दसवीं पास के लिए नौकरी, 10 वीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरियां (10th Pass Govt Jobs, Sarkari naukri) दसवीं पास के बाद इन मिलती है इन क्षेत्रों में नौकरी.
10वीं के बाद सरकारी नौकरी का अवसर (10th Pass Govt Jobs)
यदि आप दसवीं कक्षा पास के बाद सरकारी नौकरी (Government job) नहीं मिल सकती ऐसा सोच रहे है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे है। कई लोग ऐसे ही सोचते है, लेकिन आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए की हमारे देश में कम पढ़े लिखे लोगों को भी अर्थात दसवीं-बारवीं कक्षा पास छात्रो को भी सरकारी नौकरी मिल सकती है।
अभी कुछ दिनों पहले इस वेबसाइट पर “12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां” यह आर्टिकल साझा किया गया था। यदि आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप वो आर्टिकल यहां क्लिक करके पढ़ सकते है। हमारे देश में कई सरकारी विभागों (Government departments) में हर साल दसवीं-बारवीं पास बेरोजगारों के लिए भर्तियां निकाली जाती है और उन्हें नौकरियां दी जाती है।
अभी कुछ दिनों पहले इस वेबसाइट पर “10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां” यह आर्टिकल साझा किया गया था यदि आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप वो आर्टिकल यहां क्लिक करके पढ़ सकते है। रेलवे जॉब्स के अलावा दसवीं पास उम्मीदवारों को किन किन विभागों में कौन कौन सी सरकारी नौकरियां (Government jobs) मिल सकती है, इसके बारे में आज हम यहां पर जानेंगे।
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां (10th Pass Govt Jobs)
- कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी
- पोस्टल विभाग में नौकरी
- वायुसेना में नौकरी
- रेलवे में नौकरी
- आर्मी में नौकरी
- नेवी में नौकरी
- DRDO में नौकरी
- परिवहन विभाग में नौकरी
- चिकित्सा विभाग में नौकरी
- पुलिस में नौकरी
- बैंक में नौकरी
- वन विभाग में नौकरी
इनके के अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई सरकारी विभागों (Government departments) में 10वीं पास बेरोजगारों को सरकारी नौकरी (Government job) मिल सकती है। चलिए आगे जानते है, सरकारी विभागों में 10वीं पास उम्मीदवारों को कौन कौनसी नौकरी मिल सकती इसके बारे में।
- Read : सीआईडी ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- Read : आईएएस ऑफिसर कैसे बने
10वीं पास उम्मीदवारों को किन किन पदों पर नौकरी मिलती है, जाने यहां
दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए हर साल भारत सरकार की तरफ से भर्तियां निकाली जाती है, इसमें दसवीं पास उम्मीदवारों को अलग अलग विभागो में अलग अलग पदों पर नौकरी दी जाती है। चलिए इसके बारे में आगे जाते है।
- आर्मी, वायुसेना और नेवी में जरनल ड्यूटी, दस्तकार, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकिनक, वेल्डर, चित्रकार, दर्जी, धोबी और कुक इसके अलावा कई पदों पर नौकरी दी जाती है।
- कर्मचारी चयन आयोग में कीटपालक, मल्टीटास्किंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटरों और लोअर डिवीजन क्लर्क आदि कई पदों पर नौकरी दी जाती है।
- पोस्टल विभाग में पोस्टमैन, मेल गार्ड, ग्रामीण डाक सेवक, मोटर व्हीकल ड्राईवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि कई पर नौकरी दी जाती है।
- रेलवे विभाग द्वारे में रेलवे में रेलवे ट्रैक मेंटेनर, गेटमैन, पॉइंट्समैन, हेल्पर, स्वीपर, सिग्नल मेंटेनर, खलासी, हमाल, सुरक्षा बल आदि कई पर नौकरी दी जाती है।
- पुलिस में कांस्टेबल, जीडी कांस्टेबल, सफाई कर्मचारी, कुक आदि कई पर नौकरी दी जाती है।
- बैंक में सफाई कर्मचारी, गार्ड, ऑफिस असिस्टेंट और अटेंडर, चपरासी आदि कई पर नौकरी दी जाती है।
- वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट वॉचर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी आदि कई पर नौकरी दी जाती है।
- Read : ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- Read : बीडीवो कैसे बने
10वीं पास उम्मीदवारों को वेतन (Salary to 10th pass candidates)
हर क्षेत्रों में इन्हें अलग अलग वेतन दिया जाता है लेकिन अधिकतर विभागों में प्रतिमाह 5200 रुपये से 20200 रुपयों तक वेतन दिया जाता है। इसके अलावा सरकारी विभागों के अनुसार अन्य सुविधाए अलग से दी जाती है।
Related keyword : दसवीं पास के लिए नौकरी, 10वीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरियां, दसवीं पास के बाद इन मिलती है इन क्षेत्रों में नौकरी (10th Pass Govt Jobs) (Government jobs after 10th pass) (10th pass sarkari naukri in hindi)
किसी भी विषय में करे सवाल जवाब
दोस्तों यदि “दसवीं पास के लिए नौकरियां” इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
I am very happy. मुजे ऐसे ही जानकारी की तलाश थी, आज पूरी हो गई. like it.
Thanks for visiting this site.
Mujhe verycos ki problam hai,kya mai Cbi ke liye Aply kar sakta hu.
इससे मेडिकल टेस्ट में समस्या हो सकती है. आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले और इस समस्या से मुक्ति पाए और उसके बाद अप्लाई करे.
Mujhe job chahiye baat sahi ho can I help you please
जब vacancy आएगी तब आप अप्लाई करे..इसके अलावा, यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है.
नौकरी मिल जाए तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आपका धन्यवाद
Sr mai 10th pas hu 62 percent mrks hai kya mai railway ka t.t k liye fom apply or sakta hu
आप यहां क्लिक करे, आपको जानकारी मिल जायेगी.
sir ssc 10+2 kb aayege
इसकी vacancy हर साल आती है, आपको भर्ती अधिसूचना देखते रहना चाहिए.
nice information………………thx
i am 10pass student i also want job. i got 9.4cgpa in 10
जब 10TH पास के लिए भर्ती आए तब अप्लाई करे.