आज इस लेख मे हम जानेंगे की Android Mobile से पैसा कैसे कमाये ?… Android Mobile पर कौन-कौनसे Android Apps के द्वारे पैसा कमाया जा सकता है ?… इन सभी सवालों के जवाब तथा इसी विषय पर इस लेख में उल्लेख होगा।Android Mobile के ज़माने में हर कोई Android Apps से अवगत है। एव Android Mobile उपयोगकर्ताओं की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है। कुछ दिनों बाद हर किसी के पास Android Mobile दिखाई देगा। Android Mobile में दिनों दिन नए नए फ्री सुविधाएं शामिल किये जाते है। जिससे मोबाइल यूजर्स Android Mobile की तरफ आकर्षित हो रहे है।
ज्यादातर युवाओं में Android Mobile के प्रति ज्यादा दिलचस्पी दिखाई दे रही है। व्हाट्सएप्प एव फेसबुक मैसेन्जर जैसे कई एंड्राइड एप्प्स Android Mobile पर चलाये जाते है। Android Mobile पर गूगल प्ले स्टोर के सभी एप्प्स सपोर्ट करते है। इसीलिए हर कोई Android Mobile का ही उपयोग करना चाहता है।
Android Mobile से ज्यादा पैसा कमाने के लिए हमें व्हाट्सएप्प तथा फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा Contact जमा करने होंगे। हमारे संपर्क में Android Mobile युजर्स जितने ज्यादा होंगे उतना ही पैसा कमाने में हमें आसानी होगी।
Android Mobile से पैसा कैसे कमाया जाता है ?
Android Mobile से पैसा कमाने के कई तरीके है लेकिन सबसे ज्यादा पैसा Refer and Earn प्रोग्राम द्वारा ही कमाया जाता है। आजकल बहुत सी कंपनिया, ऐप्स… Refer and Earn प्रोग्राम चला रही है जिनमे हम शामिल होकर हम भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Refer and Earn क्या होता है ?
इसका मतलब यह है की जब हम किसी सिस्टम से जुड़ते है या किसी एप्प्स पर अपना अकाउंट बनाते है उसी एप्प्स पर किसी को आमन्त्रित करते है मतलब अपने द्वारे किसी को उस सिस्टम में जोड़ते है उससे हमें कुछ पैसा मिलता है इसे ही Refer and Earn कहते है।
आजकल सभी Earning apps पर Invite Friends का विकल्प होता है इसी विकल्प के द्वारे हम किसी को Invite करते है, यही तो है Refer and Earn प्रोग्राम।
ANDROID MOBILE से पैसा कमाने के लिए निचे दिए गए लिक पर विजिट करे।
इन लिंक्स पर विजिट करके हम जान सकते है की किस एप्प्स से कितनी कमाई की जा सकती है। बहुत लोग इन एप्प्स के द्वारे अच्छा पैसा कमा चुके है। अब हमारी बारी है पैसा कमाने की, चलिए सुरुवात करते आज से ही।
यह लेख अगर पसंद आये तो इस लेख को अपने मित्रो में शेअर करना ना भूले। और अगर इस लेख के बारे किसी का कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ करते है।
Nakum parag ramjibhai says
Hi please job me
Tricks King says
आप किस तरह का जॉब कर सकते है. क्या आप आर्टिकल writing कर सकते है.