आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए, ITBP कैसे ज्वाइन करे, ITBP में कैसे जाएं, आईटीबीपी में जॉब पाने की पूरी जानकारी. ITBP me job kaise paye in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का विषय है: सीआईएसएफ क्या है, ITBP में नौकरी कैसे पाए, ITBP कैसे ज्वाइन करे, आईटीबीपी में कैसे जाएं, आईटीबीपी में जॉब पाने की पूरी जानकारी. ITBP me job kaise paye in Hindi.
आईटीबीपी क्या है, आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए : ITBP me Job Kaise Paye in Hindi
ITBP FULL FORM: Indo-Tibetan Border Police: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस
आईटीबीपी यह एक अर्धसैनिक बल है. भारत-चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का गठन किया गया था. इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना आदि है.
सीमा के लोगों को सुरक्षा की भावना प्रदान करने और वहां के लोगों का दिल जीतने के लिए, यह बल स्थानीय सीमा के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखता है. अन्य सैनिक बलों की तरह यह बल भी कई तरह से देश को सुरक्षा प्रदान करता है. इस बल के बारे अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया का यह लेख पढ़े.
ITBP Rank Structure
- Director General (DG)
- Additional Director General (ADG)
- Deputy Inspector General (DIG)
- Commandant
- Second-In-Commandant
- Deputy Commandant (DC)
- Assistant Commandant
- Subedar Major
- Inspector
- Sub-Inspector (SI)
- Assistant Sub Inspector (ASI)
- Head Constable (HC)
- Constable
आइए अब आगे जानते हैं, आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) में नौकरी पाने या आईटीबीपी में शामिल होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इसके बारे में. ITBP me job kaise paye in Hindi.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
आईटीबीपी के लिए पात्रता – Eligibility for ITBP
- जो उम्मीदवार ITBP में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, वो भारत के नागरिक होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार ITBP में प्राप्त नौकरी पाना चाहते है, वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार आईटीबीपी में शामिल होना चाहते है, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
- आईटीबीपी में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए. इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शिक्षा की आवश्यकता होती है.
- ऊंचाई: महिलाओं के लिए 155 सेमी और पुरुषों के लिए 162 सेमी है. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग ऊंचाई योग्यता की आवश्यकता होती है. इसके अलावा इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छूट दी गई है.
- छाती का आकार: बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाये 82 सेमी. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग छाती के आकार की आवश्यकता होती है.
- आंखों की रोशनी: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
- दौड़: 24 मिनट में में 5 KM
यदि उम्मीदवार के पास ये सभी योग्यताएं हैं तो वह आईटीबीपी में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, छाती, सब अलग-अलग हैं.
आईटीबीपी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – ITBP Syllabus and Exam Pattern
- General English
- General Hindi
- General awareness
- Reasoning ability
- Quantitative aptitude
- General Studies
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए आप “आईटीबीपी परीक्षा पुस्तक” खरीद सकते हैं. वैसे, इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जल्द ही हम सभी पदों के लिए अलग-अलग लेख प्रकाशित करेंगे.
आईटीबीपी चयन प्रक्रिया – ITBP Selection Process
- Documents Verification
- Physical Efficiency Test
- Physical Standard Test
- Written Test
- Interview
- Medical Test
- Re-Medical Test
आईटीबीपी में उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है तथा उन्हें पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाता है.
Read in English: How to Get a job in ITBP
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: ITBP me job kaise paye, ITBP kaise join kare, ITBP me kaise jaaye, ITBP ki taiyari kaise kare.
Related keyword: आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए, ITBP कैसे ज्वाइन करे, ITBP में कैसे जाएं, आईटीबीपी में जॉब पाने की पूरी जानकारी. ITBP me job kaise paye in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
ITBP kaise join kare, ITBP me kaise jaaye, ITBP ki taiyari kaise kare.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
ITBP me constable ke liye kitni padhai honi chahiye.
Minimum 10th class.
Thank you sir.
Sir meri height 165 hai kya mein eske yogay hu 10+2 aur Ba. Bhi kar liya hai umar 21 varsh hai reply me soon sir please
Into ke liye
Sorry sir itbp ke liye
हां आप अप्लाई कर सकते है.
Thank you Sarah