दी जगत् के कवि, गद्यकार और अद्वितीय वक्ता बालकृष्ण शर्मा नवीन का निधन.

29 अप्रैल 1979 – भारत के सच्चे देशभक्त, क्रान्तिकारी, पत्रकार और समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप का निधन.

29 अप्रैल 1997 – भारतीय रिज़र्व बैंक के सत्रहवें गवर्नर आर. एन. मल्होत्रा का निधन.

29 अप्रैल 1999 – भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और हिंदी फ़िल्मों के गीतकार केदार शर्मा का निधन.

29 अप्रैल 2010 – गायत्री मण्डल की संस्थापक सदस्या एवं समाज सेविका का कमलादेवी शुक्ला का निधन.

 

अंतिम शब्द

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस.

 

29 April History in Hindi29 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 29 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘29 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 29 अप्रैल का इतिहास, 29 अप्रैल विश्व का इतिहास, 29 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 29 अप्रैल, 29 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 29 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 29 April ka Itihas, 29 April history in hindi, 29 April day, 29 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *