“26 May History in Hindi – 26 मई का इतिहास” आज से पहले 26 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 26 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“26 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 26 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 26 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 26 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 26 May History in Hindi‘ यानी 26 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 26 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
26 मई का इतिहास (26 May History in Hindi)
आज से पहले 26 मई के दिन यानी 26 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
26 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 26 मई 1679 – ब्रिटेन की संसद ने बन्दी प्रत्यक्षीकरण कानून पारित किया था, जिसे दुनिया के पहले मनुष्य की निजी आज़ादी का मानवाधिकार कानून माना जाता.
➡ 26 मई 1739 – मुगल बादशाह मोहम्मद शाह और ईरान के नादिर शाह के बीच हुई संधि के परिणामस्वरूप अफगानिस्तान भारत से अलग हुआ.
➡ 26 मई 1805 – नेपोलियन को इटली के राजा का ताज पहनाया गया.
➡ 26 मई 1822 – नार्वे के एक चर्च में आग लगने के कारण 122 लोगों की मौत हो गई.
➡ 26 मई 1918 – जॉर्जिया का लोकतांत्रिक गणराज्य स्थापित किया गया.
➡ 26 मई 1926 – हिमालय की गोद में बसे गढ़वाल में एक बड़े आतंक का अंत हुआ. आतंक एक नरभक्षी तेंदुए का था, जिसे नौसिखिए शिकारियों ने नरभक्षी बना दिया.
➡ 26 मई 1938 – संयुक्त राज्य अमेरिका में हाउस गैर-अमेरिकी क्रियाकलाप समिति ने अपना पहला सत्र शुरू किया.
➡ 26 मई 1948 – यू.एस. कांग्रेस सार्वजनिक कानून 80-557 पास.
➡ 26 मई 1950 – ब्रिटेन में पेट्रोल खरीदने पर लगी सीमा को खत्म कर दिया गया. इससे पहले हर व्यक्ति को पेट्रोल खरीदने के लिए राशन कार्ड दिया जाता था.
➡ 26 मई 1955 – चार्ल्स इवान्स ने दुनिया की तीसरे नम्बर की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कंचनजंघा पर विजय प्राप्त की थी, जिसकी ऊँचाई 8585 मीटर है.
➡ 26 मई 1966 – ब्रिटिश गुयाना ने स्वतंत्रता प्राप्त की और गुयाना बन गया.
➡ 26 मई 1969 – अपोलो कार्यक्रम: अपोलो 10 पृथ्वी पर आने वाले सभी घटकों के सफल आठ-दिवसीय परीक्षण के बाद वापस लौटा.
➡ 26 मई 1972 – विलंड्रा नेशनल पार्क ऑस्ट्रेलिया में स्थापित किया गया.
➡ 26 मई 1972 – अमेरिका और सोवियत संघ ने एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल संधि पर हस्ताक्षर किए.
➡ 26 मई 1981 – एक ईए -6 बी प्रोवलर विमान वाहक यूएसएस निमित्ज़ के फ्लाइट डेक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 14 चालक दल की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए.
➡ 26 मई 1983 – जापान में आए भूकंप में 104 लोगों की मौत हो गई.
➡ 26 मई 1998 – जापान ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 50,016 ब्रिटिश सिपाहियों को बंदी बनाया था, जिनमें से 12,433 की या तो मौत हो गई या उन्हें कैद में मार दिया गया.
➡ 26 मई 1999 – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया.
➡ 26 मई 2000 – दक्षिण लेबनान से इसराइली सुरक्षा बलों के हटने पर लाखों हिज़बुल्लाह समर्थकों ने अपने नेता शेख़ हसन नसरल्लाह के साथ विजय रैली निकाली.
➡ 26 मई 2002 – चीन का विमान समुद्र में गिरा, 225 लोग मरे.
➡ 26 मई 2006 – विज्ञान जगत् में एक शोध के मुताबिक एड्स का विषाणु कैमरून में पाए जाने वाले चिपैंजिओं से फैला है.
➡ 26 मई 2007 – भारत और जर्मनी के बीच रक्षा समझौता सम्पन्न हुआ.
➡ 26 मई 2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने अनाज व खाद्य तेलों की स्टॉक सीमा तय करने के सम्बन्ध में अधिसूचना 2008 में जारी की.
➡ 26 मई 2009 – उत्तर कोरिया ने अपने दूसरे परमाणु उपकरण का कथित तौर पर परीक्षण किया, उत्तर कोरिया ने इस परमाणु परीक्षण के बाद कई अन्य मिसाइल परीक्षण भी किए.
➡ 26 मई 2010 – भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी.एस.चौहान और न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की खंडपीठ ने शादी किए बगैर एक साथ रहने वाले प्रेमी युगलों की संतानों को भी अपने मां-बाप की ओर से अर्जित सम्पत्ति में हिस्सा पाने का अधिकार स्वीकार किया. न्यायालय ने साथ ही उन्हें परंपरागत पैतृत संपत्ति पर उनके अधिकार को अस्वीकार किया.
26 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 26 मई 1912 – प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक छगनराज चौपासनी वाला का जन्म.
➡ 26 मई ‘1940 – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सरताज सिंह का जन्म.
➡ 26 मई 1946 – भारत की उन महिलाओं में से एक, जो बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ भी है, अरुणा रॉय का जन्म.
➡ 26 मई 1983 – बीजिंग ओलिंपिक खेलों में भारत के लिए ‘कांस्य पदक’ जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार का जन्म.
➡ 26 मई 1937 – दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर हास्य अभिनेत्री मनोरमा (तमिल अभिनेत्री) का जन्म.
26 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 26 मई 1986 – हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कथाकार, गीतकार, समीक्षक और राजनीतिज्ञ श्रीकांत वर्मा का निधन.
➡ 26 मई 2017 – पंजाब के दो बार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे के.पी.एस.गिल का निधन.
26 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ राष्ट्रीय धातु दिवस
अंतिम शब्द
26 May History in Hindi : 26 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 26 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “26 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
People also search: 26 मई का इतिहास, 26 मई विश्व का इतिहास, 26 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 26 मई, 26 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 26 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 May ka Itihas, 26 May history in hindi, 26 May day, 26 May historical events.