27 May History in Hindi – 27 मई का इतिहास” आज से पहले 27 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 27 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

27 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 27 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 27 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 27 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 27 May History in Hindi‘ यानी 27 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 27 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

27 मई का इतिहास (27 May History in Hindi)

आज से पहले 27 मई के दिन यानी 27 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

27 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

27 मई 1153 – मेलकॉलम IV स्कॉटलैंड के राजा बने.

27 मई 1199 – जोन की इंग्लैंड का राजा के रूप में ताजपोशी की गई.

27 मई 1805 – नेपोलियन बोनापार्ट इटली के सम्राट बने.

27 मई 1895 – ब्रिटिश आविष्कारक बीर्ट अक्रेस ने फ़िल्म प्रोजेक्टर का पेटेण्ट प्राप्त किया था.

27 मई 1896 – ज़ार निकोलस द्वितीय रूस के अंतिम सम्राट बने.

27 मई 1907 – सैन फ्रांसिस्को में बुबोनिक प्लेग टूट गया.

27 मई 1919 – पहली ट्रांसाटलांटिक उड़ान को पूरा करने के बाद एनसी -4 विमान लिस्बन में आया.

27 मई 1923 – क्यू क्लक्स क्लैन ने अपने सदस्यों के प्रकाशन कानून की किसी आवश्यकता से इनकार किया.

27 मई 1927 – फोर्ड मोटर कंपनी फोर्ड मॉडल टी के निर्माण को समाप्त कर दिए.

27 मई 1930 – रिचर्ड ड्रू ने पारदर्शी सिलोफ़न टेप (सैलो टेप) नामक चिपकने वाले टेप का पेटेण्ट प्राप्त किया था.

27 मई 1937 – अमरीका के सान फ़्रांसिस्को में गोल्डन गेट नामक दुनिया के एक सबसे ख़ूबसूरत पुल का उद्घाटन किया गया.

27 मई 1951 – बम्बई (अब मुंबई) में तारापुरवाला एक्वेरियम का उद्घाटन हुआ.

27 मई 1957 – कॉपीराइट बिल पारित हुआ.

27 मई 1981 – सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया.

27 मई 1994 – नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेक्ज़ेंडर सोल्केनित्सिन पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर स्वदेश लौटे.

27 मई 1997 – सदर्न यूएस के टेक्सॉस में जमीन पर उठने वाला अजीब तूफान ‘टोरनेडो’ आया.

27 मई 1999 – बोत्सवाना की सुन्दरी पुले क्वेलागोव वर्ष 1999 की मिस यूनिवर्स चुनी गयीं.

27 मई 1999 – विश्व का सबसे बड़ा पर्यावरण पुरस्कार (सोफी पुरस्कार) डरमन हेली (सं.रा. अमेरिका) तथा थॉमस केयरी (भारत) को प्रदान किया गया.

27 मई 1999 – सर्विया के राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा युद्ध अपराधी घोषित.

27 मई 2000 – फिजी में महेन्द्र चौधरी सरकार बर्खास्त, राष्ट्रपति मारा ने प्रशासन सम्भाला.

27 मई 2002 – नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को 3 साल के लिए पार्टी से निकाला गया.

27 मई 2005 – दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी प्रिटोरिया का नाम बदलकर श्वाने करने का निर्णय लिया गया.

27 मई 2006 – इंडोनेशिया में आये विनाशकारी भूकम्प में कम से कम 2900 लोग मारे गये और हज़ारों लोग घायल हुए.

27 मई 2008 – केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को वापस लिया.

27 मई 2010 – भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

27 मई 2010 – भारत के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से हुई मुलाकात के बाद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रति समर्थन जताया.

27 मई 2010 – रूस के दक्षिणी शहर स्टारवोपोल में एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए.

27 मई 2010 – तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन पटना रेलवे जंक्शन के पास 22 एकड़ ज़मीन पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बने 200 फ़ीट ऊँचे स्तूप वाले एक भव्य ‘बुद्ध स्मृति पार्क’ को जनता को समर्पित किया.

27 मई 2011 – ग्लोबल इंटरनेट सर्च इंजन गूगल अब भारतीय शहरों की हर गली-नुक्कड़ की तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाने जा रहा है. गूगल अर्थ के जरिए जहाँ अब तक आप धरती के विभिन्न हिस्सों की सैटलाइट तस्वीरें देख सकते थे, वहीं गूगल के नए फीचर स्ट्रीट व्यू से गली-नुक्कड़ तक को देखा जा सकेगा.

27 मई 2013 – इराक में बम धमाके में 75 लोगों की मौत और 200 अन्य घायल.

27 मई 2019 – फर्जी डिग्री पर लगाम लगाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने प्रमाणपत्रों में क्यूआर कोड लगाने का फैसला किया.

 

27 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

27 मई 1332 – प्रसिद्ध इतिहासकार इब्ने ख़लदून का जन्म.

27 मई  1894 – ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार के रूप में मिली पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म.

27 मई 1928 – अंग्रेजी अभिनेता क्रिस्टोफर ली का जन्म.

27 मई 1928 – प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चन्द्र का जन्म.

27 मई 1954 – हिन्दी के कवि, पत्रकार एवं पत्रकारिता के प्राध्यापक हेमन्त जोशी का जन्म.

27 मई 1957 – भारत के उद्योगपति और ‘भारतीय जनता पार्टी’ के वरिष्ठ राजनेता नितिन गडकरी का जन्म.

27 मई 1962 – प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर रवि शास्त्री का जन्म.

27 मई 1985 – जानेमाने कवि, पत्रकार तथा लेखक चिराग़ जैन का जन्म.

 

27 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

27 मई 1919 – तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में ‘गद्य ब्रह्मा’ के नाम से ख्याति मिली, उस कंदुकूरी वीरेशलिंगम का निधन.

27 मई 1935 – डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्नी रमाबाई आम्बेडकर का निधन.

27 मई 1964 – भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महान् सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन.

27 मई 1983 – भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकम सिंह का निधन.

27 मई 1986 – पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजय कुमार मुखर्जी का निधन.

27 मई 2008 – आस्कर विजेता निर्देशक सिडनी पोलाक का निधन.

27 मई‘2016 – अशोक चक्र’ से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक हंगपन दादा का निधन.

 

27 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

पण्डित जवाहर लाल नेहरू पुण्य तिथि.

हंगपन दादा शहीदी दिवस (अशोक चक्र सम्मानित)

 

अंतिम शब्द

27 May History in Hindi : 27 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 27 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “27 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 27 मई का इतिहास, 27 मई  विश्व का इतिहास, 27 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 27 मई, 27 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 27 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 May ka Itihas, 27 May history in hindi, 27 May day, 27 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *