घर बैठे करें ये काम सरकार देगी 20 हजार रुपये, बीस हजार रुपये कमाना चाहते है तो करे ये काम, सरकार की तरफ से 20 हजार पाने के लिए करे ये काम।
घर बैठे करें ये काम सरकार देगी 20 हजार रुपये, बीस हजार रुपये कमाना चाहते है तो करे ये काम, सरकार की तरफ से 20 हजार पाने के लिए करे ये काम।
भला करोगे तो भला होगा.. ये कहावत हमने कई बार सही साबित होते देखा है। हम आज आपको एक ऐसे ही जानकारी से अवगत कराने वाले है। जिसके तहत आप 20 हजार रुपये प्राप्त कर सकते है और यह पैसा आपको सरकार देगी। अब आप यह सोच रहे होंगे की आपको क्या करना है 20 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए, कैसे प्राप्त कर सकते है 20 हजार रुपये.. इस जानकारी के लिए यह आर्टिकल अंतः तक जरुर पढ़े।
घर बैठे करें ये काम सरकार देगी 20 हजार रुपये
सरकार ने परंपरागत कृषि विकास योजना की शुरुआत की है, इस योजना के अंतर्गत गरीब किसानो को सहयोग देने का काम किया जाता है। सरकार इस योजना को लेकर किसानो को जागरूक करना चाहती है। यह काम अगर आप करते है तो सरकार आपको 20 हजार रुपये देंगी।
यह भी पढ़े : |
क्या काम करना है, यह काम करने के लिए कहां जाना है ?
- शॉर्ट फिल्म: सिर्फ दो मिनट की Short film बनाना है !
- पोस्टर मेकिंग : पोस्टर बनाना है !
- फोटोग्राफी : फोटो खीचने है !
यह काम करने के लिए आपको किसी दुसरे गावं नहीं जाना है, बल्कि यह काम आप अपने गावं में ही, अपने घर पर बैठकर भी कर सकते है। इसी काम के लिए सरकार आपको 20 हजार रुपये देंगी।
शॉर्ट फिल्म, पोस्टर मेकिंग और फोटोग्राफी कैसे करनी है, क्या है शर्त ?
शॉर्ट फिल्म बनाये:
- योजना को लेकर किसानो को जागरूक करने लिए सिर्फ दो मिनट की Short film बनाना है, फिल्म में मिशन के उद्देश्य को जाहिर करना बेहद जरुरी है। विडियो हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में बना सकते है। विडियो बनाने के बाद उस Video को Youtube.Com पर Upload करना है लेकिन आपको ये ध्यान रखना है की वह Public करने की बजाय ‘Unlisted’ रखना होगा।
- इस काम के लिए 2 लोगों को पुरस्कार दिए जायेंगे। पहला पुरस्कार 20 हजार रुपये का होगा और दूसरा 10 हजार रुपये का दिया जाएगा।
पोस्टर बनाए :
- योजना को लेकर किसानो को जागरूक करने लिए बढ़िया पोस्टर बनाने है, Poster में मिशन के उद्देश्य को जाहिर करना बेहद जरुरी है। यह पोस्टर आप Hindi एवं English दोनों भाषा में बना सकते है।
- इस काम के लिए भी 2 लोगों को पुरस्कार दिए जायेंगे। पहला पुरस्कार 20 हजार रुपये का होगा और दूसरा 10 हजार रुपये का दिया जाएगा।
फोटोग्राफी करे :
- योजना को लेकर किसानो को जागरूक करने लिए बढ़िया Photo खींचने है, फोटो में मिशन के उद्देश्य को जाहिर करना बेहद जरुरी है। Photo खीचकर MyGov.in पर जाकर अपलोड करना है।
- इस काम के लिए भी 2 लोगों को पुरस्कार दिए जायेंगे। पहला पुरस्कार 20 हजार रुपये का होगा और दूसरा 10 हजार रुपये का दिया जाएगा।
यह काम करने के लिए एवं इस आयोजन में हिस्सा लेने लिए अंतिम तारीख 5 अप्रैल रखी गई है। लेकिन इस आयोजन में भाग लेने से पहले इनसे जुड़े नियम व शर्तें जरूर पढ़ लें। इस आयोजन के अधिक जानकारी के लिए एवं इसके नियम व शर्तों की जानकारी के लिए https://www.mygov.in/home/123421/do/ इस लिंक पर विजिट करे।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
paisa kamane uddesya
आर्टिकल पढ़िए.. आप खुद समज जायेंगे.
आर्टिकल पढ़िए.. आप खुद समज जायेंगे.
Lakh rupay Kaise kamaye
आप इस पैसे वेबसाइट के “पैसे कमाए” Categories में जाए और और प्रकाशित लेख पढ़े.
I am jitendra Kumar chaubey
Mujhe job chahiye ghar baithe kaise kare
आप ये पढ़े – इन्टरनेट में करियर कैसे बनाये