लोन ऑफिसर कैसे बने (Loan officer kaise bane) बैंक में लोन अधिकारी बनने के लिए क्या करे (How to become a loan officer) लोन ऑफिसर (ऋण अधिकारी) बनने की पूरी जानकारी।
लोन ऑफिसर कैसे बने, बैंक में Loan officer बनने के लिए क्या करे, जाने यहां
सरकारी नौकरी कौन प्राप्त करना नहीं चाहेगा अगर वो नौकरी बैंक में मिल जाए तो चार चाँद लग जाते है। आज हम ऐसी ही एक बैंक जॉब (Bank job) के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. लोन ऑफिसर कैसे बने (Loan officer kaise bane) लोन अधिकारी बनने के लिए क्या करे, पूरी जानकारी।
दोस्तों आप जैसे कहीं स्टूडेंट्स इस तरह की जानकारी इन्टरनेट पर खोजते रहते है, इसी नतीजे को देखते हुए यह आर्टिकल लिखा जा रहा है। यदि आप भी बैंक में लोन ऑफिसर कैसे बनते है, इस बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही जगह पर आये है, यहां आपको इससे सबंधित सभी आवश्यक जानकारी से परिचित किया जाएगा।
- Read : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने
- Read : आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने
- Read : सिविल इंजीनियर कैसे बने
लोन ऑफिसर्स के कार्य (Work of loan officer)
वर्तमान समय में किसी को भी यह बताने की जरुरत नहीं की बैंक में एक लोन ऑफिसर (Bank loan officer) के कार्य कौनसे होते है, क्योंकि आजकल सभी स्मार्ट हो गए है, सभी जानते है की बैंक में लोन ऑफिसर के क्या क्या कार्य होते है, इसके बारे में। चलिए फिर भी हम इसके बारे में शॉर्ट में जान लेते है।
लोन ऑफिसर्स बैंकों में लोन सबंधी कार्य करते है, जैसे.. ग्राहकों को होम लोन, मॉर्गेज और पर्सनल लोन, बिजनेस लोन एजुकेशन लोन, वाहन लोन, गोल्ड लोन, आदि कई तरह के लोन दिलवाने में मदद करना, लोन सबंधी सभी आवशयक दस्तावेजो की जानकारी देना, किसे लोन मिल सकता है, कितना लोन मिल सकता है, इस बारे में जानकारी देना, लोन से जुड़े विभिन्न जरूरतों और शर्तों से परिचित कराना, आदि कई कार्य लोन ऑफिसर बैंक में करता है।
लोन ऑफिसर जॉब के लिए शैक्षणिक पात्रता (Educational Eligibility for Loan Officer Jobs)
लोन ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुशन पास होना चाहिए, उसके बाद उम्मीदवार को बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स (Banking and finance course) करने की आवश्यकता है। भारत में यह कोर्स करने के लिए कई यूनिवर्सिटी है, आप वहां से यह कोर्स कर सकते है, यह कोर्स करने के बाद आप बैंक एवं अन्य जगहों पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बता दे की.. वर्तमान समय में लोन ऑफिसर की डिमांड बहुत ही बढ़ गई है, हर महीने में कहीं ना कई इसके लिए भर्तियां निकलती ही रहती है, आप खुद गूगल सर्च में Loan officer job requirements लिख कर सर्च करके देख सकते है।
फाइनेंस कोर्स करने के बाद आप सरकारी, गैर सरकारी बैंकों में, ग्रामीण बैंकों में, अंतरराष्ट्रीय बैंकों में, वित्तीय संस्थाओ में, मॉर्गेज कंपनियों में एवं फाइनेंस कंपनियों में लोन ऑफिसर्स जॉब (Loan officer jobs) के लिए आवेदन कर सकते है।
- Read : बैंक में मैनेजर कैसे बने, जाने यहां
- Read : पायलट कैसे बने.. जाने यहां
- Read : एयरफोर्स ऑफिसर कैसे बने
लोन ऑफिसर वेतन (Loan Officer Salary)
लोन ऑफिसर इस पद पर मौजूद उम्मीदवार को उसके जॉब के अनुसार बैंकों में एवं अन्य जगहों पर ठीक ठाक सैलरी मिल जाती है। जानकारी के अनुसार एक लोन ऑफिसर की न्यूनतम सैलरी 20 से 30 हजार रुपये होती है, जैसे जैसे इनकी सर्विस और अनुभव बढ़ते जाता है वैसे वैसे इनकी सैलरी भी बढती जाती है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Avjit Rathore says
Loan officer बनना है क्या करू ?
Tricks King says
पूरा आर्टिकल पढ़िए आप खुद समज जायेंगे..
Rupesh Raut says
Finance company start karna hai kaise karu aur kitna rupaye lagte hai kya aao iski puri jankari de sakte ho..
Tricks King says
जी जल्द इसके बारे में आर्टिकल प्रकाशित करेंगे.
Arzoo says
Loan officer banne k liye college time mai kaun kaun se course krne chaiye jisse aage easy ho job milna
Tricks King says
लोन ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद Banking and finance course करना होगा.
Mahesh says
Home loan me legal documents ko kese very fy kre
Tricks King says
आप बैंक जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Shubham shivankar says
Class one afficer more information
Tricks King says
क्लास वन ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
Pallavi rana says
MAi apna DSA office bnana chahti hu . To Mai vo kese krugi abhi to Mai loan dipatment me job kerti hu .
Tricks King says
यदि आपको DSA से संबंधित पुरी जानकारी है तो आप dsa registration कर अपना ऑफिस शुरू कर सकते है, कई बैंक इसकी सुविधा देते है.
Sheikh shakeel says
बैंक में लोन काउंसलर बनने के लिए कोनसा एग्जाम देना पड़ता है
Tricks King says
The exam is according to every different banks.
Himanshi dixit says
Agar hamne school time mai commerce na padi ho to loan officer banne ke liye kya kre
Tricks King says
जरुरी नहीं है Commerce, BA या BSC के बाद भी Banking and finance course कर सकते है.