Bharat Ke Bare Me Kuch Rochak Tathya, Interesting Facts about India, Hindustan Ke Bare Me Rochak Bate, Rochak Jankari.
आज हम इस लेख में हमारे भारत देश के बारे में कुछ ऐसे रोचक बाते जानने वाले है, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. हर देशवाशी अपने देश के बारे में अच्छी अच्छी बाते बताते है, उनकी बाते कितनी सच होती है, ये वो ही जाने.
लेकिन हमारा भारत देश सदियों से ही एक महान देश है. इसकी पुष्टि हम इस लेख के द्वारे करेंगे. तो चलिए अब आगे जानते है_ अपने भारत देश के बारे में कुछ रोचक बाते..
हमारा भारत देश दक्षिण एशिया में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है. हमारा भारत देश भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवां सबसे बड़ा और जनसंख्या के दृष्टिकोण से दूसरा सबसे बड़ा देश है.
जानकारी के अनुसार 17 वीं सदी की शुरुआत तक ब्रिटिश शासन के आगमन से पहले भारत सबसे अमीर देश था. भारत बहुत ही भाग्यशाली देश है कि इसमें दुनिया की सबसे व्यापक और उपजाऊ भूमि है, जो कि जलोढ़ की मिट्टी से बनाई गई है, जो नदियों के द्वारा गाद के रूप में लायी जाती है. ऐसे देश के हम निवासी हैं, हमें अपने देश पर गर्व है.
भारत के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts about India)
1. जैसा हमने ऊपर बताया भारत 17 वीं सदी की शुरुआत तक ब्रिटिश शासन के आगमन से पहले भारत सबसे अमीर देश था. ब्रिटिश हमारे संपन्न भारत की ओर आकर्षित होकर भारत आने लगे, और धीरे धीरे यहां उन्होंने अपना डेरा जमा लिया.
2. सन 1896 तक भारत हीरों का एकमात्र स्रोत था, तथा विश्व प्रसिद्ध कोइनूर हिरा भारत से ही निकला था.
3. Computer तथा Software technology में भी हमारा भारत देश कई देशो के आगे है. जानकारी के अनुसार भारत में बेंगलोर शहर में 2500 से अधिक Software companies में 26000 से अधिक computer engineer काम करते हैं.
4. Software development में भी हमारा देश कई देशो के आगे है. जानकारी के अनुसार भारत से 90 देशों में सॉफ्टवेयर निर्यात किये जाते है.
5. भारत में Doctors, Engineers, Scientists की भी कमी नहीं है.
➛ अमेरिका में भारत के 38% डॉक्टर भारतीय हैं.
➛ अमेरिका में 30% इंजीनियर भारतीय है.
➛ अमेरिका में 15% वैज्ञानिक भारत के है और नासा में 36% वैज्ञानिक भारतीय हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं और भी कई देश है जहां भारत के Doctors, Engineers, Scientists काम कर रहे है.
6. कुंगफू के जनक बोधिधर्म भी भारतीय थे, जो अपने 22 साल की उम्र में ही चीन गए थे, और वहां उन्होंने चीनीयों को कुंगफू सिखाया.
7. आयुर्वेद के महान जनक आचार्य चरक भी एक भारतीय थे. उन्होंने लगभग 2500 साल पहले आयुर्वेद क्या है, तथा इसके क्या फायदे है, इसके बारे में लोगो बताया.
8. भारत विश्व का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है. भारत विश्व का सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन करने वाला देश है.
9. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि –
➛ चन्द्रमा पर पानी है, इसका खोज भी सबसे पहले भारत ने लगाया था.
➛ Email service हॉटमेल का निर्माण भी भारत से ही हुवा है.
➛ बीजगणित, त्रिकोणमिति गणित की आदि शाखाओं का निर्माण भी भारत से ही हुवा है.
10. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि –
➛ माईक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है, माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाले 34% कर्मचारी भारत के है.
➛ इंटेल कॉरपोरेशन दुनिया की सबसे बडी सेमीकंडक्टर कंपनी है। इंटेल में काम करने वाले 20% कर्मचारी भारत के है.
➛ IBM अर्थात International Business Machine Corporation में काम करने वाले 30% कर्मचारी भारत के है.
यदि इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है, तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों में शेयर करना ना भूलें.
रिलेटेड आर्टिकल
➨ नरेंद्र मोदी जी के बारे में कुछ रोचक बाते
➨ ब्रूस ली के बारे कुछ रोचक बाते
➨ अब्दुल कलाम जी का जीवन परिचय
➨ Narendra Modi जी से कैसे संपर्क करें
➨ Government Job – यहाँ पर ढूंढे
➨ भारत के बारे में कुछ रोचक बाते
Leave a Reply