वर्तमान समय में जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे वैसे इस सेक्टर में लोगों का इंटरेस्ट भी बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। इस सेक्टर में हमें हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है, हर दिन कुछ नया ज्ञान प्राप्त होता है। हमारे देश में ऐसे कई लाखो स्टूडेंट्स है जो कंप्यूटर फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते है, एक अच्छा प्रोग्रामर बनना (Computer Programmer) चाहते है।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर हो या कंप्यूटर प्रोग्रामर कई स्टूडेट्स इसमें सफलता हासिल करना चाहते है। लेकिन कई स्टूडेट्स को इसकी सही जानकारी नहीं होती की, एक कंप्यूटर प्रोग्रामर कैसे बने (Computer Programmer Kaise Bane) बनने के लिए क्या क्या करना चाहिए। इसी नतीजे को देखते हुए आज हम इस आर्टिकल में बताएँगे की एक कंप्यूटर प्रोग्रामर कैसे बने (How to Become Computer Programmer in Hindi) हाउ तो बिकम कंप्यूटर प्रोग्रामर इन हिंदी, इसके लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, कौनसी पढाई करनी चाहिए, आदि।
कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं इनके कार्य (Job Profile)
कंप्यूटर प्रोग्रामर कैसे बनते है, ये जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की कंप्यूटर प्रोग्रामर याने क्या होता है (What Computer Programmer in Hindi) व्हाट इस कंप्यूटर प्रोग्रामर इन हिंदी एवं इनके कार्य। कई लोग इसी उलझन में रहते है की प्रोग्रामर लोग आखिर करते क्या होंगे। कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने के बाद हमें क्या काम करना होगा। चलिए आगे इसके बारे में थोडा जानते है।
बता दें कि कंप्यूटर प्रोग्रामर यह कंप्यूटिंग दुनिया के डेवलपर (Developer) होते हैं, निर्माते होते है, वे सॉफ़्टवेयर डिज़ाइन (Software design) को कोड में ट्रांसलेट करते हैं जो कंप्यूटर पढ़ सकते हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) और सॉफ़्टवेयर अनुप्रयोगों (Software applications) को क्राफ्टिंग कर सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) बनना चाहते है तो कंप्यूटर क्षेत्र में इंटरेस्ट होना बेहद जरुरी है क्योंकि कई स्टूडेंट्स पढाई के दौरान भी इसकी लैंग्वेज को ही नहीं समज पाते। आसान नहीं है प्रोग्रामर बनना, जब तक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming language) को अच्छे नहीं समजते तब तक आप प्रोग्रामिंग नहीं कर सकते, प्रोग्राम नहीं लिख सकते है।
कंप्यूटर प्रोग्रामर कैसे बने (Computer Programmer Kaise Bane)
1. कंप्यूटर प्रोगामर बनने के लिए कौनसी पढाई करे
- BSC CS – Bachelor of Computer Science
- BCA – Bachelor of Computer Applications
- IT – Bachelor of Information Technology
एक कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) बनने के लिए बनने के लिए आपको कंप्यूटर में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree) करने की आवश्यकता है। आप कई कोर्सेज के अंतर्गत प्रोग्रामिंग सीख सकते है, जैसे बीएससी सी एस, बीसीए, आईटी, आदि। इन कोर्सेज के अंतर्गत आप एक अच्छा कंप्यूटर प्रोग्रामर बन सकते है, लेकिन इसके लिए आपको मन लगाकर पढाई करना होगा, हर एक छोटी छोटी बात पे ध्यान देना होगा, ताकि बाद में कुछ मीसिंग ना रह जाए।
2. पढाई के दौरान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पे सीखे
यदि आप एक अच्छा कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) बनना चाहते है तो आपको प्रोग्रामिंग भाषा पे अधिक फोकस करना चाहिए, जब तक आपको इस भाषा की अच्छी तरह से जानकारी नही हो जाती तब तक आप एक अच्छा कंप्यूटर प्रोग्रामर नहीं बन सकते, यह बात हमेशा ध्यान में रखना है। प्रोग्राम लिखने के लिए, प्रोग्रामिंग करने के लिए इस प्रोग्रामिंग भाषा (Programming language) का बेहद अहम् रोल होता है। इसलिए आपका अधिक फोकस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पे ही होना चाहिए।
3. प्रोग्रामिंग को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करे
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी समज होने के बाद आपको प्रोग्रामिंग कैसे करते है, प्रोग्राम कैसे लिखते है इस बात पर फोकस करना चाहिए। कोर्स के दौरान इन सभी चीजो के बारे में आपको पढाया जाता है, आपको इसपे अच्छी तरह से फोकस करना चाहिए। प्रोग्रामिंग करना और अच्छी प्रोग्रामिंग करना इसमें बहुत फर्क होता है, यह आपको समजना है, इसके लिए जरुरी है लॉजिक। प्रोग्राम लिखने के लिए खुद के रीजनिंग और लॉजिक की बहुत ही आवश्यकता होती है, इसलिए आपको प्रोग्रामिंग लॉजिक (Programming logic) को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिये।
4. हमेशा सीखने का प्रयास करना चाहिए
सिर्फ प्रोग्रामिंग कोर्स (Programming course) करने से ही कोई अच्छा प्रोग्रामिंग इंजीनियर (Programming Engineer) नहीं बन जाता इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए हमेशा सीखने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आप प्रोग्रामिंग बुक्स के अलावा इंटरनेट का सहारा ले सकते है। नए नए और सबसे अलग प्रोग्राम बनाने का प्रयास करे। कुछ प्रोग्राम बनाने के बाद यदि आप खुद को एक अच्छा कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer programmer) समजते है तो ये गलत है, क्योंकि दुनिया में आपसे अच्छे भी कई प्रोग्रामर है। लाखो कंपनियां एक कंप्यूटर प्रोग्रामर को लाखो करोड़ो में ऐसे ही सैलरी नहीं देती है, उसके बनाये गए प्रोग्राम देखकर सैलरी देती है।
- लाखो करोड़ो में सैलरी चाहते है तो इसे पढ़े
- जूनियर इंजीनियर कैसे बने, जाने यहां
- बिना निवेश लाखो रुपये कमाने का फार्मूला
5. मास्टर डिग्री करे और अपने प्रोग्रामिंग नॉलेज को बढ़ाये
- MCA – Master of Computer Applications
- MCS – Master of Computer Science
यदि आप एक अच्छे और प्रोफेशनल कंप्यूटर प्रोग्रामर (Professional Computer Programmer) बनना चाहते है तो आपको कंप्यूटर में मास्टर डिग्री (Master degree) करना चाहिए। इसके लिए आप एमसीए (MCA) एमसीएस (MCS) कर सकते है। इन कोर्सेज के दौरान आपको मास्टर लेवल पर पढाया जाएगा। इससे आपका नॉलेज बढेगा, तर्कशक्ति बढ़ेगी, लॉजिक इम्प्रूव होगा, आप खुद में एक अच्छा इम्प्रूवमेंट देख पायेंगे।
Related Keyword : कंप्यूटर प्रोग्रामर कैसे बने (Computer Programmer Kaise Bane) कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने के लिए क्या करे, कैसे बनते है कंप्यूटर प्रोग्रामर इन हिंदी.
दोस्तों अगर “कंप्यूटर प्रोग्रामर कैसे बने” यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
sir mai bca kar raha hu mai computer programmer ban sakta hu na ?
हां आप कंप्यूटर प्रोग्रामर बन सकते है, बाद आपको bca की पढाई मन लगाकर करनी चाहिए..
कंप्यूटर प्रोग्रामर बनना चाहती हु, इसके लिए कितनी फीस लगेगी ?
आप कौनसा कोर्स करना चाहती यह इसपे निर्भर करता है, हर कोर्स की फीस अलग अलग होती है.
computer programmer banne ke liye education lena jaruri hai kya?
जी हां, एक अच्छा कंप्यूटर प्रोग्रामर बनना चाहते है तो ये जरुरी है.
sir mai math ma achi nhi hu jada week hu math ma soo mujhe computer aaplication and comupter science ki education krni chhiye h ya nhi
अगर कंप्यूटर में आपकी रूचि है तो कर सकती है. Maths इतनी भी हार्ड नहीं है. आप ट्यूशन लगाकर इसे Strong कर सकती है.
सर मुझे कंप्यूटर में बहुत दिलचस्पी है और मैं एक कला का छात्र हूं, क्या मैं बिना डिग्री प्राप्त किए प्रोग्रामिंग भाषा सीखकर एक अच्छा प्रोग्रामर बन सकता हूं?