26 jan

26 january Republic Day Interesting Facts, 26 January rochak tathya in hindi. Gantantra diwas se judi rochak bate. Prajasattak diwas info in hindi.

26 january Republic Day Interesting Facts
26 january Republic Day Interesting Facts

26 जनवरी का दिन सभी भारतीयों के लिए बेहद ही खास दिन है. क्योंकि इस दिन पहली बार भारतीय “गणतंत्र” हुए थे. आज हम इस आर्टिकल में आपको 26 जनवरी से जुडी कुछ ऐसी बातो से रूबरू कराएँगे, जिसकी जानकारी हर भारतीयों को होनी चाहिए.

26 जनवरी से जुडी कुछ रोचक बाते, प्रजासत्ताक दिन से जुडी कुछ अदभुत बाते, गणतंत्र दिन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते, जो सभी देशवाशियों पता होनी चाहिए.

 

गणतंत्र दिन (Republic Day) से जुडी कुछ रोचक बाते

26 January Republic Day Interesting Facts in Hindi – गणतंत्र दिन जिसे अंग्रेजी में रिपब्लिक डे (Republic Day) और मराठी में प्रजासत्ताक दिवस कहाँ जाता है. “गणतंत्र दिन” यह भारतीय जनता के लिए स्वाभिमान का दिन है.

भारत देश में 26 जनवरी को बड़ी ही खुशियों वाला दिन माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भारत को पूर्णतः स्वतंत्रता मिली थी. इसलिए इस दिन का महत्व सभी भारतवाशियों के लिए बेहद ही अहम् है.

भारत देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली तो थी, पर भारत देश के पास अपना कोई संविधान (Constitution) नहीं था. तब भारत देश ब्रिटिश कानूनों के अधीन ही था.

लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुवा, तब से इस दिन को गणतंत्र दिन (Republic Day) माना जाता है. इसलिए भारत देश में इस दिन को बड़ी ही खुशियों वाला दिन माना जाता है.

भारत के आज़ादी के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और फिर 9 दिसम्बर 1947 से संविधान निर्माण का काम शुरू हुवा, संविधान के निर्माण में कुल 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन का समय लगा था.

संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थी, उसमे प्रमुख डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि थे.

भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद तो हो गया था, लेकिन तब भी भारत देश ब्रिटिश कानूनों के अधीन ही था. लेकिन जब 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान अस्तित्व में आया, तब भारत को अपनी ताकत का अहसास हुआ, तब भारत को पूर्णत: आजादी का भी अहसास हुआ.

 

26 जनवरी या गणतंत्र दिन से जुडी कुछ रोचक बाते (26 January Republic Day Interesting Facts)

गणतंत्र दिन अर्थात प्रजासत्ताक दिन को भारतीय इतिहास में बहुत महत्व है, क्योंकि यह दिन भारतीय स्वतंत्रता से जुड़े हर-एक संघर्ष के बारे में बताता है.

–> 26 जनवरी को बड़ी ही खुशियों वाला दिन इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसी दिन से भारत पर खुद का राज था, अर्थात इसी दिन से पूर्ण स्वराज की सुरुवात हुई थी.

–> जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि_ 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के विरुद्ध कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पास किया था.

–> “पूर्ण स्वराज दिवस” पहली बार 26 जनवरी 1930 को मनाया गया था.

–> 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुवा था, इसलिए 26 जनवरी का दिन भारत देश के लिए “गौरवमय दिन” है.

–> जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि_ 26 जनवरी 1950 को सुबह 10.18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था.

–> संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थी, उसमे प्रमुख डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि थे. सविधान निर्माण में कुल 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन का समय लगा था.

–> जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि_ 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद “देश के पहले राष्ट्रपति” बने थे.

–> भारतीय संविधान की दो प्रतियां हैं, एक अंग्रेजी और एक हिंदी में. भारत के संविधान की दोनों प्रतियाँ हस्तलिखित हैं.

–> भारत का संविधान सबसे लंबा लिखित संविधान है, जिसे एक दिन में नहीं पढ़ा जा सकता है.

–> गणतंत्र दिवस की परेड में एक ईसाई गीत Abide With Me भी गाया जाता है, कहा जाता है कि यह महात्मा गांधी का पसंदीदा गीत था.

–> बहुत से लोग इस बात से अनजान होंगे कि संविधान की हाथ से लिखी दो प्रतियां आज भी संसद की लाइब्रेरी में संभालकर रखी हुई हैं, इनमें हिंदी और अंग्रेजी की एक-एक प्रतियां हैं.

–> 26 जनवरी 1950 को पहली गणतंत्र दिवस की परेड राजपथ की बजाय “तत्‍कालीन इर्विन स्‍टेडियम” (नेशनल स्‍टेडियम) में हुई थी.

–> अब हर साल 26 जनवरी गणतंत्र दिन उत्सव पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता हैं और इसके बाद सामूहिक रूप में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाता है. उसी तरह पुरे भारत देश में यह दिन बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.

–> गणतंत्र दिवस आयोजन की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय की होती है, आयोजन में लगभग 70 अन्य विभाग व संगठन रक्षा मंत्रालय की मदद करते हैं.

–> गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति के आगमन के साथ होती है, राष्ट्रपति अपनी विशेष कार से आते हैं.

–> पहले गणतंत्र दिवस के समय, भारत के राष्ट्रपति को 31 तोपों की सलामी से बधाई दी गई थी, यह परंपरा 70 के दशक तक चली.

 

26 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास में अन्य वजहों से भी खास रहा है ↴

भारतीय इतिहास में “26 जनवरी” का दिन “गणतंत्र दिन” के अलावा अन्य कई वजह से खास हो गया है, यहां तक कि देश के अधिकतर महत्वपूर्ण कार्य भी इसी दिन किये जाते है.

–> ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार 26 जनवरी 1930 को “स्वराज दिवस” मनाया गया.

–> स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने 26 जनवरी 1950 को अपने पद से त्यागपत्र दिया और डा. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने.

–> अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रूप में 26 जनवरी 1950 में अपनाया गया था.

–> हिंदी भाषा को 26 जनवरी 1965 में राष्ट्रभाषा घोषित किया गया था.

–> मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी 26 जनवरी 1963 को घोषित किया गया था.

–> 26 जनवरी 1972 को दिल्ली के इंडिया गेट पर राष्ट्रीय स्मारक अमर जवान ज्योति को स्थापित किया गया था.

–> 59वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की “पहली महिला राष्ट्रपति” प्रतिभा पाटिल ने परेड की सलामी ली थी.

–> गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर वीरता पुरस्कार भी दिए जाते हैं.

–> भारत देश के लिए 26 जनवरी यह दिन बेहद अहम् दिन है, देश के कई अहम काम 26 जनवरी के दिन ही किए जाते हैं.

इनके अलावा भी 26 जनवरी के दिन कई महान कार्य किये गए है, क्योंकि यह दिन सभी देशवाशियों के लिए बेहद अहम् दिन है, इस दिन भारत में सभी सरकारी और निजी संस्थान बंद रहते हैं, यानी इस दिन भारत में सार्वजनिक छुट्टी होती है.

 

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर

15 अगस्त को ब्रिटेन की संसद ने भारतीय स्वंत्रता अधिनियम 1947 पारित किया और ब्रिटिश भारत को भारत और पाकिस्तान में विभाजित कर दिया. साथ ही भारत में कानून बनाने का अधिकार भारत की संविधान सभा को सौंप दिया गया. हालांकि 26 जनवरी 1950 से पहले भारत संवैधानिक तौर पर गणराज्य नहीं बल्कि “राजतंत्र” ही था.

–> गणतंत्र दिवस के दिन भारत गणतंत्र बना था, भारत का संविधान (The constitution of India) गणतंत्र दिवस के दिन ही लागू हुआ था.

–> स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर देश को अंग्रेजो की काफी वर्षो की गुलामी से आजादी (Independence) मिली थी.

–> इसलिए, देश में स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

–> जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि_ 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं, वहीं गणतंत्र दिवस के मौक पर राजपथ पर परेड आयोजित की जाती है और इस परेड की सलामी देश के राष्ट्रपति लेते हैं.


 

गणतंत्र दिन (Republic Day) से जुड़े प्रश्न-उत्तर

यदि आप पढाई कर रहे हैं या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो मैं आपको बता दूं कि सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में गणतंत्र दिवस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए निम्नलिखित प्रश्नों-उत्तरों का अध्ययन जरुर करे.

गणतंत्र का क्या मतलब है?

उत्तर:  गणतंत्र का अर्थ है, जनता के लिए जनता द्वारा शासन.

 

गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर:  हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

 

भारत देश गणतंत्र कब हुआ?

उत्तर:  26 जनवरी 1950

 

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?

उत्तर:  26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरे देश में लागू हुआ था, इसी उपलक्ष में हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

 

“गणतंत्र दिन” के लिए 26 जनवरी का दिन ही क्यों चुना गया?

उत्तर:  “गणतंत्र दिन” के लिए 26 जनवरी यह दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के विरुद्ध कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पास किया था.

 

गणतंत्र दिवस मनाने की परंपरा किसने शुरू की थी?

उत्तर:  देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. इसके बाद से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

 

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज किसने डिजाइन किया था?

उत्तर:  भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को “पिंगली वेंकैया” ने डिजाइन किया था.

 

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार कब दिए जाते हैं?

उत्तर:  राष्‍ट्रीय वीरता पुरस्कार भारत में हर साल 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर बहादुर बच्चों को दिए जाते हैं.

 

प्रथम गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

उत्तर:  प्रथम गणतंत्र दिवस पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति थे.

 

भारत ने अपना संविधान कब ग्रहण किया?

उत्तर:  भारत ने अपना संविधान 26 नवंबर 1949 को ग्रहण किया था, और ये 26 जनवरी 1950 से प्रभाव में आया.

 

क्या गणतंत्र दिवस के दिन सार्वजनिक छुट्टी होती है?

उत्तर:  हां, गणतंत्र दिवस के दिन सार्वजनिक छुट्टी होती है.

 

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ही क्यों झंडा फहराते हैं?

उत्तर:  क्योंकि राष्ट्रपति देश के संवैधानिक प्रमुख हैं, और प्रधानमंत्री राजनीतिक है.

 

संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर:  26 नवंबर

 

दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान कौन सा है?

उत्तर:  भारत का संविधान, जिसके निर्माण में कुल 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन का समय लगा था.

 

भारत का संविधान बनकर कब तैयार हुआ था?

उत्तर:  भारत का संविधान “26 नवंबर 1949” तक तैयार हो गया था, लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था.

 

भारत का संविधान बनाने में उस समय खर्च कितना आया था?

उत्तर:  लगभग 6.4 करोड़ रुपये

 

कहा जाता है कि 26 जनवरी 1950 में देश को पूर्णत: आजादी मिली, क्या ये सच है?

उत्तर:  जी हाँ, क्योंकि भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद तो हो गया था, लेकिन तब भी भारत देश ब्रिटिश कानूनों के अधीन ही था. लेकिन जब 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान अस्तित्व में आया, तब भारत को पूर्णत: आजादी मिली थी, और ये कहना गलत नहीं होगा.


 

Banking Loans and Insurance Articles

Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans


 

Educations and Job Articles

DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk


 

Tags

26 January Republic Day, Republic Day rochak fact in hindi, Gantantra diwas se judi rochak bate, prajasattak din info in Hindi.


 

Also Read

छत्रपति शिवाजी महाराज की संपूर्ण जीवन कहानी

झांसी की रानी- रानी लक्ष्मीबाई का जीवन चरित्र

स्वामी विवेकनन्द जी की जिन्दगी बदल देने वाली 21 बातें

भारत देश के बारे में रोचक बातें

पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में रोचक जानकारी

महात्मा गांधीजी के बारे में रोचक जानकारी

संदीप महेश्वरी के 31 प्रेरणादायक सुविचार

जानिये अन्तरिक्ष परी कल्पना चावला जी के बारे में

जानिये मिसाइलमैन अब्दुल कलाम जी के बारे में

नरेंद्र मोदी जी के बारे में कुछ रोचक बातें

जाने – मनुष्य के शरीर के बारे में कुछ रोचक बातें

5 thoughts on “26 January Republic Day Interesting Facts in Hindi – गणतंत्र दिन रोचक तथ्य”
  1. Keerti Sukla says:

    I love my india. apne bahot achhi jankari post ki hai. 26 January republic day ke bare me.

  2. Minesh Kumar says:

    Dil diya hai, jan bhi denge ye vatan tere liye. jay hind jay bharat.

  3. Gulshan kumar says:

    Sir me bsc agriculture third semester me Hu me Kish job ki teyari Karu

  4. 26 January rochak bate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *