इस योजना के तहत हर महीने 25-30 हजार रुपये कमाये, पढ़े पूरी जानकारी
यदि आप किसी नौकरी के तलाश में भटक रहे है तो यह आपके लिए एक शानदार मौक़ा है। आप भारत सरकार (Indian government) के इस योजना के तहत एक अच्छी इनकम पाप्त कर सकते है। आज हम बात कर रहे है, प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना (Jan aushadhi scheme) के बारे में। जनता को कम दाम में दवाइयां मुहैया करने के लिए एवं बेरोजगारों को रोजगार मिले इस उदेश्य से यह योजना सुरु की गई है।
कई लोग इस योजना से जुड़कर अच्छी इनकम कर रहे है, आप भी कर सकते है। इस काम के लिए सरकार आपकी मदद भी करेगी। आप अपने शहर या गावं में रहकर यह काम कर सकते है और हर महीने 25-30 हजार रुपयों की कमाई कर सकते है। चलिए आगे जानते है, आपको प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना (Jan aushadhi scheme) से जुड़ने के लिए एवं इससे हजारो रुपयों की कमाई करने के लिए क्या करना होगा, इसके बारे में।
- लाखो में सैलरी चाहिए तो यह जानकारी जरुर पढ़े
- फ्री में 5 लाख रुपये पाने के लिए..
- गूगल के इस ऑफ़र से पैसे कमाए
जनऔषधि सेंटर खोले और हर महीने 25-30 हजार रुपये की कमाई करे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में पहले से ही हजारो जनऔषधि केंद्र (Jan aushadhi center) चल रहे है, इससे हजारो लोगों को रोजगार मिला है और वो लोग अच्छी खासी इनकम कर रहे है। यदि आप भी इस योजना से जुड़कर जनऔषधि केंद्र खोलते है तो हर महीने 25-30 हजार रुपये की कमाई कर सकते है।
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत सरकारी दवाओं की दुकान खोलने के लिए पहले से ही 2.5 लाख रुपए की सहायता सरकार की ओर से की जा रही है और अब इसके लिए आवेदन करने की फीस और प्रोसेसिंग फीस भी माफ़ की गई है, कहने का मतलब आपका यह बिजनेस बिना निवेश के ही शुरू हो जाएगा और उससे आप हर महीने 25-30 हजार रुपये की कमाई कर सकेंगे।
यह मेडिकल शॉप अर्थात जनऔषधि केंद्र (Jan aushadhi center) खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 वर्गफुट जगह होनी जरुरी है। चलिए अब आगे जानते है, जनऔषधि सेंटर से कमाई कैसे होगी इस बारे में।
- बेटी के जन्म पर मिलेंगे 11 हजार रुपये
- SBI से 15 हजार रुपये महिना कमाये
- सरकार देगी 20,000 रुपये.. जाने कैसे
जनऔषधि केंद्र से ऐसे होगी कमाई (Earnings from Jan aushadhi center)
जब आप जनऔषधि केंद्र (Jan aushadhi center) खोलते है तब आपके केंद्र में सरकार की ओर से 650 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। उसके बाद आप जितनी भी दवाइयां सेल करते है उसपे आपको 20 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा महीने की सेल पे 10 प्रतिशत इंसेंटिव भी दिया जाता है, यह इंसेंटिव सीधे आपके बैंक अकाउंट में दिया जाता है, इसका मतलब आपको पूरा 30 प्रतिशत प्रॉफिट होता है। इस हिसाब से यदि आप 1 लाख की दवाई सेल करते है तो आप हर महीने 25-30 हजार रुपये की कमाई कर लेते है। चलिए अब आगे जानते है “कौन खोल सकता है जनऔषधि सेंटर” इस बारे में।
कौन खोल सकता है जनऔषधि केंद्र (Who Can Open Jan aushadhi center)
इस योजना के तहत जनऔषधि केंद्र (Jan aushadhi center) खोलने के लिए सरकार ने 3 कैटेगरी बनाई है। पहली कैटेगरी में बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर जनऔषधि केंद्र खोल सकेगा। दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप को जनऔषधि केंद्र खोलने का मौका मिलेगा और तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी ही जनऔषधि केंद्र खोल सकेगी। चलिए अब आगे जानते है, यह केंद्र खोलने के लिए कौन कौनसे दस्तावेज जरुरी है, इस बारे में।
- हर महीने 5 से 10 लाख रुपए कमाने मौका
- बिजनेस के लिए लोन दे रही ये योजना
- इमरजेंसी की हालात में लोन देंगे यह एप्प
जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to open Jan aushadhi Center)
यदि आप जनऔषधि केंद्र (Jan aushadhi center) खोलना चाहते है तो आपके पास रिटेल ड्रग सेल करने का लाइसेंस होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड एवं पैन कार्ड भी आवश्यक है। इसके अलावा यदि कोई संस्थान, एनजीओ, हॉस्पिटल, चैरिटेबल संस्था आवेदन करती है तो उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड और पंजीयन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
जनऔषधि केंद्र के लिए ऐसे आवेदन करे (How to apply for Jan aushadhi Center)
यदि आप जनऔषधि केंद्र (Jan aushadhi center) के लए आवेदन करना चाहते है तो आपको https://janaushadhi.gov.in/ इस वेबसाइट पे जाना है, इस वेबसाइट पर सभी जानकारी उपलब्ध है। यदि कुछ समज में ना आये तो 1800-180-8080 इस टोल फ्री नंबर पे कॉल करके आवेदन कैसे करना है या इस योजना के बारे में पूछताछ कर सकते है।
Related keyword : हर महीने हजारो रुपये कमाने का यह मौका न गवाए, इस सरकारी योजना के तहत आप हर महीने 25-30 हजार रुपये की कमाई कर सकते है, हर महीने 25-30 हजार कमाई का शानदार मौका।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
nice
Thanks monoj ji.. Keep coming to the website.