क्लास वन ऑफिसर कैसे बने, कैसे बनते है, बनने के लिए क्या करे (Class one officer kaise bane in hindi) क्लास वन ऑफिसर/अधिकारी बनने के बारे में पूरी जानकारी, हिंदी में।
क्लास वन ऑफिसर कैसे बने, बनने के लिए क्या करे (How to become Class one officer in Hindi)
क्लास वन ऑफिसर (Class one officer) कैसे बनते है, क्लास वन ऑफिसर/अधिकारी बनने के लिए क्या करे, यदि आप इस बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही जगह पर आये है, इस आर्टिकल में हम इसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी शेयर करने जा रहे है।
पिछले आर्टिकल में हमने “लोन ऑफिसर (Loan officer) कैसे बने” इस बारे में जानकारी शेयर की थी, यदि आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप यहां क्लिक करके लोन ऑफिसर कैसे बनते है, इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। चलिए अब इस आर्टिकल के मुख्य टॉपिक अर्थात क्लास वन ऑफिसर (Class one officer) कैसे बने, कैसे बनते है एवं इससे सबंधित कुछ आवश्यक जानकारी के बारे में जानते है।
क्लास वन ऑफिसर/अधिकारी (Class one officer) यह एक हाई लेवल का अधिकारी होता है। कई अभिभावक अपने बच्चों को इस लेवल के पोस्ट पर देखना चाहते है, कई स्टूडेंट्स भी इसके लिए कड़ी मेहनत करते है, इसके लिए अर्थात क्लास वन ऑफिसर/अधिकारी बनने के लिए तैयारी भी करते है।
दोस्तों, परफेक्ट तैयारी करने के लिए सही गाइडेंस की आवश्यकता होती है, हम जिस पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे है, उसके बारे में हमें सभी आवश्यक जानकारी का ज्ञान होना चाहिए। जैसे..पोस्ट के लिए आवश्यक आयुसीमा, आवश्यक एजुकेशन, आवश्यक शारीरिक पात्रता तथा एग्जाम की जानकारी आदि। चलिए आगे.. क्लास वन ऑफिसर कैसे बने (How to become Class one officer in Hindi) क्लास वन ऑफिसर बनने के लिए क्या करे एवं इस पोस्ट से सबंधित सभी आवश्यक योग्यताओं के बारे में विस्तार से जानते है।
- Read : सीआईडी ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- Read : आईएएस ऑफिसर कैसे बने
- Read : आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने
- Read : आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
क्लास वन ऑफिसर/अधिकारी बनने के बारे में पूरी जानकारी (Class one officer kaise bane in Hindi)
दोस्तों, सबसे पहले आप यह डिसाइड करे की आप किस क्षेत्र में क्लास वन ऑफिसर बनना चाहते है, अगर आप “रेलवे में क्लास वन ऑफिसर” बनना चाहते है तो इसके लिए इस वेबसाइट पर पहले से ही एक आर्टिकल लिखा हुवा है, यदि आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप वो आर्टिकल यहां क्लिक करके पढ़ सकते है।
दोस्तों, जानकारी के लिए आपको बता दे की अधिकतर क्षेत्रो में क्लास वन ऑफिसर (Class one officer) बनने के लिए यु.पी.एस.सी अर्थात संघ लोक सेवा आयोग ही परीक्षा आयोजित करता है, इसलिए आपको UPSC की तैयारी करनी चाहिए। यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा में से एक है, इस परीक्षा के द्वारे अलग अलग क्षेत्रो में क्लास वन ऑफिसर्स चुने जाते है। चलिए आगे जानते है, इस परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में।
- बैंक में आईटी ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- बैंक मेनेजर कैसे बने, जाने यहां
- बैंक में कैशियर कैसे बने, जाने यहां
- बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बने
युपीएससी परीक्षा के लिए आयु सीमा (Age limit for UPSC exam)
जो उम्मीदवार UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एससी/एसटी ओबीसी के उम्मीदवारों को कुछ वर्षो की छुट दी गई है।
युपीएससी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility for UPSC Examination)
जो उम्मीदवार UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है वो उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से किसी भी विषय में कम से कम स्नातक पास होना चाहिए, उम्मीदवार ग्रेजुशन के लास्ट इयर में अर्थात फाइनल इयर में आवेदन कर सकता है।
- Read : आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- Read : आइएएस ऑफिसर कैसे बने
- Read : आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- Read : आरएएस ऑफिसर कैसे बने
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के बारे में (About the UPSC Civil Services Examination)
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा तीन भागो में विभाजित की गई है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते है, दोनों पेपर में ही ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते है। यह परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते है, यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए अधिकतर उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए कोचिंग का सहारा लेते है साथ ही सेल्फ स्टडी पर भी फोकस करते है। जब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास हो जाते है उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू 45 मिनट की होती है, इसमें उम्मीदवारों से पुलिस जॉब से सबधित, जनरल नॉलेज से सबंधित सवाल पूछे जाते है, इसमें उम्मीदवारों को बहुत ही सोच समजकर सवालो के जवाब देने होते है।
यदि आप UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो यहाँ क्लिक करे या निचे दी गई लिंक चेक करे।
जब उम्मीदवार UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास हो जाते है तब उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाती है।
किसी भी विषय में करे सवाल जवाब
दोस्तों यदि “Class one officer kaise bane in Hindi” इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Thanks For sharing this article
Keep visiting.. Manoj जी.
sir mai ias officer banana chahta hu. iske liye graduation jaruri hai kya ?
हां ग्रेजुशन जरुरी है..