Shubh Vivah Muhurat 2022 – अगर आप शादी के लिए शुभ मुहूर्त खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस पेज पर विवाह मुहूर्त 2022 की जानकारी प्रदर्शित की गई है. इस पेज पर 2022 के कौन से महीने की कौन सी तारीख शादी के लिए शुभ है, अर्थात कौन सा महीना, कौन सी तारीख को शुभ विवाह मुहूर्त (Shubh Vivah Muhurat) है, इसकी जानकारी प्रदर्शित की गई है.
विवाह एक मांगलिक कार्य है और विवाह शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. कहते हैं अगर शुभ मुहूर्त में विवाह तय हो जाए तो विवाह में कोई बाधा नहीं आती है और विवाह अच्छे से संपन्न होता है. इसलिए विवाह की तिथि शुभ मुहूर्त देखकर ही तय करनी चाहिए.
वैसे अबूझ विवाह मुहूर्त (Abujh vivah muhurat) को, अर्थात बसंत पंचमी, फुलेरदोज (फाल्गुन पक्ष की शुक्ल पक्ष की द्वितीया), अक्षय तृतीया, रामनवमी, जानकी नवमी, पीपल पूर्णिमा (वैशाख मास की पूर्णिमा), गंगा दशमी (ज्येष्ठ मास की शुक्ल दशमी) भडल्या नवमी (आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी) इस दिन विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए किसी विचार की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि ये दिन अत्यंत शुभ होते हैं.
हालांकि इन दिनों भी कभी-कभी किसी वर्ष किसी कारणवश विवाह का योग नहीं बन रहां होता हैं, इसलिए अधिकतर ज्योतिष कहते है कि शुभ मुहूर्त देखकर ही विवाह की तिथि या शादी की तारीख तय करनी चाहिए. तो आइये अब बिना समय गवांये आगे Shubh vivah muhurat 2022 के बारे में जानते है.
शुभ विवाह मुहूर्त (Shadi Muhurat) 2022 में कब कब है?
जनवरी 2022 विवाह मुहूर्त ㅡ जनवरी महीने में 15, 20, 23, 24, 27, 28, 29 और 30 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
फरवरी 2022 विवाह मुहूर्त ㅡ जनवरी महीने में 5, 6, 11, 12, 18, 19, 21 और 22 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
मई 2022 विवाह मुहूर्त ㅡ मई महीने में 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26 और 31 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
जून 2022 विवाह मुहूर्त ㅡ जून महीने में 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
जुलाई 2022 विवाह मुहूर्त ㅡ जुलाई महीने में 3, 4, 5, 6, 8 और 9 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
नवंबर 2022 विवाह मुहूर्त ㅡ नवंबर महीने में 21, 22, 25, 26, 27 और 28 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
दिसंबर 2022 विवाह मुहूर्त ㅡ दिसंबर महीने में 2, 3, 7, 8, 9 और 14 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
अबूझ विवाह मुहूर्त (Abhuj vivah muhurat) 2022
बसंत पंचमी (Basant Panchami) 2022 ㅡ इस वर्ष बसंत पंचमी 5 फरवरी को है.
फुलेरा दूज (Phulera Dooj) 2022 ㅡ इस वर्ष फुलेरा दूज 4 मार्च को है.
रामनवमी (Rama Navami) 2022 ㅡ इस वर्ष रामनवमी 10 अप्रैल को है.
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 2022 ㅡ इस वर्ष अक्षय तृतीया 3 मई को है.
जानकी नवमी (Janki Navami) 2022 ㅡ इस वर्ष जानकी नवमी 10 मई को है.
पीपल पूर्णिमा (Pipal Purnima) 2022 ㅡ इस वर्ष पीपल पूर्णिमा 15 मई को है.
गंगा दशमी (Ganga Dussehra ) 2022 ㅡ इस वर्ष गंगा दशमी 9 जून है.
भडली नवमी (Bhadli Navami) 2022 ㅡ इस वर्ष भडली नवमी 8 जुलाई को है.
अबूझ विवाह मुहूर्त पर शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए किसी विचार की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि ये दिन अत्यंत शुभ होते हैं. लेकिन इन दिनों भी कभी-कभी किसी वर्ष किसी कारणवश विवाह का योग नहीं बन रहां होता हैं, इसलिए ज्योतिषी की सलाह या शुभ विवाह मुहूर्त देखकर ही शादी की तारीख तय करनी चाहिए.
विवाह मुहूर्त (Shadi Muhurat) पर शादी करने के लाभ
शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बेहद जरूरी होता है. ऐसा माना जाता है कि अ-शुभ विवाह मुहूर्त पर किए गए विवाह का अक्सर जोड़े (वर-वधु) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए शुभ मुहूर्त में ही विवाह तय करना चाहिए.
कहते हैं अगर शुभ मुहूर्त में विवाह तय हो जाए तो विवाह में कोई बाधा नहीं आती है और विवाह अच्छे से संपन्न होता है. इसलिए विवाह की तिथि शुभ मुहूर्त देखकर ही तय करनी चाहिए.
ज्योतिषियों के अनुसार यदि विवाह मुहूर्त के बिना विवाह किया जाए तो कुछ समय में शारीरिक संतुष्टि के पश्चात भी विवाह भंग हो सकता है, इसलिए शुभ विवाह मुहूर्त में ही शादी करनी चाहिए.
यह भी पढ़े
Vivah muhurat 2021: शुभ विवाह मुहूर्त 2021 की जानकारी
Leave a Reply