वायुसेना में 10 वीं पास के लिए नौकरी, 10 वीं के बाद वायु सेना में कैसे जाएं (How to get Airforce jobs after 10th) दसवीं पास के बाद वायु सेना में नौकरी कैसे पाए? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
वायुसेना में 10 वीं पास के लिए नौकरी (Airforce jobs after 10th)
क्या आप 10 वीं के बाद वायु सेना में नौकरी पाना चाहते हैं? आप सिर्फ 10 वीं पढ़े है और आप दसवीं के बाद वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं. यदि हाँ तो यह लेख आपके लिए है. इस लेख को प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जो दसवीं के बाद वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं, जो वायु सेना में ज्वाइन होना चाहते हैं.
बता दें कि कई छात्रों को पता नहीं होगा कि वे कक्षा 10 वीं के बाद भी वायु सेना में शामिल हो सकते हैं, दसवीं के पास के बाद वायु सेना में नौकरी प्राप्त कर सकते है, यह लेख उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. आइए अब आगे बढ़ते हैं और “10 वीं के बाद वायु सेना में कैसे जाएं” (How to get Airforce jobs after 10th) के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या सच में 10 वीं के बाद वायु सेना में नौकरी पा सकते हैं?
इस प्रश्न का उत्तर “हां” है. आप 10 वीं के बाद वायु सेना में शामिल हो सकते हैं, वायु सेना में नौकरी पा सकते हैं. आपको बता दें कि समय-समय पर वायु सेना में जरूरत के अनुसार 10 पास उम्मीदवारों के लिए भी भर्ती की जाती है. अगर आप दसवीं पास हैं तो उस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते है.
आपने “10 वीं पास वायु सेना भर्ती” का विज्ञापन कई बार देखा होगा, यदि नहीं देखा हो, तो भी चिंता न करें. इस लेख में हम इससे संबंधित यानी “10 वीं पास वायु सेना भर्ती” कैसे होती हैं? 10 वीं के बाद वायु सेना में नौकरी कैसे प्राप्त करें? (How to get Airforce jobs after 10th) इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देने जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी. इसलिए, कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
10 वीं पास वायु सेना भर्ती कैसे होती हैं?
जब वायु सेना में 10 वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है, तो इस भर्ती का विज्ञापन कई जगहों पर प्रकाशित किया जाता है. जैसे कि रोजगार समाचार पत्र, दैनिक समाचार पत्र, समाचार वेबसाइटे और नौकरी अलर्ट साइटो पर. इतना ही नहीं, आप इस भर्ती का विज्ञापन वायु सेना की आधिकारिक साइट पर भी देख सकते हैं.
आपको बता दें कि वायु सेना में 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए बार-बार भर्ती नहीं की जाती है और न ही अधिक पदों के लिए भर्ती की जाती है. इसमें लिमिटेड पद होते है. वायु सेना में 10 वीं पास के लिए ग्रुप-सी सिविलियन पदों पर ही भर्ती की जाती है. लेकिन 10 वी पास के लिए वायु सेना में कभी कभी ग्रुप वाई के कुछ पदों के लिए भी भर्ती होती है.
इन पदों पर 10 वीं पास के लिए भर्ती की जाती है-
- मल्टी टास्किंग स्टाफ
- कुक, मेस स्टाफ
- हाउस कीपिंग स्टाफ
- मानचित्रकार, पेंटर, बढ़ई, दर्जी, धोबी, इंजन ड्राइवर, ड्राइवर, टेलीफोन ऑपरेटर, एयरमैन, फायरमैन व अन्य पद.
इन पदों के लिए आप 10 वीं पास के बाद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि वायु सेना में “एमटीएस भर्ती” के नाम पर कई भर्ती विज्ञापन भी आते हैं. एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ है. जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और वायुसेना में नौकरी प्राप्त कर सकते है.
निम्नलिखित पदों के लिए जरुरी शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility)
- मल्टी टास्किंग स्टाफ: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- कुक, मेस स्टाफ: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- हाउस कीपिंग स्टाफ: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- मानचित्रकार: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- पेंटर: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- बढ़ई: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- दर्जी: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- धोबी: 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- एयरमैन: कई बार एयरमैन के लिए 10 वी पास वालो के लिए भी भर्ती की जाती है.
- टेलीफोन ऑपरेटर: कई बार टेलीफोन ऑपरेटर के लिए 10 वी पास वालो के लिए भी भर्ती की जाती है.
- फायरमैन: कई बार फायरमैन के लिए 10 वी पास वालो के लिए भी भर्ती की जाती है.
- इंजन ड्राइवर: कई बार इंजन ड्राइवर के लिए 10 वी पास वालो के लिए भी भर्ती की जाती है.
आयु सीमा योग्यता (Age limit qualification)
- उपरोक्त अधिकतम पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
- फायरमैन, इंजन ड्राइवर पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए.
- टेलीफोन ऑपरेटर और एयरमैन के पदों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
- इसके अलावा, अधिकतम आयु सीमा में छूट भी विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को दी गई है.
- इसमें एससी उम्मीदवार के लिए 5 साल की छूट, ओबीसी उम्मीदवार के लिए 3 साल की छूट तय है.
आवेदन कैसे कर सकते है? (How to apply?)
- सबसे पहले आपको भर्ती नोटीफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लेना है. सभी शर्ते समझ लेना है.
- उसके बाद, उसके अनुसार उसमे दिए गए साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है.
- कई भर्तियों में, कुछ पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है.
चयन कैसे होता है? (How is the selection done?)
- वायुसेना में योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है.
- जो उम्मीदवार अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें मेरिट सूची में शामिल किया जाता है.
- जो उम्मीदवार मेरिट सूची में शामिल होते है उनका ही चयन किया जाता है.
वेतन कितना मिलता है? (What is the salary?)
सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी तय की गई है. यदि आप 10 वीं के बाद वायु सेना में नौकरी के लिए चुने जाते हैं, तो आप लगभग 20 हजार या उससे अधिक भी वेतन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, आप कई सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “वायुसेना में 10 वीं पास के लिए नौकरी (Airforce jobs after 10th) इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags: वायुसेना में 10 वीं पास के लिए नौकरी, 10 वीं के बाद वायु सेना में कैसे जाएं (How to get Airforce jobs after 10th) दसवीं पास के बाद वायु सेना में नौकरी कैसे पाए?
mai hu 10th pass. mai cooking, saf safai ka kam achche se kar sakta hu. kya mai apply kar sakta hu.
हां आप भर्ती आने पर अप्लाई कर सकते हो..
Sir mai sc cast se hu. mere liye koi chhut hai kya?
हां आयु में 3 साल की छुट है.
kya air force ki tarah navy me bhi 10th ke bad naukri mil sakti hai.
हां, एयरफोर्स की तरह 10 वीं के बाद नेवी में भी नौकरी पा सकते है. जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Aapke diye gaye jankari ke mutabik Mera yogyata purna hai . Kya abhi is samay koi naya vacancy hai mere liye
आप गूगल में “10 pass air force bharti 2019-2020” लिखकर सर्च करे सबंधित जानकारी मिल जाएगी.
Sir me air Force me ja Sakta hu 10 pass hu 48 0/0
हां जा सकते है, क्योंकि बहुत सी भर्तियों में अंको की कंडीशन नहीं रखी गई है.
Han Main Jaan ka abhi main ninth mein hoon 10th ke bad NCC Karke Jarur Jaunga Airforce main Jarur Jaunga Apne Desh Ke Liye
बेस्ट ऑफ़ लक..