इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण हैकिंग तेजी से पॉपुलर हो रही है और इसका सीधा असर इस इंसानी दुनिया पर देखा जा रहा है, जिसके कारण कई युवा हैकर (Hacker) बनना चाहते हैं. वर्तमान में, आप देख रहे होंगे कि अधिकांश फिल्में भी हैकिंग (Hacking) से रिलेटेड ही बनाई जा रही हैं.
इसके अलावा आपको रोजाना हैकिंग से रिलेटेड न्यूज़ भी पढ़ने एवं सुनने को मिल रही होंगी, जैसे कि किसी का मोबाइल हैक (Mobile hack) कर लिया गया, किसी का कंप्यूटर हैक (Computer hack) कर लिया गया, किसी की ईमेल आईडी हैक (Email id hack) कर ली गई, या किसी का बैंक अकाउंट हैक (Bank account hack) कर लिया गया, या फिर किसी का फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook account hack) कर लिया गया, आदि.
इन सब के कारण हैकिंग को लेकर बच्चों और युवाओं में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. यहीं कारण है कि वे हैकिंग सीखना चाहते है, हैकर बनना चाहते है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हम हैकर कैसे बने (Hacker kaise bane), हैकिंग कैसे सीखे (How to learn hacking in Hindi) से रिलेटेड जरुरी जानकारी देने जा रहे है.
हैकर (Hacker) कैसे बने? हैकिंग कैसे सीखें?
‘हैकर कैसे बने’ ये जानने से पहले आपको हैकिंग क्या है, हैकर बनने के लिए योग्यता (Eligibility), इसके लिए आवश्यक कोर्स (Course), हैकर के प्रकार एवं इसके कार्य तथा वेतन (Salary) आदि, के बारे में जरुरी जानकारी होना बहुत जरुरी है. इसलिए इस लेख में हम इन सभी के बारे विस्तार से जानकारी देंगे.
यदि आप हैकर (Hacker) बनना चाहते है, या आप हैकिंग में करियर (Career) बनाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े, यकीनन, यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है. तो चलिए अब आगे बढ़ते है और हैकिंग क्या है, व्हाट इज हैकिंग इन हिंदी (What is hacking in Hindi) के बारे में जानते है.
हैकिंग क्या है? (What is hacking in Hindi)
एक हैकर वह होता है जो किसी उत्पाद की कमियों को उजागर करता है और उसे ठीक करने के लिए नए समाधान खोजता है. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया के अनुसार, एक हैकर वह है जो किसी भी कंप्यूटर, कंप्यूटर प्रोग्राम और नेटवर्क में एक कमजोर बिंदु पाता है और उसे ठीक करता है.
दोस्तों, जब भी हम ‘हैकर (Hacker)’ शब्द सुनते हैं, तो हमारे सामने एक चेहरा आता है, जिसकी आँखों पर बड़ा सा चश्मा और कंप्यूटर की तरह बहुत ही तेज़ दिमाग वाला व्यक्ति, जो कंप्यूटर एक्सपर्ट होता है, जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हैक कर सकता है.
हम में से अधिकांश लोग इस तरह के हैकर के प्रति आकर्षित होते हैं, क्योंकि ऐसे हैकर का काम बहुत ही रोचक और दिलचस्प होता है, जो हम में से अधिकांश लोगों को पसंद आता है.
यही वजह है कि बहुत से छात्र हैकर बनना चाहते है, इसी वजह से बहुत से छात्र हैकर कैसे बनें? हैकर बनने के लिए क्या आवश्यक है? से संबंधित जानना चाहते है.
अगर आप भी हैकर (Hacker) कैसे बनते है, से संबंधित जरुरी जानकारी से परिचित होना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है. आइये आगे बढ़ते है और हैकर्स के प्रकारो के बारे में जानते है.
हैकर्स के प्रकार (How many types of hackers are there)
कई लोग मानते हैं कि हैकिंग एक अपराध है, और ऐसा करने पर जेल हो सकती है, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है. कहने का मलतब, अगर आप किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए हैकिंग करते हैं, तो हैकिंग अपराध है, तब आपको जेल हो सकती है.
जैसे उदाहरण के लिए, यदि आपके घर में एक चाकू है, तो यह तब तक अच्छा है, जब तक आप इसका उपयोग सब्जियां काटने के लिए करते हैं. लेकिन जब आप इसका इस्तेमाल किसी को चोट पहुंचाने के लिए करते हैं, तो यह अपराध है, ऐसा ही हैकिंग (Hacking) के बारे में है. तो दोस्तों, अब आप समझ चुके होंगे कि हैकिंग कब सही और कब गलत है.
अब यहां पर हम आपको बताएँगे कि हैकर कितने प्रकार के होते हैं: तो जानकारी के लिए बता दूँ कि तीन प्रकार के हैकर्स होते है, उनमे से आपको ये तय करना होगा कि आप किस तरह के हैकर (Hacker) बनना चाहते हैं.
1. ब्लैक हैट हैकर्स (Black hat hackers)
इनका काम किसी के वेबसाइट डेटाबेस को चुराना, किसी के क्रेडिट कार्ड को हैक करना, कंप्यूटर वायरस आदि के साथ सिस्टम को नियंत्रित करना है. ऐसे हैकर्स को बहुत खतरनाक माना जाता है, जिन्हें पकड़ना आसान नहीं होता है, क्योंकि वे अपना सभी काम गुप्त रूप से करते हैं.
2. व्हाइट हैट हैकर्स (White hat hackers)
ऐसे हैकर्स अच्छे काम के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि इनका काम दूसरों को खराब हैकर्स से बचाना है. ये हैकर्स कंपनियों में, सरकारी विभागों में आईटी प्रोफेशनल के रूप में कार्य करते है.
3. ग्रे हैट हैकर्स (Gray hat hackers)
इस तरह के हैकर्स अच्छे काम के साथ-साथ बुरे काम भी करते हैं. उनके हैक का उद्देश्य केवल लोगों को परेशान करना होता है. वे किसी के लिए काम नहीं करते हैं, ये केवल शौक के लिए हैकिंग करते है.
मेरी सलाह
दोस्तों, यदि आप हैकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो मेरी सलाह है कि आपको व्हाइट हैट हैकर बनना चाहिए. इसमें करियर की काफी संभावनाए है. इसमें आप अपने नाम के साथ-साथ अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है.
आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है: हैकर बनने के लिए क्या-क्या जरुरी है, हैकिंग कैसे सीखें और हैकिंग कोर्स (Hacking course in hindi) से संबंधित जरुरी जानकारी.
हैकर बनने के लिए क्या-क्या जरूरी है? (What is necessary to become a hacker in hindi)
अगर आप हैकर (Hacker) बनना चाहते हैं, तो आपको हैकिंग में रुचि होनी चाहिए, साथ ही आपको कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में रुचि होनी चाहिए, इसके अलावा इंटरनेट सर्फिंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. साथ ही आपकी अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है, यदि आपकी अंग्रेजी भाषा कमजोर है, तो पहले इसे मजबूत करें.
हैकिंग के लिए शिक्षा (Hacking education)
वैसे तो, हैकिंग सीखने या हैकर बनने के लिए आपको किसी डिग्री या डिप्लोमा की पढाई करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसके बिना ये इतना आसान भी नहीं है. यदि आप निम्नलिखित विषयों की पढाई करेंगे, तो हैकर बनना या हैकिंग सीखना आपके लिए आसान हो जाएगा. इसलिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे.
Step 1. सबसे पहले 12 वीं पास करे
अगर आप हैकिंग सीखना चाहते है, या हैकर (Hacker) बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप 12 वीं पास करें. यदि संभव हो तो, 12 वीं कक्षा विज्ञान पीसीएम (Science PCM) विषय से पास करे.
Step 2. डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करे
यदि आप हैकर बनना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना चाहिए. इन कोर्स को करने के बाद आपको कोडिंग, प्रोग्रामिंग का अच्छा ज्ञान हो जाएगा. यदि आप 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो उसके बाद आपको डिग्री कोर्स भी करना चाहिए.
- Diploma in Computer Science Engineering
- BCA (Bachelor of Computer Application).
- B.Sc in Computer Science.
- B.tech in Computer Science Engineering.
- B.tech in Electronics and Communication Engineering.
Step 3. एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking) सीखे
हमारे देश में हैकिंग सीखने के लिए कई एथिकल हैकिंग कोर्स उपलब्ध है, जिनकी सूची नीचे दी गई है, जिनका आप अपने मन मुताबिक चयन कर सकते है.
- Master Certificate in Cyber Security (Red Team) – Ara Academy and Hackeru.
- Stanford Advanced Computer Security Program – Great Learning.
- PGP in Cyberspace – Prixis Business School.
- Certified Ethical Hacker and Certified Information System Security Professional – SimpleNear.
- PG Diploma / M.Tech in Cyberspace – Reva University.
- Post Graduate Diploma in Cyberspace – Amity Online.
- Cyberspace Certification Course – Educa.
- Post-Graduate Program in Cyberspace – IIDT.
- Cyber Pro Track – PurpleSpinpz.
- Certified Information Security Consultant – Institute of Information Security.
हैकर बनने के लिए कौन सी स्किल्स होनी चाहिए? (What are the skills required to become a hacker)
अगर आप हैकर (Hacker) बनना चाहते हैं या हैकिंग सीखना चाहते हैं, तो आपमें कुछ जरुरी स्किल्स का होना बहुत जरूरी है. तभी आप हैकर बन सकते हैं, इसके लिए निम्नलिखित पॉइंट्स पर ध्यान दे.
1. Learn Basic Computer Fundamentals
हैकिंग सीखने के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. जैसे- कंप्यूटर को आंतरिक रूप से कैसे एक्सेस करें, कंप्यूटर का डॉस कमांड क्या है, इसे कैसे एक्सेस करें, और इसके अंदर के सभी कमांड्स के बारे में आपको पता होना चाहिए.
केवल यहीं नहीं, आपको रेजिस्टरी के बारे में भी पता होना चाहिए कि रेसिस्टरी क्या है, आप रेसिस्टरी को कैसे संपादित और संशोधित कर सकते हैं, हैकिंग सीखने के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी में यह सब पता होना चाहिए.
2. Learn Programming Language
अगर आप हैकिंग सीखना चाहते हैं, तो आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. क्योंकि एक अच्छे हैकर को सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं का बहुत अच्छा ज्ञान होता है.
इसलिए क्योंकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बिना आप चीजों को नहीं समझ पाएंगे और जब तक आप चीजों को नहीं समझेंगे, तब तक आप कुछ भी नहीं सीख पायेंगे, ध्यान रहे: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बलबूते ही आप हैकर बन सकते हैं.
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आप HTML, SCRIPTING LANGUAGE, PHP, RUBY या C LANGUAGE भी सीख सकते हैं. क्योंकि शुरुआत में आपके लिए हैकिंग किसी सपने के बराबर होगी, जब आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं सीखते. इसलिए अगर आप हैकिंग सीखना चाहते हैं, तो शुरुआत में आपको कम से कम दो से अधिक प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
3. Networking Skills
अगर आप हैकिंग सीखना चाहते हैं, तो आपके पास नेटवर्किंग स्किल्स का होना बहुत जरूरी है. इसमें आपको TCP/IP क्या होता है, SUB-NET क्या होता है, TELL-NET क्या होता है, ROUTER क्या है, HUB क्या है, SWITCH क्या है, यह सीखना होगा. क्योंकि एडवांस लेवल पर ये चीजे आपको नहीं सिखाई जाएगी, इसलिए इन सभी चीजों की आपको बेसिक जानकारी होना बहुत जरुरी है.
4. Linux Skills
यदि आप हैकिंग सीखना चाहते हैं, और आप अपने कंप्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम चलाते हैं, तो आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने की आदत डालनी होगी. क्योंकि हैकिंग सीखने के लिए आपके पास लिनक्स स्किल का होना बहुत जरुरी है.
लिनक्स के बिना आप किसी भी तरह की हैकिंग नहीं कर सकते, क्योंकि लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी प्रकार के हैकिंग टूल बनाए गए हैं, जो अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं बने होते हैं, इसलिए आपको लिनक्स सीखना होगा.
5. Database Skills
अगर आप एक बेहतर हैकर (Hacker) बनना चाहते हैं, तो आपको डेटाबेस का ज्ञान होना अनिवार्य है. जैसे, डेटाबेस क्या है, डेटाबेस कैसे काम करता है, यह कैसे बनता है, टेबल को कैसे अपडेट और डिलीट किया जाता है, इन सभी चीजों के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आपको इन सभी चीजों के बारे में जानकारी नहीं होगी, तो आप हैकिंग नहीं सीख पायेंगे.
तो दोस्तों, ये थी कुछ बेसिक स्किल जिसके बिना आप एक अच्छा हैकर (Hacker) नहीं बन सकते है. यदि आप एक अच्छा हैकर बनना चाहते हैं, तो पहले आपको उपरोक्त बेसिक स्किल्स को समझना बहुत जरूरी है, तभी आप एडवांस लेवल की हैकिंग सीख पायेंगे.
Best Ethical Hacking Tools & Software for Hackers
जानकारी के लिए बता दूं कि इंटरनेट पर हैकिंग के कई उपकरण और सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, लेकिन यहां मैं केवल महत्वपूर्ण टूल्स और सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा. नीचे हमने कुछ प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर और टूल्स की लिस्ट दी है, जिनका हैकर्स द्वारा उपयोग किया जाता हैं.
- Netsparker
- Acunetix
- Traceroute NG
- GFI LanGuard
- Burp Suite
- Ettercap
- Aircrack
- Angry IP Scanner
- Savvius
- QualysGuard
- WebInspect
- Hashcat
- L0phtCrack
- Rainbow Crack
- IKECrack
- IronWASP
- Medusa
- NetStumbler
- SQLMap
- Cain & Abel
- Nessus
- Zenmap
Job Description Ethical Hacker
यदि आप किसी डेटाबेस या आईटी कंपनी में हैकर (Hacker) के रूप में नौकरी करते है, तो आपको कुछ इस तरह के कुछ बुनियादी कार्यों को पूरा करना होता है.
- Network Security
- Application Security
- Data Security
- Cloud Security
- Mobile Security
- Infrastructure Security
- Website Security
- Information Security
- Bug Finding
- Penetration Testing
एक Certified ethical hacker का वेतन
इस क्षेत्र में हैकर को कोई निश्चित वेतन नहीं है, हैकर्स को हर जगह अलग-अलग वेतन मिलता है. एक जानकारी के अनुसार, हमारे देश में, शुरुआत में एक नैतिक हैकर को हर साल 2,40,000 से 4,80,000 तक वेतन दिया जाता है. अगर कोई ज्यादा अनुभवी हैकर है या जिसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है, तो उसे हर महीने लाखों रुपए वेतन भी मिलता है या फिर करोडो का पैकेज मिलता है.
शुरुआती हैकर्स के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
दोस्तों, आजकल तकनीक इतनी उन्नत हो गई है, कि आप घर बैठे आराम से, इंटरनेट से बहुत कुछ सीख सकते हैं. आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की हैकिंग घर बैठे इंटरनेट से सीख सकते है. अगर आप हैकर (Hacker) बनना चाहते है, तो आप इंटरनेट का सहारा अवश्य ले.
Read Some Blogs for learn hacking
अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एथिकल हैकिंग सीखना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट पर कई एथिकल हैकिंग ब्लॉग मिल जाएंगे, जहां से आप फ्री में हैकिंग सीख सकते हैं.
Watch YouTube Videos for learn hacking
आपको YouTube पर Hacking tips and tricks in hindi या Ethical hacking के वीडियो भी मिल जायेंगे, जहां से आप एथिकल हैकिंग सीख सकते हैं. YouTube पर कई चैनल हैं, जो एथिकल हैकिंग सिखाते हैं.
Buy Hacking Ebooks and PDF for learn hacking
आप एथिकल हैकिंग सीखने के लिए इंटरनेट से ई-बुक्स या पीडीएफ भी खरीद सकते हैं, जहां आपको एथिकल हैकिंग के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा, इन बुक्स और पीडीएफ की मदद से आप घर बैठे एथिकल हैकिंग सीख सकते हैं.
Join Institute and learn hacking
हमारे देश में हैकिंग सिखने के लिए कई अच्छे-अच्छे संस्थान है, इसलिए आपको किसी अच्छे हैकिंग संस्थान में दाखला लेना होगा, आप Google पर अपने शहर और राज्य के अनुसार सर्वश्रेष्ठ हैकिंग संस्थान (Best hacking institute) खोज सकते है, और उन संस्थानो में दाखला लेकर हैकिंग सीख सकते है, और हैकर बन सकते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, हैकर (Hacker) कैसे बने? हैकिंग कैसे सीखें? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
यह भी पढ़े
- वेब डेवलपर कैसे बनते है, जाने यहां
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- सॉफ्टवेयर डेवलपर कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर कैसे बने
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट कैसे बने
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- कंप्यूटर प्रोग्रामर कैसे बने
- आईटी कंपनी में नौकरी कैसे पाए
- गूगल कपनी में नौकरी कैसे पाए
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखे
यदि आपने हैकर (Hacker) कैसे बने? हैकिंग (Hacking) कैसे सीखें? यह लेख पूरा पढ़ लिया है, फिर भी यदि आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में लिखें, हम आपके सवालों का जवाब जल्द ही देंगे.
Great Article ! Great Explained by you that is amazing and informative, so thank you for sharing this knowledge with us.
Thanks Rohit Ji
good morning sir
mai 12th pas hu mujhe hekar banana hai. aapka koti koti dhanywad heker kaise bane yah lek likhne ke liye
Thanks Jitendar Ji
sir, hacker qualification me age limit mayne rakhti hai kya, meri age 45 hai.
Kya mai hacker ban sakta hu.
There is no age limit for hackers. You can become a hacker at any age.
मै हैकर बनना चाहता हूँ. मुझे हैकिंग सीखनी है. हैकर बनने के लिए मुझे क्या करना होगा. क्या मै 12वी के बाद हैकर बन सकता हूँ. प्लीज मुझे हैकर बनने के लिए गाइड करे.
Mounty जी, यदि आप आर्टिकल को अच्छी तरह से पढेंगे, तो आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे.
Kuch log hacking Sikh kar galat kam karte hai. kisi ka mobile hack karte hai, whatsapp hack karte hai, kisi ka computer hack karte hai, kisi ki email id hack karte hai, kisi ka bank account hack karte hai, money hack karte hai, kya log isliye hacking sikhte hai, meri najar me hacking hi galat hai.
Jo Hacking ka use galat kamo ke liye karte hai, unki jagah jel hai. unhe pakadkar sidha jel me dal diya jata hai. Dost hacking galat nahi hai, kuch log ise galat tarike se pesh kar rahe hai.
Mujhe hacking sikhni hai. hacker kaise bane ye article mere liye bahut useful raha h. Thanks
Welcome..
Hacker bante hain aur galat kam karte hain. isliye Hacking galat hai.
ऐसा नहीं है, हैकिंग सीख कर गलत काम करने वालों को रोका भी जाता है.
mujhe hakar banne hai, ka karan yeke liye
इसके लिए आर्टिकल में दी गई जानकारों को फॉलो करे.
free fire pubg lite real life what-app hack kotu hai ka kare
कृपया अपना सवाल स्पष्ट रूप से लिखे..
ethical hacker banna hai.
Ethical hacker बनना चाहते है, तो आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करे.
सर मै आर्ट्स का स्टूडेंट हु मुझे हैकिंग में बहुत रूचि है. क्या मै हैकर बन सकता हु? या सिख सकता हु?
हाँ आप हैकर बन सकते है.
Sar men हैकिंग में बहुत इंट्रेस्ट रखता हूं क्या में हैकिंग सिख सकता हूं
हाँ बिल्कुल सीख सकते हो.
Ham hekar bana chaha te ho
Sir Mai ak haikar Banna Chata hu Kya Karna hoga sir
Aap ethical hacking course kar sakte hai.
Ma hakar Ban Na Catahu
आर्टिकल में इसी के बारे में जानकारी दी गई है.
So thank you Sir Sar hacking ke liye Kitni padhaai ki jarurat hai maine aapka chat to padh liya hai fir bhi aap please bata sakte hain Sahi padhaai likhai kya hai kya Anpadh kar sakta hai High School 10 please Sar Sawal Jawab dijiye
कंप्यूटर से संबंधित पढाई, कोडिंग लैंग्वेज के क्लासेस, एथिकल हैकिंग कोर्स
Kuchh Shabd Sahi Nahin likh Paye Hain sar maine aapke list Padhi hai
क्या आप बता सकते है कि वो कौन से शब्द है, आपके बताते ही हम उन शब्दों का सही कर लेंगे.