बिना डिग्री के भी लाखो में मिलेगी सैलरी, बिना डिग्री के मिल सकती हैं ऐसी नौकरियां, जिनमें सैलरी 10 लाख रुपये तक, बिना डिग्री कोर्स किये लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरियां।
बिना डिग्री कोर्स के भी लाखो में मिलेगी सैलरी, पढ़े पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों, मै हु रोसन ! आज मै आपको इस आर्टिकल में एक उपयोगी जानकारी से परिचित कराने वाला हु। आज मै इस आर्टिकल में जो जानकारी देने वाला हु, उस जानकारी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। उम्मीद करता हु यह जानकारी आप लोगों को पसंद आएगी।
दोस्तों, बिना डिग्री कोर्स (Non degree course) किये लाखो रुपये की सैलरी देनेवाली ऐसी कौनसी नौकरियां हो सकती है, ऐसा आप भी सोच रहे होंगे। जाहिर सी बात है, हर कोई सोचेगा। अगर आप किसी को इस तरह का सवाल पूछते है तो वह आपको बेवकूफ समझेगा या फिर बोलेगा, बेटा पहले अच्छा एजुकेशन (Well education) करले उसके बाद ऐसी नौकरियों के सपने देखना। मै ऐसा इसलिए बता रहा हु क्योंकि यह सवाल मैंने अपने एक अंकल से किया था। मेरे अंकल एक सरकारी कर्मचारी है।
मैंने अंकल से कहां.. अच्छा एजुकेशन (Well education) करने के बाद लाखो रुपये देने वाली मिल जाती है, उन्होंने कहां.. हां मिल जाती है। मैंने कहां.. आप तो काफी पढ़े लिखे हो, आपको तो सिर्फ 40 हजार रुपये हर महीने में सैलरी मिलती है। अंकल गुस्सा हो गए और बोले.. अबे, तुझे तो सब पता है, फिर मेरे को क्यों पूछ रहा है? ऐसा बोलकर वे वहां से चले गए।
दोस्तों, अंकल की बाते सच थी, मैंने उन्हें बेवजह गुस्सा दिला दिया। अच्छा एजुकेशन (Well education) करने के बाद हमें लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी मिल सकती है। लेकिन क्या अच्छा एजुकेशन करने के बाद हमें लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी आसानी से मिल जाती है जी नहीं.. वर्तमान समय में कोई भी नौकरी इतने आसानी कहां मिलती है, ऐसे में आपको लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है, ऐसा सोचिये भी मत। ऐसी नौकरी पाने के लिए आपको एक अच्छे एजुकेशन के साथ कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
अभी कुछ दिनों पहले बिहार की रहने वाली मधुमिता शर्मा को एक करोड़ आठ लाख रुपए के सालाना पैकेज पर गूगल कंपनी में टेक्निकल सॉल्यूशन इंजीनियर (Technical solution engineer) पोस्ट पर नौकरी मिली है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी कई कंपनियां लाखो करोड़ो में सैलरी प्रदान करते है। इन कंपनियों में नौकरी पाना आसान काम नहीं है, इनमे नौकरी पाने के लिए आपको एक अच्छे एजुकेशन (Well education) के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
यदि अच्छा एजुकेशन करने बाद भी हमें आसानी से अच्छी नौकरी नहीं मिलती है तो बिना डिग्री कोर्स (Non degree course) किये हमें लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी कैसे मिल सकती है और कौनसी नौकरी मिल सकती है। इस पॉइंट पर मैंने थोडा रिसर्च किया, तब पता चला की, हां मिल सकती है। कुछ ऐसे सेक्टर्स है जहां हमें बिना डिग्री कोर्स के भी ऐसी नौकरियां मिल सकती है और उनसे हमें लाखो की सैलरी प्राप्त हो सकती है।
मुझे लगता है, आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है, रिसर्च करते समय मुझे भी यकीन नहीं हो रहा था। लेकिन रिसर्च के अंत: तक मुझे पूरा यकीन हो गया की, “बिना डिग्री कोर्स किये लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरियां मिल सकती है। आगे पढ़े “बिना डिग्री के हासिल की जा सकती हैं ऐसी 5 नौकरियां, जिनमें हर महीने 1 लाख से 10 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी” इस बारे में।
यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको पूरी तरह यकीन हो जाएगा की “बिना डिग्री के भी लाखो में सैलरी पास सकते है, बिना डिग्री कोर्स किये भी लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरियां हासिल की जा सकती हैं। लेकीन ऐसी नौकरियां पाना आसान काम नहीं है। आपमें इसके लिए काबिलियत होना जरुरी है, साथ ही आपको ऐसी नौकरियां हासिल करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
- SBI से 15 हजार रुपये महिना कमाये
- सरकार देगी 20,000 रुपये.. जाने कैसे
- बेटी के जन्म पर मिलेंगे 11 हजार रुपये
- फ्री में 5 लाख रुपये पाने के लिए
- गूगल के इस ऑफ़र से पैसे कमाए
जिस प्रकार आपको अच्छा एजुकेशन (Well education) करने के बाद भी अच्छी नौकरी पाने के लिए अर्थात लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है उसी तरह आपको यह नौकरियां हासिल करने में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Dhananjay Rajput says
Bahut achchi prastuti. सुदर लिहिले आपण. आवडलं तुमचे लिखाण. असेच लिहा. खुप चांगली माहिती देता हो तुम्ही. Good article.
Tricks King says
Thanks u Dhananjay ji.. Keep coming to the website.
Tricks King says
Thanks Aarav जी..