आज हम इस आर्टिकल Money making tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. गलतियां निकाले और लाखो रुपये कमाए, Remove Mistakes and Earn Millions ! गलतियां ढूढे और घर बैठे लाखो रुपये कमाए, कमियां निकाले और पैसे कमाए।
कुछ लोगों को दूसरों की गलतियां निकालने का बड़ा शौक होता है, लोगों की गलतियां निकलना और उन्हें सबके सामने जलील करना ऐसा वो कई बार करते है। लेकिन उन्हें ऐसा करने से कुछ नहीं मिलता है, उलटा उसका का नुकसान हो सकता है। लेकिन अब आपको गलतियां निकालने के लाखो रुपये मिलेंगे। अब आप सोच रहे होंगे की किसकी गलतियां निकालने के आपको लाखो रुपये मिल सकते है। इसकी पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल अन्तः तक जरुर पढ़े।
घर बैठे लाखो रुपये कमाने का अवसर (Lakho Rupees Kamaye Ghar Baithe)
अगर आप Mobile computer user है तो आप घर बैठे लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। आप सभी जानते होंगे Internet world में Google दुनिया की सबसे बड़ी Company है। इसका Business पूरी दुनियाभर में अलग अलग प्रकार से फैला हुवा है। Google खुद भी कमाता है और दूसरों को भी कमाने का मौक़ा देता है। आज के समय में हर Mobile computer user गूगल से किसी ना किसी प्रकार से जुडा हुवा है।
गूगल कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट्स का रिव्यू करती रहती है, वो चाहती है की उसके किसी भी प्रोडक्ट में किसी भी तरह की कोई कमी ना हो। Product user के लिए Perfect हो, अगर कुछ कमी नजर आई तो वो उसे Perfect बनाने की पूरी कोशिस करती है, ताकि आगे चलके यूजर या कंपनी को किसी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े।
गूगल अच्छी तरह से जानता है, यह Competition का जमाना है, अगर यूजर को Product Performance अच्छा नहीं लगा तो प्रोडक्ट बिकेगा नहीं। इसलिए Google company अपने सभी Products का रिव्यू करती रहती है की लोगों की Product के बारे में क्या राय है, इस काम में कंपनी की टेक टीम लगातार जुटी ही रहती है।
अपने Product के कमियों को पूरा करने के लिए Google ने सबके लिए खुला ऑफर रखा है, इस ऑफर के जरिये आप घर बैठे लाखो रूपये की कमाई कर सकते है। आप चाहे Google के कर्मचारी हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप Google के किसी भी Product में कुछ भी कमिया ढूँढके निकालते हो तो आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है।
इस कमाई का लेवल 100 डॉलर से लेकर 2 लाख डॉलर तक है, अर्थात हजारों से लेकर करोड़ों रुपए तक आप कमा सकते है। अभी कुछ ही दिन पहले सैन फ्रैंसिस्को के एक स्कूल के लड़के ने Google को एक छोटी सी Problem के बारे में बताया उसके बाद Google ने उस Problem ठीक कर लिया और उस लड़के को इस कमी को बताने के लिए उसे 10 हजार Dollar अर्थात करीब 6.5 लाख रुपए दिए गए।
इस तरह आप भी Google के Product में कमी निकालके लाखो करोड़ो रूपये कमा सकते हो। इस काम के लिए गूगलने यह खुला ऑफर रखा है, जिसमे 4 Programs बनाये गए है उस प्रोग्राम के तहत आप Google के Product में से कमिया ढूँढ सकते है।
- गूगल वलनरेबिलिटी प्रोग्राम – Google Vulnerability Reward Program
- पैच रिवार्ड प्रोग्राम – Patch Reward Program
- क्रोम रिवार्ड प्रोग्राम – Chrome Reward Program
- एनड्राॅइड सिक्युरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम – Android Security Rewards Program
हर Program के लिए अलग अलग Rewards रखा गया है, इसके लिए चार Category है जैसे.. क्रिटिकल, हाई, मॉडरेट और लो। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की किस Category कितना Rewards मिलेगा.. यह तो इस पर डिपेंड करता है कि आपने किस तरह की कमी ढूंढ निकाली है।
सैन फ्रैंसिस्को के उस बच्चे ने सिर्फ छोटी सी ही कमी निकाली थी और उसके पास उस कमी को पूरा करने का कोई तरिका भी नहीं था फिर भी उसे 10 हजार Dollar दिए गए। आप जो कमी निकालते है उस कमी को पूरा करने का कोई तरिका आपके पास है तो आपको उससे अधिक रुपये मिल सकते है।
https://www.google.com/about/appsecurity/programs-home
इस Website पर जाए आपको निचे 5 Schemes दिखेंगे, उस पर क्लिक करके आप देख सकते है की कौन कौनसे Product या Services है जिसमे से आप कमिया ढूँढकर निकाल सकते है साथ ही आप वहां पर देख सकते है की, आपको किस Scheme पे कितना Rewards मिल सकता है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Vinay Rawat says
Good work
Tricks King says
थैंक्स विनय जी..
Tricks King says
Thanks Bhai..
rahul says
sir ye problem google ko kese or kha bhejni he matalab ki kis site par bhejni he
Tricks King says
गूगल से साइट पे ही भेजनी है.. क्या आपने गलती निकाली है, यदि हां तो किस प्रोग्राम के तहत गलती निकाली है, किसमें गलती निकाली है. यह बताये हम आपकी इसमें पूरी मदद कर सकते है.
Rukhsar Parveen says
Sir m web sight pr to gyi wo to puri ebglish jb hame english bolni hi nhi aati to to hum ye kaise krenge..
Tricks King says
Rukhsar जी, आपको इसे समझने के लिए “हिंदी टू इंग्लिश गूगल ट्रांसलेट” की मदद लेनी चाहिए.
Krishna chandravanshi says
Hello sir i am krishna chandravanshi ,sir mujhe 2 se 3 lakh ki jarurat he or mene 12+d.el.ed kiya hua he mujhe koi job bhi nahi mil rahi he to kya ap meri help karoge please sir my contect no 7223958197 please Thank you
Tricks King says
माफ़ कीजिये..
Rameshwar Joshi says
गुगल को you tube अंदर जो 30सेकेद का विडीओ होत है. Tik tok मे history नही थी.पर you tube history को पडता है. ऊसको ब्लू तिक होनी चाहिए जैसे आप ऊसको दबा ते हो वैसै वो आपकै history मे पडेगा वरना वो नही पडेगा.
Gautam Shukla says
yah mistake na se bhai sa.
Prakash says
Kaise pta kare ki google me ye chij ki kami hai karke aur kha bheje kami ko
Manoj Rawat says
Kamiya khojna sabke bas ki bat nahi hai.